Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: क्रिस गेल का शतक, पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से हराया

IPL 2018: क्रिस गेल का शतक, पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन से मैच जीत लिया है

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Updated:
किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन से मैच जीत लिया है
i
किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन से मैच जीत लिया है
(फोटो: IPL)

advertisement

  • IPL के 11वें सीजन का 16वां मैच
  • किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद
  • पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से दी मात
  • KXIP ने खेले- 4 मैच, जीते- 3
  • SRH ने खेले- 4 मैच, जीते- 3

पंजाब ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. और सनराइजर्स हैदराबाद को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.

ये है टीमें-

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे, अल हसन, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, क्रिस जॉर्डन, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल.

(फोटो: IPL)

किंग्स इलेवन पंजाब- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच, युवराज सिंह, करूण नायर, एंड्रयू टाई, बरिंदर सरन, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान.

(फोटो: IPL)

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है. लोकेश राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर हैं.

2 ओवर में स्कोर- 8/0

पंजाब की तूफानी शुरुआत

लोकेश राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर(फोटो: IPL)

लोकेश राहुल (17) और क्रिस गेल (30) क्रीज पर हैं.

7 ओवर में स्कोर- 51/0

पंजाब को पहला झटका

18 रन बनाकर लोकेश राहुल पवेलियन लौटे(फोटो: IPL)

पंजाब को पहला झटका लग गया है. लोकेश राहुल 21 गेंद पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राशिद खान की गेंद पर lbw हो गए. अब क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर है.

8 ओवर में स्कोर- 53/1

10 ओवर का हाल

हैदराबाद से क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं. इन्होंने क्रमश: 40 और 18 रन बना लिए है.

10 ओवर में स्कोर- 82/1

मयंक का गया विकेट

मयंक अग्रवाल के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. 9 गेंद पर 18 रन बनाकर मयंक पवेलियन लौट गए. सिद्धार्थ कौल की गेंद पर दीपक हुड्डा ने कैच पकड़ लिया. अब क्रिस गेल और करुण नायर क्रीज पर हैं.

10.2 ओवर में स्कोर- 83/2

क्रिस गेल का अर्धशतक

क्रिस गेल के अर्धशतक के साथ ही हैदराबाद का स्कोर भी 100 के पार चला गया है. गेल ने 39 गेंदों पर 50 रन बना लिए. जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल है.

12.1 ओवर में स्कोर- 101/2

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

16 ओवर का हाल

हैदराबाद से क्रिस गेल और करुण नायर क्रीज पर हैं. इन्होंने क्रमश: 84 और 25 रन बना लिए है.

स्कोर- 151/2

करुण नायर आउट

करुण नायर के रूप में तीसरा विकेट भी गिर गया है. नायर 31 गेंद पर सिर्फ 21 रन ही बना सके. अब गेल और फिंच क्रीज पर हैं.

क्रिस गेल ने जड़ा पहला शतक

IPL सीजन 11 का पहला शतक क्रिस गेल ने अपने नाम कर लिया है. गेल ने 58 गेंदों पर पूरे 100 रन बना लिए. उनके साथ एरॉन फिंच क्रीज पर हैं.

18.3 ओवर में स्कोर- 177/3

हैदराबाद को 194 की चुनौती

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 194 रन का टारगेट दिया है. क्रिस गेल के 103 रनो के बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. गेल ने 63 गेंदों पर 11 छक्के और 1 चौका लगाया.

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, पहला झटका

194 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए टीम हैदराबाद बल्लेबाजी के लिए मैदान उतर चुकी है. ऋद्धिमान साहा 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर मोहित की गेंद पर पवेलियन लौट लिए.

1.5 ओवर में स्कोर- 14/1

हैदराबाद को दूसरा झटका

यूसुफ पठान(फोटो: IPL)

मोहिश शर्मा की गेंद पर हैदराबाद का एक और झटका लग गया है. यूसुफ पठान 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर मोहित की गेंद पर पवेलियन लौट गए. अब विलियमसन और मनीष पांडे क्रीज पर हैं.

5 ओवर में स्कोर- 37/2

हैदराबाद को तीसरा झटका

कप्तान केन विलियमसन अर्धशतक बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 41 गेंदों पर 54 रन बनाए. इसके बाद एंड्रयू टाई की गेंद पर एरॉन फिंच के हाथो लपके गए. अब मनीष पांडे और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं.

15.2 ओवर में स्कोर- 121/3

लक्ष्य- 194

दीपक हुड्डा कैच आउट

हैदराबाद को चौथा झटका लग गया है. दीपक हुड्डा 5 गेंद पर 5 रन बनाकर एंड्रयू टाई की गेंद पर कैच आउट हो गए. अब शाकिब अल हसन और मनीष पांडे क्रीज पर हैं.

16.4 ओवर में स्कोर- 133/4

लक्ष्य- 194

पंजाब की मिली तीसरी जीत

किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन से मैच जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने तीन विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. जवाब में टीम हैदराबाद 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी.

आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की ये पहली हार है. इससे पहले खेले सभी तीन मैचों में हैदराबाद ने जीत हासिल की थी. जबकि पंजाब की ये तीसरी जीत है. पंजाब ने कुल 4 मैचों में 3 जीत हासिल कर ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Apr 2018,07:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT