advertisement
आईपीएल 2018 की नीलामी पूरी हो चुकी है. अब आईपीएल की कुल 8 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुन लिया है. ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम मजबूत नजर आ रही है.
आइए जानते हैं किस टीम में कौन से खिलाड़ी इस साल नजर आएंगे.
2 साल बाद एक बार फिर चेन्नई की टीम मैदान में होगी. इस टीम ने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है. टीम ने करीब-करीब सभी पुराने खिलाड़ियों को अपने टीम में वापस ले लिया है. आपको ऐसा एहसास भी हो सकता है कि ये वही पुरानी टीम है जिसने साल 2015 आईपीएल में धूम मचाया था.
दिल्ली डेयरडेविल्स की आलोचना पहले ही सीजन से लगातार होती आई है. लेकिन इस बार टीम ने बेहतरीन खरीदारी की है. टीम में युवा, देसी-विदेशी खिलाड़ियों का एक अच्छा कॉम्बिनेसन साफ दिख रहा है. इस बार गौतम गंभीर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी टीम के पास होेंगे. रबाड़ा जैसे तेज गेंदबाज के कारण टीम की बॉलिंग भी मजबूत नजर आएगी. जनवरी में टीम ने ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस और श्रेयस अय्यर को रिटेन किया था .
युवराज सिंह इस बार पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा अश्विन, अक्षर पटेल, करुण नायर जैसे खिलाड़ी भी इस टीम में हैं. दोबारा नीलामी में पंजाब की टीम ने क्रिस गेल जैसे धाकड़ बॉलर को टीम में शामिल कर लिया है.
कोलकाता नाइटराईडर्स ने अच्छी खासी कीमत पर क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक को खरीदा है. सुनील नरेन के तौर पर उनके पास एक घातक गेंदबाज पहले से ही मौजूद है. टीम ने खरीदारी में अच्छे खिलाड़ियों को लिया है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की कमी साफ नजर आ रही है. फिलहाल, टीम के पास कप्तान की भी कमी दिख रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)