Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: बारिश से हारी दिल्ली, राजस्थान की रॉयल जीत

IPL 2018: बारिश से हारी दिल्ली, राजस्थान की रॉयल जीत

दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, किसका खुलेगा जीत का खाता?

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
मैच जीतने के बाद राजस्थान की टीम
i
मैच जीतने के बाद राजस्थान की टीम
(फोटो: IPL)

advertisement

राजस्थान के सामने दिल्ली की चुनौती

स्वागत है आप सभी का आईपीएल 2018 पर क्विंट हिंदी की स्पेशल कवरेज में. आज मुकाबला है ऐसी दो टीमों के बीच जो इस सीजन अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और इस मैच से जीत का खाता खोलना चाहेंगी. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच बहुत बड़ा है क्योंकि 4 साल, 5 महीने और 25 दिनों बाद राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर कोई आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैदान रॉयल्स के लिए बहुत ही ज्यादा लकी मैदान रहा है.

दिल्ली की टीम जो अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, इस बार गंभीर की कप्तानी में कुछ बड़ा करना चाहेंगे. टीम में ग्लेन मैक्सवेल वापिस आ गए हैं. ये टीम मजूबत दिखाई देती है और इस बार उम्मीद है कि अपने खराब इतिहास को भुलाकर कुछ मैजिक करके दिखाएगी.

घर लौट आई राजस्थान रॉयल्स

दिल्ली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

इस बेहद अहम मुकाबले में सिक्का गौतम गंभीर के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करेंगे.

दिल्ली की टीम में दो बदलाव

दिल्ली ने अपनी प्लेइंगXI में दो बदलाव किए हैं. ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चन के स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल टीम में आए हैं तो वहीं अमित मिश्रा की जगह शहबाज नदीम ने ली है. राजस्थान में कोई भी बदलाव नहीं है.

राजस्थान की पारी शुरू

राजस्थान को ओपनर्स मैदान पर उतर चुके हैं. कप्तान अजिंक्या रहाणे और डार्सी शॉर्ट ओपनिंग पर उतरे हैं.

राजस्थान का स्कोर- 1 ओवर में 6/0

पहला विकेट गिरा

राजस्थान का पहला विकेट गिर गया है. ओपनर बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट रन आउट हो गए हैं. शॉर्ट लगातार दूसरे मैच में रनआउट हुए हैं. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ भी वो वक्त पर क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे. शॉर्ट ने 6 रन बनाए.

राजस्थान का स्कोर- 2 ओवर में 14/1

स्टोक्स बने बोल्ट का शिकार

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 1 विकेट गिरने के बाद ऊपर भेजा गया लेकिन वो सिर्फ एक चौका और एक छक्का ही मार पाए कि विकेट गंवा दिया. बोल्ट की एक बेहद तेज गेंद पर वो विकेट के पीछे लपके गए. स्टोक्स ने 16 रन बनाए.

राजस्थान का स्कोर- 5 ओवर में 43/2

पावरप्ले खत्म

राजस्थान की पारी के 6 ओवर खत्म हो चुके हैं. दो बड़े विकेट गंवाने के बावजूद उनका रन रेट अच्छी स्थिति में है. रहाणे का साथ निभाने आए संजू सैमसन बहुत अच्छे शॉट लगा रहे हैं.

राजस्थान का स्कोर- 6 ओवर में 51/2

क्रीज पर जमे सैमसन-रहाणे

राजस्थान की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही है. सैमसन और रहाणे के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. दिल्ली के गेंदबाज दवाब में दिख रहे हैं.

सैमसन और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े(फोटो: IPL)

राजस्थान का स्कोर- 10 ओवर में 84/2

सैमसन को नदीम ने किया बोल्ड

लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने दिल्ली को बहुत बड़ी सफलता दिलाई है. नदीम ने खतरनाक होते जा रहे सैमसन को बोल्ड किया और दिल्ली की वापसी कराई. सैमसन ने 22 गेंद पर 37 रन बनाए.

राजस्थान का स्कोर- 11 ओवर में 90/3

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अजिंक्या रहाणे आउट

कप्तान रहाणे भी आउट हो गए हैं. बड़े स्कोर की चाहत रख रही राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. स्पिनर नदीम ने ही रहाणे को मॉरिस के हाथों कैच आउट करवाया. रहाणे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए.

राजस्थान का स्कोर- 14 ओवर में 113/4

बटलर बोल्ड

राजस्थान को अच्छा फिनिश दिलाने की जिम्मेदारी जोस बटलर के पास थी लेकिन कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद वो भी आउट हुए. बटलर ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए.

राजस्थान का स्कोर- 17.4 ओवर में 150/4

बारिश ने रोका खेल

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर अचानक से बादल आ गए हैं और बारिश शुरू हो गई है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं और खिलाड़ी मैदान के बाहर जा रहे हैं.

राजस्थान का स्कोर- 17.5 ओवर में 153/5

जयपुर में बारिश बंद, दिल्ली के सामने बड़ा लक्ष्य

बारिश के बाद खेल फिर से शुरू होने जा रहा है. डकवर्थ लुइस नियम के तहत अब दिल्ली के सामने 6 ओवर में 71 रनों का लक्ष्य है.

पहली ही गेंद पर मुनरो रन आउट

दिल्ली को बहुत बड़ा झटका लगा है. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कॉलिन मुनरो रन आउट हो गए हैं. अब ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

दिल्ली का स्कोर- 1 ओवर में 10/1, लक्ष्य- 6 ओवर में 71 रन

कुलकर्णी ने दिए सिर्फ 5 रन

धवल कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दूसरे ओर में मैक्सवेल और पंत सिर्फ 5 रन जोड़ पाए.

दिल्ली का स्कोर- 2 ओवर में 15/1, लक्ष्य- 6 ओवर में 71 रन

उनादकट के ओवर में जोड़े 14 रन

उनादकट की पहली तीन गेदों को मैक्सवेल छू भी नहीं पाए लेकिन अगली तीन गेंदों पर उन्होंने 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 14 रन जोड़ लिए.

दिल्ली का स्कोर- 3 ओवर में 29/1, लक्ष्य- 6 ओवर में 71 रन

पंत आउट, अगले दो ओवर में जोड़े सिर्फ 17 रन

दिल्ली के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पंत आउट हो चुके हैं और आखिरी ओवर में 25 रनों की जरूरत है.

राजस्थान की जीत, डकवर्थ लुइस नियम के तहत 10 रनों से जीत

आखिरी ओवर में 25 रनों की जरूरत थी लेकिन दिल्ली की टीम सिर्फ 14 रन जोड़ पाई. ऐसे में उन्हें 10 रनों की करारी हार मिली. इस सीजन दिल्ली की ये लगातार दूसरी हार है तो वहीं राजस्थान ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2018,07:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT