advertisement
ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 84) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया जिसे पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया. राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए.
रॉयल्स की टीम में धवल कुलकर्णी के स्थान पर अनुरीत सिंह आए हैं तो वहीं पंजाब ने युवराज को बाहर बैठाकर मनोज तिवारी को मौका दिया है.
राजस्थान की ओर से जोस बटलर और डार्सी शॉर्ट ने ओपनिंग की लेकिन पंजाब के कप्तान ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर शॉर्ट की पारी को शॉट कर दिया. शॉर्ट ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद खड़ी हो गई और वो टाय के हाथों लपके गए. उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए.
पहला विकेट गिर जाने का जोस बटलर पर कोई फर्क नहीं दिख रहा है. वो आते ही तेज तर्रार चौके लगा रहे हैं. नंबर तीन पर कप्तान अजिंक्या रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
अक्षर पटेल की गेंद पर क्रिस गेल ने डाइव लगाकर रहाणे का एक शानदार कैच लपका. रहाणे ने सिर्फ 5 रन बनाए.
इन दोनों ही बल्लेबाजों ने राजस्थान की पारी को संभाल लिया है और दोनों ही बल्लेबाज अच्छी साझेदारी कर रहे हैं.
रॉयल्स की पारी के 10 ओवर खत्म हो चुके हैं. बटलर और सैमसन के बीच 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है.
जैसे ही लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज राजस्थान को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं तो एंड्रयू टाय ने आकर साझेदारी तोड़ दी. सैमसन (28) ने करुण नायर को कैच थमा दी. तीसरे विकेट के लिए सैमसन और बटलर ने 49 रन जोड़े.
स्टोक्स का खराब फॉर्म जारी है. उन्होंने 12 रन बनाए और बाउंड्री पर मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी ने मिलकर शानदार कैच लपका. राजस्थान की पारी थोड़ी लड़खड़ा रही है. इस बीच बटलर ने 37 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.
मुजीब उर रहमान ने राजस्थान को लगातार दो बड़े झटके दिए हैं. बटलर फिफ्टी बनाने के बाद विकेटकीपर के हाथों लपके गए तो अगली ही गेंद पर इस अफगानी स्पिनर ने जॉफ आर्चर को बोल्ड कर दिया. राजस्थान के बड़े स्कोर पर जाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.
कृष्णप्पा गौथम और राहुल त्रिपाठी भी पवेलियन लौट गए हैं. राजस्थान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है.
आखिर में श्रेयस गोपाल (24 रन, 16 गेंद) ने अच्छी पारी खेली और राजस्थान के स्कोर को 150 के पार पहुंचवाया. पहले 10 ओवर में राजस्थान ने 81/2 रन बनाए लेकिन आखिरी 10 ओवर में 71 रन बनाए और 7 विकेट गंवाए. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. पंजाब की ओर से मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
153 रनों का टारगेट हासिल करने के लिए पंजाब की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. लोकेश राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर हैं. के गोथम ने पहले ओवर के लिए गेंदबाजी की. पहले ओवर में पंजाब केवल 1 रन ही बना सकी.
क्रिस गेल ने पंजाब को पहला झटका दिया है. गेल 11 गेंद पर 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए. आर्चर की गेंद पर संजू सैमसन ने गेल को लपक लिया. अब मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं.
पंजाब को ये दूसरा जोरदार झटका लगा है. मयंक अग्रवाल (2) बेन स्टोक्स की गेंद पर त्रिपाठी के हाथों लपके गए.
पावरप्ले के दौरान राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया है. फिलहाल केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर हैं.
ये दोनों ही बल्लेबाज पंजाब की पारी को संवारने में लगे हैं लेकिन दूसरी तरफ जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब को अब 60 गेंद में 85 रन चाहिए
राजस्थान के लिए पहला मैच खेल रहे अनुरीत सिंह ने पंजाब को जोरदार झटका दिया है. उनकी गेंद पर करुण नायर प्लेड ऑन हो गए. गेंद ने उनके बल्ले का इनसाइड एज लिया और विकेट में जा घुसी. नायर ने 31 रन बनाए.
गौथम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पटेल बाउंड्री पर लपके गए. पटेल ने 4 रन बनाए. मैच यहां से काफी रोमांचक होता जा रहा है.
पंजाब के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. ओपनर लोकेश राहुल (41) और मार्कस स्टोनिस (12) क्रीज पर हैं. 153 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए पंजाब को अब 30 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है.
लोकेश राहुल ने 44 गेंद पर अर्धशतक (54) जड़ दिया है. 4 चौके और 1 छक्के की मदद से राहुल ने ये स्कोर हासिल किया. अब पंजाब को जीतने के लिए सिर्फ 30 गेंदों की दरख्वास्त है.
केएल राहुल की अर्धशतक पारी (84*) के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और 153 रनों की चुनौती दी थी. उस टारगेट को पंजाब ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. राहुल पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे.
इस जीत के साथ पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर आ गई है. आईपीएल के इस सीजन में पंजाब ने कुल 9 मैचों में 6 पर जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान ने 9 में से 3 ही जीतें हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)