Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: धोनी ने दिखाया कौन है ‘बॉस’, कोहली की टीम को चटाई धूल

IPL 2018: धोनी ने दिखाया कौन है ‘बॉस’, कोहली की टीम को चटाई धूल

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 24वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

RCB vs CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को IPL-11 में एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 206 रनों की विशाल चुनौती रखी थी जिसे चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 53 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौकों की मदद से 82 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 34 गेंदों का सामना किया.

धोनी ने जीता टॉस, विराट को बल्लेबाजी का न्योता

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. जबकि कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

ये रही दोनों टीमें-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिबिलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोमे, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

(फोटो: IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉट्सन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.

(फोटो: IPL)

'विराट टीम' की बल्लेबाजी शुरू

विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर खेल रहे हैं. पहले ओवर में कोहली ने 4 और कॉक ने 1 रन बनाया है. दीपक चहर ने बल्लेबाजी की.

RCB का स्कोर- 5/0

RCB को पहला झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहला झटका लग गया है. विराट कोहली 15 गेंद पर 18 रन बनाकर कैच आउट हो गए. शार्दूल ठाकुर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए. अब क्विंटन डी कॉक और एबी डिबिलियर्स क्रीज पर हैं.

4.2 ओवर में RCB- 35/1

10 ओवर का हाल

क्विंटन डी कॉक (41) और एबी डिबिलियर्स (28) क्रीज पर डटे हुए हैं. कॉक ने 30 गेंदों पर 41 रन बनाए हैं, जबकि डिबिलियर्स ने 15 गेंदों पर 28 रन बना लिए हैं.

RCB- 87/1

क्विंटन डी कॉक और डिबिलियर्स का अर्धशतक

क्विंटन डी कॉक और एबी डिबिलियर्स ने कमाल कर दिया है. दोनों लगातार बहुत तेजी से रन बना रहे हैं. क्विंटन डी कॉक ने 35 गेंद पर 52 रन बना लिए, जबकि डिबिलियर्स ने 24 गेंद पर 59 रन बना लिए हैं. इन दोनों के चौके और छक्को की बारिश देखकर विराट कोहली भी आश्चर्यचकित हो गए.

13 ओवर में RCB- 138/1

क्विंटन डी कॉक आउट

RCB को अच्छे स्कोर की ओर पहुंचाकर क्विंटन डी कॉक पवेलियन लौट लिए. 4 छकके और 1 चौके की मदद से 37 गेंद पर 53 रन बनाकर क्विंटन कैच आउट हो गए. ड्वेन ब्रावो की गेंद पर ब्रावो के हाथो ही क्विंटन लपके गए. अब एंडरसन और डिबिलियर्स क्रीज पर हैं.

डिबिलियर्स भी लौटे

(फोटो: IPL)

30 गेंद पर 68 रन बनाकर डिबिलियर्स भी कैट आउट हो गए.

14.5 ओवर में RCB- 142/3

अगली गेंद पर एंडरसन आउट

क्विंटन डी कॉक और डिबिलियर्स के बाद कोरी एंडरसन भी आउट हो गए. एंडरसन 8 गेंदों पर सिर्फ 2 रन ही बना सके.

15 ओवर में RCB- 142/4

मनदीप सिंह आउट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की आधी टीम आउट हो चुकी है. 5वां विकेट मनदीप सिंह का गिरा. मनदीप 17 गेंद पर 32 पन बनाकर आउट हो गए. जडेजा ने कैच पकड़ा.

18.6 ओवर में RCB- 191/5

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोलिन डी ग्रांडहोमे, नेगी और उमेश यादव आउट

RCB को लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट का झटका लगा है. कोलिन डी ग्रांडहोमे, पवन नेगी और उमेश यादव लगातार तीन गेंद पर आउट हो गए.

19.4 ओवर में RCB- 199/8

चेन्नई को 206 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 206 रनों का टारगेट दिया है. अब्राहम डिबिलियर्स (68) और क्विंटन डी कॉक (53) के बदौलत ‘विराट टीम’ ने आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए.

चेन्नई को पहला झटका

206 रनों की चुनौती को हासिल करने के लिए चेन्नई की टीम मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है. शेन वॉट्सन और अंबाती रायडू क्रीज पर उतरे. लेकिन शेन वॉट्सन 4 गेंदों पर 7 बनाकर आउट हो गए.

चेन्नई का स्कोर- 8/1

सुरेश रैना आउट

(फोटो: IPL)

चेन्नई को दूसरा झटका लग गया है. सुरेश रैना 9 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए.

5.1 ओवर में चेन्नई- 50/2

सैम बिलिंग्स भी आउट

सैम बिलिंग्स भी आउट हो गए हैं. इन्होंने 7 गेंद पर 9 बनाए. चेन्नई के सामने 206 का टारगेट है.

6.2 ओवर में चेन्नई- 59/3

रवींद्र जडेजा आउट

5 गेंद पर 3 रन बनाकर रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट लिए. ये मैच चेन्नई के हाथो से निकलता हुआ लग रहा है. RCB ने चेन्नई को 206 रनों की चुनौती दी है.

9 ओवर में चेन्नई- 74/4

अंबाती रायडू का अर्धशतक

अंबाती रायडू ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 42 गेंद पर 54 पन बनाए. वहीं कप्तान धोनी भी क्रीज पर हैं और धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

14.3 ओवर में चेन्नई- 133/4

माही ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान धोनी और अंबाती रायडू क्रीज पर धुआंधार बैंटिंग कर रहे हैं. रायडू के बाद अब धोनी ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. 5 छक्के और 1 चौके की मदद से धोनी ने 29 गेंद पर 54 रन बना डाले.

17.2 ओवर में चेन्नई- 169/4

लक्ष्य- 206

अंबाती रायडू रन आउट

(फोटो: IPL)

कमाल की बल्लेबाजी कर रहे अंबाती रायडू रन आउट हो गए. रायडू ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए. अब धोनी और ड्वेन ब्रावो क्रीज पर हैं.

17.5 ओवर में चेन्नई- 175/5

लक्ष्य- 206

माही ने RCB को 5 विकेट से हराया

महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया. धोनी के 70 रनों की नाबाद पारी के बदौलत चेन्नई ने पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. जबकि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे. धोनी ने 7 छक्के और 1 चौका जड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Apr 2018,07:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT