Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018 FINAL: चेन्नई और हैदराबाद में से कौन उठाएगा ट्रॉफी?

IPL 2018 FINAL: चेन्नई और हैदराबाद में से कौन उठाएगा ट्रॉफी?

IPL 2018: इस बार चैंपियन के पोडियम पर कौन खड़ा होगा? मुकाबला है साउथ इंडिया के दो शहरों के बीच-चेन्नई VS हैदराबाद

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
चेन्नई और हैदराबाद के बीच रविवार को होगा आईपीएल 2018 का फाइनल
i
चेन्नई और हैदराबाद के बीच रविवार को होगा आईपीएल 2018 का फाइनल
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत में क्रिकेट का त्योहार माना जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाएगा. बस अब कुछ ही घंटों बाद पता लग जाएगा कि इस बार चैंपियन के पोडियम पर कौन खड़ा होगा. मुकाबला है साउथ इंडिया के दो ऐतिहासिक शहरों के बीच. चेन्नई के सामने हैदराबाद है. फाइनल में वे दो टीमें पहुंची हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को चित करके फाइनल का टिकट कटाया.

27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा आईपीएल 2018 का फाइनल(फोटो: IPL)

लीग स्टेज में चेन्नई ने पहला स्थान हासिल किया था और हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही थी. पूरे लीग में दोनों टीमों का प्रदर्शन लाजबाव रहा है और दोनों टीमों ने कई ऐसे मैच जीते हैं जहां हार निश्चित लग रही थी. ऐसे में फाइनल मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

चेन्नई का पलड़ा थोड़ा सा भारी

फाइनल में अगर दोनों टीमों को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि दो साल बाद वापसी करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की इस टीम ने इस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है. साथ ही फाइनल मैचों के दौरान कप्तान धोनी अचानक से अपने बीस्ट मोड में आ जाते हैं. ऐसे में हैदराबाद को जीतने के लिए मैदान पर अपना 200% देना होगा.

हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है, जिसने सीजन में छोटे से छोटे लक्ष्य का बचाव किया है. भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल से सजा हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण चेन्नई के धोनी, शेन वॉट्सन, अंबाती रायडू और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों की खूब परीक्षा लेगा.
राशिद खान जबरदस्त फॉर्म में हैं(फोटो: BCCI)  

इस मैच में सभी की नजरें राशिद पर होंगी. चेन्नई की राह में वो बहुत बड़ा रोड़ा साबित हो सकते हैं. राशिद ने अभी तक 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं. पहले क्वालीफायर में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ चार ओवरों में महज 11 रन देकर दो विकेट लिए थे.

चेन्नई की ताकत उसका संतुलित प्रदर्शन है. वह खेल के तीनों क्षेत्रों में मजबूत है. बल्लेबाजी में वॉट्सन और रायडू ने उसे मजबूत बनाए रखा है. यह दोनों अमूमन सलामी बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन पिछले मैच में धोनी ने फाफ डुप्लेसी को वॉट्सन के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा था जो सफल भी रहे. डुप्लेसी ने ही अर्धशतकीय पारी खेल हैदराबाद के मुंह से जीत छीनते हुए चेन्नई को जीत दिलाई थी. धोनी की आदत है कि वो ज्यादातर विजयी टीम में बदलाव नहीं करते हैं. ऐसे में फाफ और वॉट्सन पारी की शुरुआत करते देखे जा सकते हैं.

हैदराबाद को बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें

वहीं हैदराबाद की सफलता उसकी गेंदबाजी पर निर्भर है हालांकि उसकी बल्लेबाजों ने भी अच्छा काम किया है. बल्लेबाजी में हैदराबाद का दारोमदार कप्तान केन विलियमसन पर टिका है. चेन्नई भी जानती है कि अगर विलियमसन का विकेट उसे जल्दी मिल गया तो हैदराबाद को वो बड़े संकट में डाल सकते हैं.

(फोटो: BCCI)

उनके अलावा शुरुआती मैचों में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन का बल्ला भी रंग में आ गया है. वहीं चोट से वापसी करने वाले ऋद्धिमान साहा के आने से टीम को मजबूती मिली है. मध्यम क्रम में शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान पर जिम्मेदारी होगी. विलियमसन ने पिछले मैच में मनीष पांडे को बाहर बैठाकर दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी थी. फाइनल में भी दीपक खेलेंगे या मनीष की वापसी होगी यह मैच के दिन ही पता चलेगा.

टीमें (संभावितें) :

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन और एलेक्स हेल्स।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT