advertisement
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. जबकि मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, युवराज सिंह, मनोज तिवारी, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, बेन कटिंग, केरन पोलार्ड, मिचेल मैक्लेघन, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई इंडियंस की टीम मैदान पर उतर चुकी है. सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस क्रीज पर हैं. अंकित राजपूत पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.
इविन लुइस ने मुंबई को पहला झटका दिया है. लुइस ने 7 गेंद पर 9 रन बनाए. इसके बाद एंड्रयू टाई ने बोल्ड कर दिया. अब सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रीज पर हैं.
मुंबई को दूसरा झटका लग गया है. ईशान किशन 12 गेंद पर 20 रन बनाकर कैच आउट हो गए. एंड्रयू टाई की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें लपक लिया.
मुंबई को लगातार दूसरा झटका लगा है. किशन के बाद सूर्यकुमार यादव 15 गेंद पर 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए. एंड्रयू टाई की गेंद पर लोकेश राहुल ने लपक लिया.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 10 गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. अंकित राजपूत की गेंद पर युवराज सिंह ने उन्हें लपक लिया.
क्रूणाल पांड्या (7) और केरन पोलार्ड (7) क्रीज पर हैं. 10 ओवर में मुंबई ने 79 रन बनाए हैं. टी-20 मैच के हिसाब से 10 ओवर में मुंबई का ये बहुत कम स्कोर है.
मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई. मुंबई की पारी संभालने वाले क्रूणाल पांड्या 23 गेंद पर 32 रन बनाकर कैच आउट हो गए. मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर अंकित ने उन्हें लपक लिया.
केरन पोलार्ड ने फिफ्टी ठोक दी है. केवल 22 गेंद पर उन्होंने पूरे 50 रन जड़ दिए. उनके साथ अब हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.
फिफ्टी बनाकर केरन पोलार्ड आउट हो गए. 22 गेंद पर फिफ्टी बनाकर अगली गेंद पर कैच आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एरॉन फिंच ने उन्हें लपक लिया. अब हार्दिक पांड्या और बेन कटिंग क्रीज पर हैं.
18वें ओवर में हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौट लिए. 12 गेंद पर 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए. एंड्रयू टाई की गेंद पर कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें लपक लिया. अब मिचेल मैक्लेघन और मयंक मारकंडे क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 187 रनों का टारगेट दिया है. केरन पोलार्ड की फिफ्टी की बदौलत मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए.
187 की चुनौती को हासिल करने के लिए पंजाब की टीम मैदान पर उतर चुकी है. लोकेश राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर हैं. मिचेल मैक्लेघन पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.
क्रिस गेल ने पंजाब को पहला झटका दे दिया है. 11 गेंद पर 18 रन बनाकर कैच आउट हो गए. मिचेल मैक्लेघन की गेंद पर बेन कटिंग ने कैच लपक लिया. अब लोकेश राहुल और एरॉन फिंच क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 187
लोकेश राहुल (47) और एरॉन फिंच (19) क्रीज पर हैं. मुंबई के खिलाफ मुंबई को जीतने के लिए 60 गेंद पर 101 रन चाहिए.
लक्ष्य- 187
लोकेश राहुल एक बार फिर अच्छी फॉर्म में हैं. 36 गेंदों पर उन्होंने अर्धसतक जड़ दिया है.
लक्ष्य- 187
पंजाब ने क्रीज पर कब्जा जमा रखा है. अभी तक सिर्फ एक खिलाड़ी ही पवेलियन लौटा है. लोकेश राहुल (61) और एरॉन फिंच (43) क्रीज पर हैं. पंजाब को जीतने के लिए 30 गेंद पर 60 रन चाहिए.
लक्ष्य- 187
अर्धशतक बनाने से पहले एरॉन फिंच कैच आउट हो गए. पंजाब के लिए ये दूसरा झटका है. फिंच 35 गेंद पर 46 रन बनाए. अब लोकेश राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 187
मार्कस स्टोइनिस अपनी दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. 2 गेंद पर 1 रन ही बना सके. बुमराह की गेंद पर ईशान किशन ने उन्हें लपक लिया. 17वें ओवर में पंजाब का ये दूसरा झटका है. अब लोकेश राहुल (79) और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 187
शतक बनाने से लोकेश राहुल चूक गए हैं. 60 गेंद पर 94 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उन्ही के हाथो लपके गए. अब युवराज सिंह और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 187
आखिरी ओवर में पंजाब को पाचवां झटका लगा है. युवराज सिंह 3 गेंद पर 1 रन बनाकर लौट लिए.
लक्ष्य- 187
मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 रनों से हराकर प्लेऑफ में खेलने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं. लोकेश राहुल (94) और एरॉन फिंच (46) की शानदार पारी भी पंजाब को जीत नहीं दिला सकी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 186 रन बनाए और पंजाब को 187 की चुनौती दी. जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में टारगेट हासिल नहीं कर सकी. पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 183 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ मैच चुना गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)