Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: दिल्ली ने तोड़ा मुंबई का सपना, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर MI

IPL 2018: दिल्ली ने तोड़ा मुंबई का सपना, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर MI

मुंबई के लिए प्लेऑफ तो वहीं दिल्ली के लिए सम्मान की लड़ाई

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
मुंबई VS दिल्ली
i
मुंबई VS दिल्ली
(फोटो: IPL)

advertisement

मुंबई VS दिल्ली

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस आज दिल्ली डेयरडेविल्स से उसके घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर भिड़ेगी. यह मैच मुंबई के लिए प्लेऑफ का रास्ता है. जीत उसके आईपीएल के अंतिम-4 के दरवाजे खोल देगी तो वहीं हार उसे मायूस कर देगी. अपने पिछले मैच में मुंबई ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से मात दी थी. इस मैच में केरन पोलार्ड ने अर्धशतक जमाया था जिससे मुंबई को राहत मिली थी.

दिल्ली की बात की जाए तो उसके लिए यह मैच सम्मान की लड़ाई के सिवाए कुछ नहीं है. अंकतालिका में आखिरी स्थान पर रहने वाली इस टीम की बल्लेबाजी युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के जिम्मे है जिन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.

दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई की पहले गेंदबाजी है.

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बदलाव करते हुए मिचेल मैक्लेघन की जगह पर मुस्तफिजुर रहमान को मौका दिया है तो वहीं दिल्ली की टीम में आवेश खान के स्थान पर लायन प्लंकिट आए हैं.

दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

डेयरडेविल्स के लिए पृथ्वी शॉ और ग्लेन मैक्सवेल ओपनिंग पर उतरे हैं.

दिल्ली का स्कोर- 1 ओवर में 9/0

दिल्ली की तेज शुरुआत

दिल्ली का स्कोर- 3 ओवर में 30/0

पृथ्वी शॉ रन आउट

दिल्ली की अच्छी शुरुआत अचानक से खराब हो गई है. पृथ्वी शॉ बेहद गैरजिम्मेदार तरीके से रन आउट हो गए हैं. पृथ्वी ने 8 गेंद में 12 रन बनाए.

दिल्ली का स्कोर- 3.1 ओवर में 30/1

मैक्सवेल बोल्ड

लग रहा था कि आईपीएल 2018 में अपने आखिरी मुकाबले में मैक्सवेल कुछ कमाल दिखाएंगे लेकिन बुमराह ने उनका लेग स्टंप उखाड़ दिया. मैक्सवेल ने 18 गेंद पर 22 रन बनाए,

दिल्ली का स्कोर- 4.3 ओवर में 38/2

50 पार हुई दिल्ली

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर फिलहाल क्रीज पर हैं.

दिल्ली का स्कोर- 7 ओवर में 60/2

पंत ने फिर शुरू की आतिशबाजी

ऋषभ पंत अपने आखिरी आईपीएल 2018 मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभी तक पंत 4 चौके और 1 छक्के लगा चुके हैं.

श्रेयस अय्यर आउट

दिल्ली को करारा झटका लगा है. कप्तान श्रेयस 6 रन बनाकर बाउंड्री पर लपके गए.

दिल्ली का स्कोर- 9 ओवर में 75/3

100 पार पहुंची दिल्ली

ऋषभ पंत और विजय शंकर के बीच अच्छी साझेदारी चल रही है और दोनों ही बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

दिल्ली का स्कोर- 13 ओवर में 103/3

ऋषभ पंत लौटे पवेलियन

पंत ने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए और दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचने का प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया है. पंत और विजय शंकर के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई.

दिल्ली का स्कोर- 17 ओवर में 140/4

पंत ने टूर्नामेंट में बनाए 684 रन

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में 14 मैचों में 52.61 की औसत और 173.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 684 रन बनाए, उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

150 के पार दिल्ली

फिलहाल अभिषेक शर्मा और विजय शंकर क्रीज पर हैं.

दिल्ली का स्कोर- 18 ओवर में 151/4

मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 175 रन बनाने हैं

दिल्ली की पारी खत्म हो गई है और उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 174/4 रन बनाए हैं. दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने शानदार 44 गेंद पर 64 रन बनाए तो वहीं निचले क्रम में विजय शंकर ने 30 गेंद में 43 रनों की अच्छी पारी खेली. मुंबई की ओर से क्रुणाल पांड्या, बुमराह और मार्कंडेय ने 1-1 विकेट लिया.

मुंबई को लगा पहला झटका

मुंबई का पहला विकेट गिर गया है. पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. संदीप लामिछाने ने उन्हें आउट किया.

मुंबई का स्कोर- 4 ओवर में 34/1, लक्ष्य- 175

लुइस की आक्रामक बल्लेबाजी

इवन लुइस यहां दिल्ली के गेंदबाजों की अच्छी खबर ले रहे हैं और अभी तक 18 गेंदों में 3 छक्कों की बदौलत 36 रन बना चुके हैं.

मुंबई का स्कोर- 5 ओवर में 50/1, लक्ष्य- 175

ईशान किशन आउट

अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर अमित मिश्रा ने किशन को बाउंड्री पर कैच आउट करवाया. विजय शंकर ने किशन का शानदार कैच लपका. किशन ने 13 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाए.

मुंबई का स्कोर- 7 ओवर में 61/2, लक्ष्य- 175

इवन लुइस और पोलार्ड भी आउट

दिल्ली की टीम यहां कमाल कर रहे हैं. पहले मिश्रा ने इवन लुइस को स्टंप आउट करवाया और उसके बाद लामिछाने की गेंद पर मैक्सवेल और बोल्ट ने मिलकर पोलार्ड का शानदार कैच लपका. मुंबई की टीम यहां अब बड़ी मुश्किल में है.

मुंबई का स्कोर- 9.1 ओवर में 74/4, लक्ष्य- 175

क्रुणाल पांड्या लौटे पवेलियन

नेपाली लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने मुंबई के कैंप में खलबली मचा दी है. 10वें ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड को आउट करने के बाद उन्होंने चौथी गेंद पर क्रुणाल को आउट किया. मुंबई की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.

मुंबई का स्कोर- 10 ओवर में 80/5, लक्ष्य- 175

हार्दिक-रोहित क्रीज पर जमे

टीम इंडिया के ये स्टार मुंबई इंडियंस को भी जीत की ओर ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अचानक से मुंबई की रनगति काफी तेज हो गई है और दिल्ली के गेंदबाज दबाव में नजर आ रहे हैं.

मुंबई का स्कोर- 13 ओवर में 116/5, लक्ष्य- 175

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भी आउट

7 गेंदों के भीतर ये दोनों ही खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं. पहले रोहित बाउंड्री पर मैक्सवेल और बोल्ट की जोड़ी के हाथों लपके गए और फिर उसके बाद अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी में हार्दिक पांड्या को फंसाया. रोहित ने 13 तो पांड्या ने 27 रन बनाए. मुंबई की आखिरी उम्मीद अब बस बेन कटिंग हैं.

मुंबई का स्कोर- 15 ओवर में 122/7, लक्ष्य- 175

बेन कटिंग ने मुंबई की जान में डाली जान

कटिंग ने पारी के 18वें ओवर में लायम प्लंकिट को 15 रन मारे. कटिंग ने 2 चौके और 1 लंबा छक्का लगाया.

मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 80/5, लक्ष्य- 175

बोल्ट ने दिए सिर्फ 5 रन

19वें ओवर में लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ 5 रन दिए और मयंक मार्कंडेय को बोल्ड किया, अब मुंबई को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत है. स्ट्राइक बेन कटिंग के पास है और गेंद हर्षल पटेल के हाथ में है.

मुंबई का स्कोर- 19 ओवर में 157/8, लक्ष्य- 175

दिल्ली की शानदार जीत, मुंबई की टीम आईपीएल 2018 से बाहर

दिल्ली ने मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया है. बेहद अहम मैच में दिल्ली ने मुंबई को 11 रनों से मात दी और आईपीएल 2018 में उनके सफर पर पूर्ण विराम लगा दिया. मुंबई को जीत के लिए 175 रनों की दरकार थी लेकिन वो भरपूर प्रयास के बाद 163 के स्कोर तक ही पहुंच पाए. मुंबई को हर हाल में जीत चाहिए थी लेकिन वो नाकाम रहे. पिछले साल के चैंपियन मुंबई इंडियंस के फैंस बेहद निराश हैं तो वहीं 11वां सीजन अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत के साथ खत्म करने पर दिल्ली डेयरडेविल्स खासे खुश हैं.

अब जो प्लेऑफ की आखिरी जगह है उसके लिए दो दावेदार बचे हैं- राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब. पंजाब की राह यहां थोड़ी मुश्किल है क्योंकि अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो चेन्नई कोे हर हाल में 53 से ज्यादा रनों से हराना होगा वरना राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 May 2018,03:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT