Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: बारिश की हलचल में दिल्ली ने राजस्थान को दी रोमांचक मात

IPL 2018: बारिश की हलचल में दिल्ली ने राजस्थान को दी रोमांचक मात

रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत  

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Updated:
रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत  
i
रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत  
(फोटो: IPL)

advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स की अपने घर पर जीत

दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को 4 रनों से मात दे दी है. दिल्ली के सामने राजस्थान की टीम 12 ओवर में 151 रनों की चुनौती हासिल नहीं कर पाई. इससे पहले टॉस हारकर दिल्ली ने 17.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे.

डी शॉर्ट का झटका

24 गेंद पर 44 रन बनाकर डी शॉर्ट भी कैच आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर अवेश खान के हाथो लपके गए. अब राहुल त्रिपाठी और कृष्णप्पा गोथम क्रीज पर हैं.

9.4 ओवर में राजस्थान- 118/4

लक्ष्य- 151

बेन स्टॉक्स आउट

तीसरा विकेट बेन स्टॉक्स का गिरा. 2 गेंद पर 1 बनाकर लौट लिए. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर अवेश खान के हाथो लपके गए. अब डी शॉर्ट और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर हैं.

9 ओवर में राजस्थान- 100/3

लक्ष्य- 151

संजू सैमसन कैच आउट

दूसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा. 5 गेंद पर 3 रन ही बना सके. अब

8.1 ओवर में राजस्थान- 92/2

लक्ष्य- 151

जॉस बटलर का विकेट गिरा

जॉस बटलर(फोटो: IPL)

राजस्थान को पहला बड़ा झटका लगा है. 26 गेंद पर 67 रन बनाकर जॉस बटलर आउट हो गए. ये राजस्थान का पहला विकेट है. अब डी शॉर्ट और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.

6.4 ओवर में राजस्थान- 82/1

लक्ष्य- 151

जॉस बटलर का अर्धशतक

जॉस बटलर ने सिर्फ 18 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया. शायद ये अभी तक का सबसे कम गेंदों पर बनाया गया अर्धशतक है. उनके साथ क्रीज पर डी शॉर्ट है.

5 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 66/0

लक्ष्य- 151

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

बारिश रुक गई है. 151 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए राजस्थान की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. जॉस बटलर और डी शॉर्ट क्रीज पर हैं. 1 ओवर में बिना विकेट खोए राजस्थान ने 14 रन बना लिए. पहले ओवर की गेंदबाजी शहबाज नदीम ने की.

(फोटो: IPL)

राजस्थान को 72 गेंद में 151 रन चाहिए

बारिश की वजह से राजस्थान के लिए ओवर और टारगेट कम कर दिए गए हैं. दिल्ली के खिलाफ राजस्थान को जीतने के लिए 12 ओवर यानी कि 72 गेंद में 151 रन चाहिए. पॉवर प्ले 4 ओवर का है.

मैच जल्दी शुरू होने वाला है.

एक बार फिर बारिश शुरू, राजस्थान को 197 का टारगेट

(फोटो: IPL)

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बारिश एक बार शुरू हो गई है. इस वजह से मैच रोक दिया गया है और दिल्ली की पारी भी यहीं समाप्त कर दी गई है. अब राजस्थान को 17.1 ओवर में ये मैच जीतने के लिए 197 रन बनाने हैं.

पारी खत्म होने से पहले आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (5) भी आउट हो गए थे.

17.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 196/6

विजय शंकर आउट

दिल्ली की आधी टीम आउट हो गई है. 6 गेंद पर 17 बनाकर विजय शंकर भी कैच आउट हो गए. अब ग्लेन मैक्सवेल और लियम प्लंकेट क्रीज पर हैं.

16.2 ओवर में दिल्ली- 191/5

ऋषभ पंत भी पवेलियन लौटे

ऋषभ पंत(फोटो: IPL)

दिल्ली को चौथा बड़ा झटका लगा है. 29 गेंद पर 69 रन बना चुके ऋषभ पंत कैच आउट हो गए. अब ग्लेन मैक्सवेल और विजय शंकर क्रीज पर हैं.

15 ओवर में दिल्ली- 172/4

श्रेयस अय्यर कैच आउट

अच्छे फार्म में चल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर कैच आउट हो गए. 35 गेंद पर 50 रन बनाकर श्रेयस जयदेव उनादकट की गेंद पर लपके गए. अब ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं.

14.5 ओवर में दिल्ली- 172/3

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ दिया है. पहले ऋषभ ने 23 गेंद पर 50 रन बना लिए. फिर श्रेयस ने 34 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए.

14.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 161/2

10 ओवर का हाल

कप्तान श्रेयस अय्यर (33) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके साथ ऋषभ पंत (16) क्रीज पर हैं. 24 गेंद पर श्रेयस 3 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. श्रेयस गोपाल और धवल कुलकर्णी को 1-1 विकेट मिला है.

दिल्ली का स्कोर- 99/2

पृथ्वी शॉ आउट

(फोटो: IPL)

18 साल के पृथ्वी शॉ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे. अर्धशतक बनाने से बस 3 रन दूर थे. लेकिन उससे पहले ही कैच आउट हो गए. 25 गेंद पर 47 रन ही बना सके. श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. अब ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

7.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 74/2

5 ओवर का हाल

कप्तान श्रेयस अय्यर (11) और पृथ्वी शॉ (37) क्रीज पर हैं. शॉ ने 18 गेंद पर 37 रन बना लिए हैं. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.

दिल्ली का स्कोर- 48/1

दिल्ली को पहला झटका

पहले ओवर में ही दिल्ली को पहला झटका लग गया है. कोलिन मुनरो अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. धवल कुलकर्णी की गेंद पर जॉस बटलर के हाथो लपके गए. अब कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं.

1 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 1/1

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है. कोलिन मुनरो और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं. धवल कुलकर्णी पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

DD vs RR: 9:30 बजे शुरू होगा मैच

दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला 9:30 बजे शुरू होगा. देरी से मैच शुरू होने की वजह से दोनों टीमें 18-18 ओवर का खेल खेलेंगी. पॉवर प्ले 6 की जगह 5 ओवर का होगा.

(फोटो: IPL)

DD vs RR: दिल्ली में बारिश रुकी

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर बारिश रुक गई है. मैदान पर से कवर्स हटा दिए गए हैं. अब निरीक्षण के बाद 9 बजकर 10 मिनट पर मैच शुरू हो सकता है.

(फोटो: IPL)

DD vs RR: बारिश ने खनन डाला

DD और RR के बीच मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जाना है. लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला शुरू होने में कुछ देरी हो रही है.

(फोटो: IPL)

दिल्ली का अपने घर में यह तीसरा मैच है. दिल्ली को अभी तक खेले गए दो घरेलू मैचों में से एक में हार और एक में जीत मिली है.

ये है टीमें-

दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ग्लेन मैक्सवेल, कोलिन मुनरो, विजय शंकर, लियम प्लंकेट, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.

(फोटो: IPL)

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी शॉर्ट, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, जॉस बटलर, जोफरा आर्चर, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.

(फोटो: IPL)

राजस्थान ने टॉस जीता

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. और दिल्ली डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

DD vs RR

दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को 4 रनों से मात दे दी है. दिल्ली के सामने राजस्थान की टीम 12 ओवर में 151 रनों की चुनौती हासिल नहीं कर पाई. इससे पहले टॉस हारकर दिल्ली ने 17.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2018,07:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT