Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: 119 भी नहीं बना पाई मुंबई, हैदराबाद के सामने 87 पर ऑलआउट

IPL 2018: 119 भी नहीं बना पाई मुंबई, हैदराबाद के सामने 87 पर ऑलआउट

पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में टकराई थीं तो हैदराबाद ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज की थी.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
मुंबई की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई है
i
मुंबई की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई है
(फोटो: IPL)

advertisement

मुंबई Vs हैदराबाद

मुंबई इंडियंस के लिए ये बहुत अहम मैच है. अगर वो यहां हारते हैं तो टूर्नामेंट में उनकी वापसी बहुत मुश्किल हो जाएगी. पिछली बार जब ये दोनों टीमें आपस में टकराई थीं तो हैदराबाद ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज की थी.

मुंबई ने जीता टॉस

हैदराबाद की टीम में धवन की वापसी

मैक्लेघन का डबल धमाल, धवन-साहा आउट

मुंबई के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेघन ने अपने पहले ही ओवर में शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा को आउट कर दिया है. धवन को उन्होंने बोल्ड किया और उसके बाद साहा को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया.

हैदराबाद का स्कोर- 2 ओवर में 20/2

मनीष पांडे भी हुए आउट

हैदराबाद को एक और करारा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने मनीष पांडे को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. पांडे ने सिर्फ 16 रन बनाए.

हैदराबाद का स्कोर- 4.4 ओवर में 44/3

शाकिब अल हसन रन आउट

हैदराबाद को चौथा विकेट गिर गया है. शाकिब अलहसन रन आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें रन आउट किया.

हैदराबाद का स्कोर- 6 ओवर में 51/4

केन विलियमसन भी लौटे

विलियमसन को हार्दिक ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया. गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और कीपर के ग्लव्स में समा गई.

हैदराबाद का स्कोर- 9 ओवर में 71/5

8 बल्लेबाज आउट

हैदराबाद की टीम की पारी लगातार फिसलती जा रही है. 106 रन पर 8 विकेट गिर गए हैं और टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए जूझ रही है. हालांकि यूसुफ पठान अभी भी क्रीज पर हैं.

हैदराबाद का स्कोर- 16 ओवर में 108/8

मुंबई को मिला सिर्फ 119 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 118 रनों पर ऑलआउट हो गई है. हैदराबाद 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाए और 18.4 ओवर में ही सभी बल्लेबाज आउट हो गए. हैदराबाद की ओर से विलियमसन और यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 29-29 रन बनाए. मुंबई की ओर से मैक्लेघन, हार्दिक पांड्या और मार्कंडेय ने 2-2 विकेट झटके.

मुंबई को लगा पहला झटका

मुंबई की भी इस मैच में बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं हुई है. गेंद बहुत स्विंग कर रही है और बल्लेबाजों को परेशानी आ रही है. इवन लुइस संदीप कुमार की गेंद पर पॉइंट में लपके गए. उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए.

मुंबई का स्कोर- 3 ओवर में 12/1, लक्ष्य- 119

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ईशान किशन भी आउट

ईशान किशन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अफगानी ऑलराउंडर मोहम्मद नाबी की गेंद पर वो लपके गए.

मुंबई का स्कोर- 4 ओवर में 17/2, लक्ष्य- 119

रोहित शर्मा आउट

ये मुंबई को बहुत बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद ने मैच में वापसी कर ली है या यूं कहें कि अब मुकाबले पर चढ़ बैठे हैं. रोहित शर्मा शाकिब की गेंद पर स्लिप में खड़े धवन के हाथों लपके गए. उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए.

मुंबई का स्कोर- 6 ओवर में 22/3, लक्ष्य- 119

क्रुणाल पांड्या का काउंटर अटैक

इस ऑलराउंडर ने यहां मुंबई के लिए मोर्चा संभाला है. सूर्यकुमार के साथ मिलकर क्रुणाल स्कोर को 50 तक ले गए हैं. मैच धीरे धीरे बेहद रोमांचक होता जा रहा है.

मुंबई का स्कोर- 9 ओवर में 50/3, लक्ष्य- 119

क्रुणाल पांड्या भी आउट

मुंबई के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. क्रुणाल पांड्या लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. क्रुणाल ने 20 गेंद में 24 रन बनाए.

मुंबई का स्कोर- 12 ओवर में 62/4, लक्ष्य- 119

पोलार्ड भी पहुंचे पवेलियन

केरॉन पोलार्ड को भी राशिद खान ने वापिस पवेलियन पहुंच गए हैं. पोलार्ड 9 रन पर आउट. मुश्किल में मुंबई

मुंबई का स्कोर- 13.1 ओवर में 73/5, लक्ष्य- 119

30 गेंद में चाहिए 42 रन

ओपनर सूर्यकुमार यादव का संघर्ष यहां खत्म हुआ. यादव 34 रन बनाकर बसिल थंपी की गेंद पर आउट हुए. हार्दिक पांड्या अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

मुंबई का स्कोर- 15 ओवर में 77/6, लक्ष्य- 119

राशिद खान ने फेंका मेडन ओवर

16वें ओवर में सिद्धार्थ कॉल ने हैदराबाद के दो बल्लेबाजों को आउट किया. मैक्लेघन और मार्कंडेय कॉल का शिकार बने. उसके बाद 17वें ओवर में राशिद खान ने एक भी रन नहीं दिया. हार्दिक पांड्या ने पूरा ओवर मेडन खेला.

मुंबई का स्कोर- 17 ओवर में 80/8, लक्ष्य- 119

पांड्या आउट

19 गेंद में 3 रन बनाकर हार्दिक पांड्या उट हो गए. सिद्धार्थ कॉल ने उन्हें कैच आउट कराया. यहां से हैदराबाद की जीत साफ नजर आ रही है.

मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 85/9, लक्ष्य- 119

सिर्फ 87 पर ऑलआउट मुंबई, हैदराबाद की 31 रनों से बड़ी जीत

मुंबई इंडियंस की हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार हुई है. 119 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम सिर्फ 87 रनों पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. खासकर सिद्धार्थ कॉल ने सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं युवा बसिल थंपी ने सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट झटके. इस हार के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2018,07:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT