Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: घर में भी नहीं बदली DD की किस्मत, पंजाब की 4 रन से जीत

IPL 2018: घर में भी नहीं बदली DD की किस्मत, पंजाब की 4 रन से जीत

दिल्ली की एक और हार, टॉप पर पहुंचा किंग्स इलेवन पंजाब  

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
दिल्ली की एक और हार, टॉप पर पहुंचा किंग्स इलेवन पंजाब  
i
दिल्ली की एक और हार, टॉप पर पहुंचा किंग्स इलेवन पंजाब  
(फोटो: IPL)

advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब

गौतम गंभीर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब से मैच हार गई. पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ 4 रनों से मैच जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने आठ विकेट के नुकसान पर दिल्ली को 144 रनों की चुनौती दी थी. लेकिन दिल्ली 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकीं.

पिछली टक्कर में जीते थे पंजाबी

इस सीजन ये दोनों टीमें पहले टकरा चुकी हैं, जहां पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से करारी मात दी थी. उस मैच में केएल राहुल ने सिर्फ 14 गेंद में फिफ्टी जमाकर आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी बनाई थी. ऐसे में दिल्ली यहां अपने घर में हिसाब पूरा करने की कोशिश करेगी.

दिल्ली ने जीता टॉस

इस बेहद अहम मैच में गौतम गंभीर ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं. ल

BREAKING NEWS: गेल नहीं खेलेंगे आज का मैच

पंजाब के खेमे से ये बड़ी खबर है. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. गेल थोड़े थके हैं इसलिए इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ये रही दोनों टीमें

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टन, विजय शंकर, राहुल तेवातिया, लियाम प्लंकट, शाहबाज नदीम, हर्षल पटेल और ट्रैंट बाउल्ट

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, एंड्रयू टाई, बरिंदर सरन, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान

पंजाब को पहला झटका, फिंच आउट

पंजाब के लिए ओपनिंग करने आए एरॉन फिंच को तेज गेंदबाज आवेश खान ने आउट कर दिया है. फिंच सिर्फ 2 रन बना पाए.

पंजाब का स्कोर- 2 ओवर में 11/1

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का काउंटर अटैक

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने फिंच का विकेट जाने के बाद दिल्ली के गेंजबाजों को हावी नहीं होने दिया और रनगति को तेज बनाए रखा. दोनों ही बल्लेबाज काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं.

पंजाब का स्कोर- 4 ओवर में 37/1

केएल राहुल आउट

दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेल रहे लाइम प्लंकिट ने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक केएल राहुल को आउट किया. शॉर्ट फाइन लेग में खड़े आवेश खान ने राहुल का शानदार कैच लपका. राहुल ने 15 गेंद में 23 रन बनाए.

पंजाब का स्कोर- 5 ओवर में 43/2

10 ओवर का हाल

पंजाब की ओर से करुण नायर (16) और युवराज सिंह (5) क्रीज पर हैं. लोकेश राहुल (23), एरॉन फिंच (2) और मयंक अग्रवाल (21) पवेलियन लौट चुके हैं. आवेश खान ने एक और लाइम प्लंकिट ने दो विकेट लिए हैं.

स्कोर- 68/3

युवराज आउट

पंजाब को युवराज सिंह के रूप में चौथा झटका लगा है. युवराज 17 गेंद पर 14 रन बनाकर आवेश खान की बॉल पर आउट हो गए. अब करुण नायर और डेविड मिलर क्रीज पर हैं.

12.5 ओवर में स्कोर- 85/4

15 ओवर का हाल

पूरे जोश में खेल रहे हैं करुण नायर(फोटो: IPL)

पंजाब की ओर से करुण नायर (29) और डेविड मिलर (9) क्रीज पर हैं. लोकेश राहुल (23), एरॉन फिंच (2), मयंक अग्रवाल (21) और युवराज सिंह (14) पवेलियन लौट चुके हैं. आवेश खान और लाइम प्लंकिट ने दो-दो विकेट लिए हैं.

स्कोर- 100/4

पंजाब की आधी टीम आउट

पंजाब की आधी टीम आउट हो गई है. अच्छी फॉर्म में चल रहे करुण नायर 32 गेंद पर 34 रन बनाकर श्रेयस अय्यर के हाथो कैच आउट हो गए. अब कप्तान रविचंद्रन अश्विन और डेविड मिलर क्रीज पर हैं.

