advertisement
फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है और खिताब पर कब्जा जमाया. शेन वॉट्सन के शतक की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद से मिले 179 रनों के लक्ष्य को 9 गेंद रहते पा लिया है और रिकॉर्ड तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
इससे पहले चेन्नई ने धोनी की ही कप्तानी में साल 2010 और 2011 में आईपीएल खिताब जीता था. अब ये उनके लिए तीसरी ट्रॉफी है. चेन्नई ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. मुंबई ने भी तीन बार ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है.
इस ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने सिर्फ 51 गेंदों में अपनी दूसरी आईपीएल सेंचुरी पूरी कर ली है और चेन्नई को आईपीएल 2018 की चैंपियन बनने के करीब ला दिया है.
पारी के 15वें ओवर में राशिद खान ने 5 डॉट गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर ही रायडू सिंगल ले पाए.
शेन वॉट्सन किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं. रैना के आउट होने के बाद भी उन्होंने उसी ओवर में एक चौका और छक्का मार दिया है. चेन्नई आसानी से खिताबी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
वॉट्सन की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच हैदराबाद को दूसरी सफलता मिल गई है. सुरेश रैना ब्रैथवेट की गेंद पर कीपर के हाथों लपके गए. रैना ने 24 गेंद में 32 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए वॉट्सन संग मिलकर 117 रन जोड़े. क्या सनराइजर्स हैदराबाद यहां से मैच में वापसी कर सकते हैं?
पारी के 13वें ओवर में शेन वॉट्सन ने संदीप शर्मा को लगातार तीन छक्के मारे और मैच पूरी तरह से अब चेन्नई की गिरफ्त में है. इसके अलावा इस ओवर में दो चौके भी लगे और 6 गेंद में चेन्नई ने 27 रन लूट लिए. संदीप शर्मा का चेहरा बुरी तरह उतर गया है और हैदराबाद के फैंस हैरान, परेशान बैठे हैं.
वॉट्सन और रैना ने एक-एक छक्का मारा और 11वें ओवर से 15 रन खींच लिए. हैदराबाद अब यहां दबाव में नजर आ रहे हैं.
इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक 30 गेंद में 56 रनों की साझेदारी कर ली है.
पिछले दो ओवरों में चेन्नई ने 31 रन ठोक दिए हैं और अपने रनरेट को खूब ऊपर कर लिया है. वॉट्सन की भी आंखें जम चुकी हैं तो वहीं रैना भी हाथ खोल रहे हैं. हैदराबाद के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं.
शेन वॉट्सन आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं सुरेश रैना का बल्ला अभी तक खामोश ही है.
संदीप शर्मा ने चेन्नई को पहला झटका दे दिया है, क्वालीफायर-1 के हीरो फाफ डुप्लेसी को संदीप ने कैच एंड बोल्ड कर दिया. डुप्लेसी ने 11 गेंद में 10 रन बनाए.
अगले दो ओवर में भी संदीप शर्मा और भुवनेश्वर ने 5-5 रन दिए हैं. हैदराबाद के गेंदबाज यहां चेन्नई के बल्लेबाजों की परीक्षा ले रहे हैं.
नई गेंद से भुवी ने कमाल की गेंदबाजी की है. पहले ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया और वॉट्सन को कई बार परेशान किया.
सुपरकिंग्स के लिए फाफ डुप्लेसी और शेन वॉट्सन ओपनिंग पर उतरे हैं. सामने लक्ष्य है 179 रनों का. नई गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है.
IPL 2018 का खिताब जीतने के लिए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य मिला है. आखिरी के दो ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और सिर्फ 18 रन ही दिए. आखिरी 12 में से 6 गेंद डॉट रही यानी उनपर एक भी रन नहीं बना.
एंगिडी ने कमाल का 19वां ओवर फेंका. मैच में इस वक्त उन्होंने अपने ओवर में 3 डॉट गेंद फेंकी. 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन आए थे लेकिन आखिरी गेंद पर उन्हें ब्रैथवेट ने एक छ्क्का मार दिया.
हुड्डा फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 4 गेंद में 3 रन बनाकर लुंगी एंगिडी का शिकार बन गए. अब कार्लोस ब्रैथवेट आए हैं. पठान और ब्रैथवेट एक साथ क्रीज पर हैं.
हैदराबाद के ऑलराउंडर शाकिब का कवर्स में खड़े सुरेश रैना ने एक जबरदस्त कैच लपका है. ब्रावो की फुलटॉस गेंद को शाकिब ने बल्ले के बीचों बीच से बहुत तेज मारा और गेंद सीधा रैना के हाथों में गई. शाकिब ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए.
अब हैदराबाद को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब इन दोनों ही बल्लेबाजों पर है. यूसुफ पठान ने आते ही चौके छक्के लगा दिए हैं तो वहीं शाकिब भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
केन विलियमसन अर्धशतक बनाने से चूक गए. अर्धशतक से केवल तीन रन दूर केन पवेलियन लौट गए. 36 गेंद पर 47 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर धोनी के हाथों स्टम्प हो गए. अब शाकिब और यूसुफ पठान क्रीज पर हैं.
रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड कर दिया. धवन की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में धवन ने स्लॉग स्वीप खेला और सीधी गेंद को मिस कर गए. धवन ने 25 गेंद पर 26 रन बनाए.
केन विलियमसन और शिखर धवन अब अपने गियर बदल रहे हैं और तेजी से रन बंटोर रहे हैं. पिछले तीनों ओवरों में एक-एक बाउंड्री तो आई ही है.
गोस्वामी का झटका झेलने के बाद अब कप्तान विलियमसन और धवन थोड़ी आराम-आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ज्यादा जोखिम उठा नहीं रहे हैं. हालांकि 5वें ओवर में विलियमसन ने एक चौका और छक्का लगाया है.
हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका लगा है. ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. दूसरा रन लेने के प्रयास में दोनों बल्लेबाजों में कंफ्यूजन हुआ जिसका फील्डर कर्ण शर्मा और धोनी ने पूरा फायदा उठाया.
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने देखभाल कर शुरुआत की है. दीपक चाहर ने पहले ओवर में अच्छी स्विंग गेंदबाजी की.
श्रीवत्स गोस्वामी और शिखर धवन ओपनिंग पर आए हैं और चेन्नई की तरफ से नई गेंद दीपक चाहर के हाथ में हैं. पहली ही गेंद नो बॉल!
हैदराबाद के कप्तान की मानें तो मुंबई का ये विकेट थोड़ा फ्रैश है. उनकी टीम को पिच को अच्छे से पढ़ना होगा और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. साहा चोटिल हैं इसलिए उनकी जगह पर श्रीवत्स गोस्वामी आए हैं और खलील की जगह संदीप शर्मा को मौका दिया गया है.
टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी को एक्स्ट्रा प्रेशर लेना होगा. अब तक का सफर शानदार रहा, हमारे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था. हमने एक बदलाव किया है- हरभजन की जगह पर कर्ण शर्मा आए हैं.
चेन्नई की टीम ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव करते हुए इस मैच के लिए हरभजन सिंह के स्थान पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को मौका दिया है तो वहीं हैदराबाद की टीम में श्रीवत्स गोस्वामी और संदीप शर्मा की वापसी हुई है. ऋद्धिमान साहा और खलील अहमद आईपीएल फाइनल नहीं खेल रहे हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2018 के फाइनल में सिक्का चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गिरा है और एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के रनों से भरे ग्राउंड पर हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
भारत में क्रिकेट का त्योहार माना जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाएगा. बस अब कुछ ही घंटों बाद पता लग जाएगा कि इस बार चैंपियन के पोडियम पर कौन खड़ा होगा. मुकाबला है साउथ इंडिया के दो ऐतिहासिक शहरों के बीच. चेन्नई के सामने हैदराबाद है. फाइनल में वे दो टीमें पहुंची हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को चित करके फाइनल का टिकट कटाया.
लीग स्टेज में हैदराबाद ने पहला स्थान हासिल किया था और चेन्नई दूसरे स्थान पर रही थी. पूरे लीग में दोनों टीमों का प्रदर्शन लाजबाव रहा है और दोनों टीमों ने कई ऐसे मैच जीते हैं जहां हार निश्चित लग रही थी. ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)