advertisement
स्ट्राइक ब्रावो के पास है और गेंद विनय कुमार के हाथों में है. दूसरे छोर पर जडेजा हैं.
पहली ही गेंद पर छक्का, गेंद नो बॉल थी तो अगली गेंद फ्री हिट
पहली गेंद दोबारा फेंकी गई, 2 रन
दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन, 4 गेंद में 7 रन की जरूरत
वाइड गेंद, 4 गेंद पर चाहिए 6 रन
तीसरी गेंद पर 1 रन, 3 गेंद पर चाहिए 5 रन
चौथी गेंद पर 1 रन, 2 गेंद पर चाहिए 4 रन
पांचवीं गेंद पर जडेजा ने मारा लंबा छक्का, चेन्नई की रोमांचक जीत
चेन्नई को जोरदार झटका लगा है. सैम बिलिंग्स 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए हैं. बिलिंग्स ने 23 गेंद पर 53 रन बनाए. चेन्नई को अभी 8 गेंद पर 19 रनों की जरूरत. ब्रावो मैदान पर आए हैं.
सैम बिलिंग्स ने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है और चेन्नई को मैच में बनाए रखा है. उन्होंने 2 छक्कों की बदौलत 18वें ओवर में 15 रन जोड़े. इस वक्त क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं रवींद्र जडेजा
धोनी ने 28 गेंदों पर 25 रन की धीमी पारी खेली और पीयूष चावला का शिकार बने. अब जडेजा और बिलिंग्स क्रीज पर
सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की है और अपने आखिरी ओवर में भी सिर्फ 7 रन दिए. नरेन ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 1 विकेट झटका.
कप्तान एमएस धोनी और सैम बिलिंग्स ने चेन्नई की उम्मीदों को जिंदा रखा है. दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले दो ओवर में चेन्नई ने 33 रन जोड़े हैं.
रैना काफी देर से मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो कैच आउट हुए. रैना ने 12 गेंद पर 14 रन बनाए.
अंबाति रायडू(39 रन) के आउट होते ही चेन्नई के रन बनाने की गति कम पड़ गई है. फिलहाल क्रीज पर रैना और धोनी हैं. पिछले 4 ओवर में सीएसके ने 15 रन जोड़े हैं और 1 विकेट गंवा दिया है.
चेन्नई की रनों की बुलेट ट्रेन पर थोड़ा ब्रेक लगा है. ओपनप वॉट्सन 19 गेंद पर 42 रन ठोककर कैच आउट हो गए. टॉम कुरन की गेंद पर वॉट्सन बाउंड्री पर रिंकू सिंह के हाथों लपके गए.
वॉट्सन और रायडू ने केकेआर के गेंदबाजों की अच्छी धुनाई कर रखी है. दोनों ही बल्लेबाज छक्के-चौकों की बारिश कर रहे हैं और देखते ही देखते पावरप्ले से पहले चेन्नई का स्कोर 75 रनों के पार चला गया है.
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी शेन वॉट्सन और अंबाति रायडू की जोड़ी ने भी तेज तर्रार शुरुआत की है. वॉट्सन अभी तक 2 बड़े छक्के लगा चुके हैं.
आखिरी ओवर में भी रसेल ने छक्कों की बारिश जारी रखी. आखिरी ओवर में केकेआर ने 14 रन बंटोरे. रसेल ने अपनी इस पारी में सिर्फ 36 गेंदों का सामना करते हुए 88 रन बना दिए और पारी में सिर्फ 1 चौका और 11 छक्के लगाए. चेन्नई के सामने अब अपने घरेलू फैंस की मौजूदगी में बहुत बड़ी चुनौती है.
रसेल ने इस वक्त चेपॉक में धुआं उठा रखा है. पारी के 19वें ओवर में रसेल ने लगातार तीन छक्के मारे और ओवर से 21 रन जोड़ लिए.
वॉट्सन की अंदर आती हुई गेंद पर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. कार्तिक ने 25 गेंद पर 26 रनों की अच्छी पारी खेली.
18वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर रसेल ने 26 गेंदों पर अपनी हाफसेंचुरी पूरी कर ली है.
इस वक्त केकेआर बहुत तेजी से रन बंटोर रहे हैं. ब्रावो के ओवर में रसेल ने दो और कार्तिक ने एक छक्का लगाया और ओवर से 19 रन जोड़ लिए. रसेल ने तो एक छक्का 105 मीटर का मारा कि गेंद ही खो गई.
इस मैच में केकेआर की वापसी हो चुकी है. आंद्रे रसेल ने दो छक्कों की मदद से शार्दुल ठाकुर एक ओवर में 15 रन जोड़ लिए हैं. केकेआर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं.
टीम के दो बड़े बल्लेबाज अब पारी के संवार रहे हैं. दोनों के बीच अभी तक 5 ओवर में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. केकेआर का रन रेट अच्छा है, ऐसे में दोनों बल्लेबाज अब खुलकर खेलने की कोशिश करेंगे.
युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी अपना विकेट गंवा बैठे. शेन वॉट्सन की एक बाहर जाती हुई गेंद को कवर्स में मारने के चक्कर में वो पॉइंट पर खड़े ब्रावो को कैच दे बैठे. रिंकू ने सिर्फ 2 रन बनाए.
कोलकाता को करारा झटका लगा है. फॉर्म में दिख रहे रॉबिन उथप्पा रन आउट हो गए हैं. रॉबिन उथप्पा ने कवर्स की ओर गेंद को धकेला और वहां रैना ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को रोका. उसके बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो करते हुए उन्होंने उथप्पा को चलता किया. मैदान पर बहुत तेज शोर.....उथप्पा ने 16 गेंद पर 29 रन बनाए.
केकेआर की टीम तेज गति में रन तो बना रही है लेकिन लगातार अंतराल में उनके विकेट भी गिरते जा रहे हैं. युवा नीतीश राणा को शर्दुल ठाकुर ने धोनी के हाथों कैच आउट करवा दिया है. राणा ने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए.
लिन के आउट होने के बाद भी उथप्पा पर कोई असर नहीं. उन्होंने जडेजा की लगातार दो गेंदों पर दो लंबे छक्के लगा दिए.
रवींद्र जडेजा की गेंद को मैदान बाहर भेजने के प्रयास में लिन ने अपना लेग स्टंप उखड़वा लिया है. फ्लैट गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में लिन मिस कर गए और गेंद सीधा विकेट में लगी. लिन ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए.
नरेन के आउट होने के बाद केकेआर की स्पीड में कोई फर्क नहीं पड़ा है. क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा चेन्नई के गेंदबाजों की अच्छी पिटाई कर रहे हैं. धोनी ने अपने सभी स्पिनर्स को शुरुआती 6 ओवर में आक्रमण पर लगा दिया है लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
ये चेन्नई को बहुत बड़ी सफलता मिली है. धोनी ने दूसरा ओवर भज्जी को सौंपा और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. भज्जी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में नरेन गेंद को हवा में उछाल बैठे और सुरेश रैना ने उनका कमाल का कैच पकड़ा.
पिछले मैच में बल्ले से धमाल मचाने वाले सुनील नरेन ने यहां भी ताबड़तोड़ शुरुआत की है और पहले ही ओवर में दो बड़े छक्के लगा दिए हैं. चेन्नई के लिए पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला.
केकेआर के दोनों ओपनर्स क्रीज पर उतर चुके हैं. पिछले मैच में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाने वाले सुनील नरेन के साथ विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस लिन ने गार्ड संभाला है. पूरे मैदान पर चेन्नई के फैंस बड़ी तादाद में छाए हुए हैं.
सिक्का धोनी के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)