16.1 ओवर में स्कोर- 116/5

छठा विकेट गिरा

19 गेंद पर 26 रन बनाकर डेविड मिलर भी आउट हो गए. डेनियल क्रिस्टन की गेंद पर लाइम प्लंकिट के हाथो लपके गए. अब कप्तान रविचंद्रन अश्विन और एंड्रयू टाई क्रीज पर हैं.

17.3 ओवर में स्कोर- 127/6

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

7वां छटका

कप्तान रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए.

19.1 ओवर में स्कोर- 140/7

दिल्ली को 144 रनों का टारगेट

पंजाब ने दिल्ली को 144 रनों का टारगेट दिया है. पंजाब ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भी एक विकेट गंवा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने आठ विकेट के नुकसान पर कुल 143 रन बनाए. लोकेश राहुल (23), एरॉन फिंच (2), मयंक अग्रवाल (21), करुण नायर (34), युवराज सिंह (14), डेविड मिलर (26), अश्विन (6) और एंड्रयू टाई ने 3 रन बनाए.

दिल्ली डेयरडेविल्स के पास 144 रनों का टारगेट हासिल कर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत पक्की करने का आसान अवसर है. बता दें, पॉइंट्स टेबल में दिल्ली अभी सबसे नीचे है. इस टीम ने कुल 5 में से अभी तक एक मैच ही जीता है.

दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी शुरू

(फोटो: IPL)

144 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए गौतम गंभीर की टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. कप्तान गौतम गंभीर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं. अंकित राजपूत पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.

पृथ्वी शॉ का कमाल

2 ओवर में दिल्ली ने 24 रन बना लिए हैं. कप्तान गौतम गंभीर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं. शॉ ने 9 गेंद खेलकर चार चौको की मदद से 22 रन बना लिए.

पृथ्वी शॉ का विकेट गिरा

(फोटो: IPL)

टीम को अच्छी शुरुआत कराने वाले पृथ्वी शॉ का विकेट गिर गया है. 10 गेंदों पर 22 रन बनाकर शॉ पवेलियन लौट लिए. अब गौतम गंभीर और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं.

2.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 25/1

ग्लेन मैक्सवेल आउट

10 गेंद पर 12 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल कैच आउट हो गए. अंकित राजपूत की गेंद पर एंड्रयू टाई के हाथो लपके गए.

4.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 41/2

अगली गेंद पर गौतम गंभीर आउट

कप्तान गौतम गंभीर भी आउट हो गए. गौतम 13 गेंद पर 4 रन ही बना सके. गंभीर भी अंकित राजपूत की गेंद पर एंड्रयू टाई के हाथो लपके गए.

5.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 42/3

ऋषभ पंत बोल्ड

7 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर ऋषभ पंत, मुजीब उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब श्रेयस अय्यर और डेनियल क्रिस्टन क्रीज पर हैं.

8.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 61/4

लक्ष्य- 144

डेनियल क्रिस्टन रन आउट

11 गेंद पर 6 रन बनाकर डेनियल क्रिस्टन रन आउट हो गए. अब श्रेयस अय्यर और राहुल तेवातिया क्रीज पर हैं.

12 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 76/5

18 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 123/6

श्रेयस अय्यर (42) और राहुल तेवातिया (24) ने दिल्ली की पारी को संभाल ली थी. लेकिन 18वें ओवर में राहुल तेवातिया 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. अब श्रेयस अय्यर और लाइम प्लंकिट क्रीज पर हैं.

दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 21 रन

पहली गेंद पर लाइम प्लंकिट कैच आउट

क्रीज पर बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर लाइम प्लंकिट कैच आउट हो गए. अब श्रेयस अय्यर और अमित मिश्रा क्रीज पर हैं.

18.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 124/7

पंजाब ने दिल्ली को एक बार फिर हराया

किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 4 रनों से मैच जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने आठ विकेट के नुकसान पर दिल्ली को 144 रनों की चुनौती दी थी. लेकिन दिल्ली 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकीं.

पॉइंट्स टेबल में पंजाब ने अब पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि दिल्ली नीचे से पहले नंबर पर बरकरार है. पंजाब ने अब तक कुल 6 मैचों में से 5 जीतें, जबकि दिल्ली ने 6 में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2018,07:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT