Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018 FINAL: वॉट्सन ने जड़ा शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स बने चैंपियन

IPL 2018 FINAL: वॉट्सन ने जड़ा शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स बने चैंपियन

लीग स्टेज में हैदराबाद ने पहला स्थान हासिल किया था और चेन्नई दूसरे स्थान पर रही थी.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
IPL फाइनल में चेन्नई और हैदराबाद आमने-सामने
i
IPL फाइनल में चेन्नई और हैदराबाद आमने-सामने
(फोटो: IPL)

advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियन!

फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है और खिताब पर कब्जा जमाया. शेन वॉट्सन के शतक की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद से मिले 179 रनों के लक्ष्य को 9 गेंद रहते पा लिया है और रिकॉर्ड तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

शेन वॉट्सन ने 57 गेंद में नाबाद 117 रन बनाए. उनके अलावा सुरेश रैना ने भी जानदार पारी खेली और 24 गेंद में 32 रन बनाए. रैना और वॉट्सन के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े. 

इससे पहले चेन्नई ने धोनी की ही कप्तानी में साल 2010 और 2011 में आईपीएल खिताब जीता था. अब ये उनके लिए तीसरी ट्रॉफी है. चेन्नई ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. मुंबई ने भी तीन बार ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है.

शेन वॉट्सन ने ठोका शतक

इस ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने सिर्फ 51 गेंदों में अपनी दूसरी आईपीएल सेंचुरी पूरी कर ली है और चेन्नई को आईपीएल 2018 की चैंपियन बनने के करीब ला दिया है.

चेन्नई का स्कोर- 17 ओवर में 166/2, लक्ष्य- 179

24 गेंद में चाहिए 25 रन

चेन्नई का स्कोर- 16 ओवर में 154/2, लक्ष्य- 179

राशिद ने दिया सिर्फ 1 रन

पारी के 15वें ओवर में राशिद खान ने 5 डॉट गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर ही रायडू सिंगल ले पाए.

चेन्नई का स्कोर- 15 ओवर में 146/2, लक्ष्य- 179

36 गेंद में चाहिए 34 रन

शेन वॉट्सन किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं. रैना के आउट होने के बाद भी उन्होंने उसी ओवर में एक चौका और छक्का मार दिया है. चेन्नई आसानी से खिताबी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

चेन्नई का स्कोर- 14 ओवर में 145/2, लक्ष्य- 179

सुरेश रैना आउट

वॉट्सन की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच हैदराबाद को दूसरी सफलता मिल गई है. सुरेश रैना ब्रैथवेट की गेंद पर कीपर के हाथों लपके गए. रैना ने 24 गेंद में 32 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए वॉट्सन संग मिलकर 117 रन जोड़े. क्या सनराइजर्स हैदराबाद यहां से मैच में वापसी कर सकते हैं?

चेन्नई का स्कोर- 13.3 ओवर में 133/2, लक्ष्य- 179

वॉट्सन ने धो डाला

पारी के 13वें ओवर में शेन वॉट्सन ने संदीप शर्मा को लगातार तीन छक्के मारे और मैच पूरी तरह से अब चेन्नई की गिरफ्त में है. इसके अलावा इस ओवर में दो चौके भी लगे और 6 गेंद में चेन्नई ने 27 रन लूट लिए. संदीप शर्मा का चेहरा बुरी तरह उतर गया है और हैदराबाद के फैंस हैरान, परेशान बैठे हैं.

चेन्नई का स्कोर- 13 ओवर में 131/1, लक्ष्य- 179

शाकिब के ओवर में आए 15 रन

वॉट्सन और रैना ने एक-एक छक्का मारा और 11वें ओवर से 15 रन खींच लिए. हैदराबाद अब यहां दबाव में नजर आ रहे हैं.

चेन्नई का स्कोर- 11 ओवर में 95/1, लक्ष्य- 179

चेन्नई की आधी पारी खत्म

चेन्नई का स्कोर- 10 ओवर में 80/1, लक्ष्य- 179

रैना-वॉट्सन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक 30 गेंद में 56 रनों की साझेदारी कर ली है.

चेन्नई का स्कोर- 9 ओवर में 72/1, लक्ष्य- 179

50 पार चेन्नई

पिछले दो ओवरों में चेन्नई ने 31 रन ठोक दिए हैं और अपने रनरेट को खूब ऊपर कर लिया है. वॉट्सन की भी आंखें जम चुकी हैं तो वहीं रैना भी हाथ खोल रहे हैं. हैदराबाद के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं.

चेन्नई का स्कोर- 7 ओवर में 51/1, लक्ष्य- 179

पावरप्ले खत्म

शेन वॉट्सन आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं सुरेश रैना का बल्ला अभी तक खामोश ही है.

चेन्नई का स्कोर- 6 ओवर में 35/1, लक्ष्य- 179

फाफ डुप्लेसी आउट

संदीप शर्मा ने चेन्नई को पहला झटका दे दिया है, क्वालीफायर-1 के हीरो फाफ डुप्लेसी को संदीप ने कैच एंड बोल्ड कर दिया. डुप्लेसी ने 11 गेंद में 10 रन बनाए.

चेन्नई का स्कोर- 4 ओवर में 16/1, लक्ष्य- 179

हैदराबाद की टाइट गेंदबाजी

अगले दो ओवर में भी संदीप शर्मा और भुवनेश्वर ने 5-5 रन दिए हैं. हैदराबाद के गेंदबाज यहां चेन्नई के बल्लेबाजों की परीक्षा ले रहे हैं.

चेन्नई का स्कोर- 3 ओवर में 10/0, लक्ष्य- 179

भुवनेश्वर ने फेंका मेडेन ओवर

नई गेंद से भुवी ने कमाल की गेंदबाजी की है. पहले ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया और वॉट्सन को कई बार परेशान किया.

चेन्नई का स्कोर- 1 ओवर में 0/0, लक्ष्य- 179

चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

सुपरकिंग्स के लिए फाफ डुप्लेसी और शेन वॉट्सन ओपनिंग पर उतरे हैं. सामने लक्ष्य है 179 रनों का. नई गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है.

हैदराबाद की पारी खत्म, स्कोर- 178/6

IPL 2018 का खिताब जीतने के लिए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आखिरी के दो ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और सिर्फ 18 रन ही दिए. आखिरी 12 में से 6 गेंद डॉट रही यानी उनपर एक भी रन नहीं बना.

यूसुफ पठान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन(47), शिखर धवन(26), शाकिब अल हसन(23) और कार्लोस ब्रैथवेट(21) ने भी अपना योगदान दिया. चेन्नई की ओर से आखिर में शार्दूल ठाकुर और लुंगी एंगिडी ने अच्छी गेंदबाजी की. 

लुंगी एंगिडी ने दिए सिर्फ 8 रन

एंगिडी ने कमाल का 19वां ओवर फेंका. मैच में इस वक्त उन्होंने अपने ओवर में 3 डॉट गेंद फेंकी. 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन आए थे लेकिन आखिरी गेंद पर उन्हें ब्रैथवेट ने एक छ्क्का मार दिया.

हैदराबाद का स्कोर- 19 ओवर में 168/5

ब्रावो को पड़े 16 रन

हैदराबाद का स्कोर- 18 ओवर में 160/5

दीपक हुड्डा लौटे

हुड्डा फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 4 गेंद में 3 रन बनाकर लुंगी एंगिडी का शिकार बन गए. अब कार्लोस ब्रैथवेट आए हैं. पठान और ब्रैथवेट एक साथ क्रीज पर हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 17 ओवर में 144/5

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाकिब अल हसन आउट

हैदराबाद के ऑलराउंडर शाकिब का कवर्स में खड़े सुरेश रैना ने एक जबरदस्त कैच लपका है. ब्रावो की फुलटॉस गेंद को शाकिब ने बल्ले के बीचों बीच से बहुत तेज मारा और गेंद सीधा रैना के हाथों में गई. शाकिब ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए.

हैदराबाद का स्कोर- 15.5 ओवर में 133/4

शाकिब और यूसुफ पर बड़ी जिम्मेदारी

अब हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब इन दोनों ही बल्लेबाजों पर है. यूसुफ पठान ने आते ही चौके छक्के लगा दिए हैं तो वहीं शाकिब भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 15 ओवर में 126/3

कप्तान आउट

केन विलियमसन अर्धशतक बनाने से चूक गए. अर्धशतक से केवल तीन रन दूर केन पवेलियन लौट गए. 36 गेंद पर 47 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर धोनी के हाथों स्टम्प हो गए. अब शाकिब और यूसुफ पठान क्रीज पर हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 12.1 ओवर में 101/3

धवन बोल्ड

रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया. धवन की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में धवन ने स्लॉग स्वीप खेला और सीधी गेंद को मिस कर गए. धवन ने 25 गेंद पर 26 रन बनाए.

हैदराबाद का स्कोर- 9 ओवर में 70/2

50 पार हैदराबाद

बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन(फोटो: IPL)

केन विलियमसन और शिखर धवन अब अपने गियर बदल रहे हैं और तेजी से रन बंटोर रहे हैं. पिछले तीनों ओवरों में एक-एक बाउंड्री तो आई ही है.

हैदराबाद का स्कोर- 7 ओवर में 51/1

हैदराबाद की धीमी शुरुआत

गोस्वामी का झटका झेलने के बाद अब कप्तान विलियमसन और धवन थोड़ी आराम-आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ज्यादा जोखिम उठा नहीं रहे हैं. हालांकि 5वें ओवर में विलियमसन ने एक चौका और छक्का लगाया है.

हैदराबाद का स्कोर- 5 ओवर में 30/1

श्रीवत्स गोस्वामी रन आउट

हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका लगा है. ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. दूसरा रन लेने के प्रयास में दोनों बल्लेबाजों में कंफ्यूजन हुआ जिसका फील्डर कर्ण शर्मा और धोनी ने पूरा फायदा उठाया.

हैदराबाद का स्कोर- 2 ओवर में 14/1

पहले ओवर में आए सिर्फ 6 रन

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने देखभाल कर शुरुआत की है. दीपक चाहर ने पहले ओवर में अच्छी स्विंग गेंदबाजी की.

हैदराबाद का स्कोर- 1 ओवर में 6/0

क्रीज पर आए हैदराबाद के बल्लेबाज

श्रीवत्स गोस्वामी और शिखर धवन ओपनिंग पर आए हैं और चेन्नई की तरफ से नई गेंद दीपक चाहर के हाथ में हैं. पहली ही गेंद नो बॉल!

क्या कहते हैं सटोरी, कौन जीतेगा?

फैंस हैं तैयार, स्टेडियम के बाहर हजारों दर्शक. देखिए फोटो...

अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा: विलियमसन

हैदराबाद के कप्तान की मानें तो मुंबई का ये विकेट थोड़ा फ्रैश है. उनकी टीम को पिच को अच्छे से पढ़ना होगा और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. साहा चोटिल हैं इसलिए उनकी जगह पर श्रीवत्स गोस्वामी आए हैं और खलील की जगह संदीप शर्मा को मौका दिया गया है.

हमारी बैटिंग को लेना होगा एक्स्ट्रा प्रेशर: धोनी

टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी को एक्स्ट्रा प्रेशर लेना होगा. अब तक का सफर शानदार रहा, हमारे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. हमने एक बदलाव किया है- हरभजन की जगह पर कर्ण शर्मा आए हैं.

चेन्नई की टीम में एक बदलाव

चेन्नई की टीम ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव करते हुए इस मैच के लिए हरभजन सिंह के स्थान पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को मौका दिया है तो वहीं हैदराबाद की टीम में श्रीवत्स गोस्वामी और संदीप शर्मा की वापसी हुई है. ऋद्धिमान साहा और खलील अहमद आईपीएल फाइनल नहीं खेल रहे हैं.

धोनी की चेन्नई ने जीता टॉस, हैदराबाद की बल्लेबाजी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2018 के फाइनल में सिक्का चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गिरा है और एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के रनों से भरे ग्राउंड पर हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

जानिए पिछले 10 सालों में कौन-कौन रहा है आईपीएल का चैंपियन

सोशल मीडिया पर भी दोनों टीमों के फैन आपस में भिड़ रहे हैं.

दोनों टीमें पहुंची स्टेडियम

चेन्नई VS हैदराबाद

भारत में क्रिकेट का त्योहार माना जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाएगा. बस अब कुछ ही घंटों बाद पता लग जाएगा कि इस बार चैंपियन के पोडियम पर कौन खड़ा होगा. मुकाबला है साउथ इंडिया के दो ऐतिहासिक शहरों के बीच. चेन्नई के सामने हैदराबाद है. फाइनल में वे दो टीमें पहुंची हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को चित करके फाइनल का टिकट कटाया.

लीग स्टेज में हैदराबाद ने पहला स्थान हासिल किया था और चेन्नई दूसरे स्थान पर रही थी. पूरे लीग में दोनों टीमों का प्रदर्शन लाजबाव रहा है और दोनों टीमों ने कई ऐसे मैच जीते हैं जहां हार निश्चित लग रही थी. ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 May 2018,06:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT