Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: रोहित ब्रिगेड की पहली जीत, RCB को 46 रनों से हराया 

IPL 2018: रोहित ब्रिगेड की पहली जीत, RCB को 46 रनों से हराया 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया IPL-11 का 14वां मैच

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Updated:
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया IPL-11 का 14वां मैच
i
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया IPL-11 का 14वां मैच
(फोटो: IPL)

advertisement

रोहित ब्रिगेड को मिली पहली जीत

IPL-11 में रोहित ब्रिगेड ने पहली जीत हासिल कर ली है. टॉस हारकर मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस ने पहले बैंगलोर के सामने 214 रनों की चुनौती रखी. बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी.

बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 62 गेंदें खेलीं और सात चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले, मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 94 रनों की पारी खेली जबकि इविन लुइस ने 65 रन बनाए.

बैंगलोर के लिए उमेश यादव और कोरी एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला.

सरफराज और वोक्स भी आउट

18 ओवर में बैंगलोर-143/8

लक्ष्य- 214

कोहली का अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. 41 गेंद पर 122 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बना लिए.

सरफराज खान आउट

6 गेंद पर 5 रन बनाकर सरफराज खान भी आउट हो गए. अब कोहली और क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं.

14.4 ओवर में बैंगलोर-107/6

लक्ष्य- 214

ईशान किशन को लगी गेंद

इस बीच हार्दिक पांड्या का एक डायरेक्ट थ्रो सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के दाएं आंख की साइड में लगा और वो मैदान पर गिरकर बहुत बुरी तरह से कराहने लगे. 19 साल के युवा खिलाड़ी ईशान को गेंद बहुत तेज लगी जिसके बाद मैदान पर फिजियो आए और उन्हें वापिस पवेलियन ले गए. ईशान जब उठ कर बाहर जा रहे थे तो उनकी आंख के आसपास बहुत ज्यादा सूजन थी.

ईशान की जगह पर अब आदित्य तारे विकेटकीपिंग करने आए हैं.

वॉशिंगटन सुंदर आउट

बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई. वॉशिंगटन सुंदर 8 गेंद पर 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर हैं.

11.3 ओवर में बैंगलोर- 86/5

लक्ष्य- 214

0 पर कोरी एंडरसन आउट

मनदीप का विकेट गिरने के बाद कोरी एंडरसन क्रीज पर आए. लेकिन पहली गेंद पर आउट हो गए. अब कोहली और सुंदर क्रीज पर हैं.

मनदीप सिंह आउट

बैंगलोर का तीसरा विकेट भी गिर गया है. 14 गेंद पर 16 रन बनाकर मनदीप सिंह पवेलियन लौट लिए.

9.3 ओवर में बैंगलोर- 75/3

लक्ष्य- 214

डिविलियर्स भी लौटे

2 गेंद पर 1 रन बनाकर डिविलियर्स भी कैच आउट हो गए. मिचेल मैक्लेघन की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कैच पकड़ा. अब कोहली और मनदीप क्रीज पर हैं.

4.4 ओवर में बैंगलोर- 42/2

लक्ष्य- 214

क्विंटन डी कॉक आउट

बैंगलोर का पहला विकेट गिर गया है. क्विंटन डी कॉक 12 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब कोहली और अब्राहम डिविलियर्स क्रीज पर हैं.

बैंगलोर का स्कोर- 40/1

लक्ष्य- 214

बैंगलोर की पारी शुरू

विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान कोहली और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर हैं. पहले ओवर में टीम ने 7 रन बना लिए हैं.

लक्ष्य- 214

मुंबई ने बैंगलोर के सामने रखा 214 का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ‘टीम विराट’ को 214 रनों का लक्ष्य दिया है. रोहित शर्मा (94) और इवन लुइस (65) के बदौलत मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए.

रोहित ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 5 छक्के लगाए. लुइस ने अपनी पारी में 46 गेंदें खेलीं और पांच शानदार छक्कों के अलावा छह चौके लगाए.

बैंगलोर के लिए उमेश यादव और कोरी एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित शर्मा आउट

ओवर की आखिरी गेंद से पहले कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए.

क्रुणाल पांड्या पवेलियन लौटे

क्रुणाल पांड्या के रूप में मुंबई को चौथा झटका लगा. 12 गेंद पर 15 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर डटे हुए हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15.3 ओवर में मुंबई का स्कोर- 147/4

रोहित शर्मा की फिफ्टी

रोहित शर्मा की फिफ्टी(फोटो: ipl)

कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने 2 छक्को और 6 चौको की मदद से 33 गेंदों पर 50 रन बना लिए.

14.3 ओवर में मुंबई का स्कोर- 138/3

65 रन बनाकर लुइस कैच आउट

शानदार प्रदर्शन में चल रहे इविन लुइस आउट हो गए. कोरी एंडरसन की गेंद पर क्विंटन डी कॉक के हाथो लपके गए. लुइस ने 5 छक्को और 6 चौको की मदद से 42 गेंदों पर 65 रन बनाए. अब कप्तान रोहित शर्मा और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं.

11.2 ओवर में मुंबई का स्कोर- 108/3

लुइस ने जड़ा अर्धशतक

इविन लुइस(फोटो: ipl)

इविन लुइस ने अर्धशतक जड़ दिया है. 3 छक्को और 6 चौको की मदद से लुइस ने 34 गेंद पर 51 रन बना लिए. उनके साथ क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा हैं.

10 ओवर में मुंबई का स्कोर- 95/2

रोहित-लुइस ने संभाली टीम

शुरुआत में दो बड़े झटके के बाद रोहित शर्मा और लुइस ने मिलकर टीम को संभाल लिया. 7 ओवर में मुंबई का स्कोर 63 रन तक पहुंचा दिया. 2 छक्को और 5 चौको की मदद से लुइस ने 27 गेंद पर 38 रन बना दिए.

दूसरी गेंद पर भी मुंबई को झटका

उमेश यादव ने पहले ही ओवर की दो गेंदों पर दो विकेट ले लिए. पहला विकेट सूर्यकुमार यादव और दूसरा विकेट ईशान किशन. अब कप्तान रोहित शर्मा और लुइस क्रीज पर हैं.

पहली ही गेंद पर गिरा पहला विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे मुंबई इंडियंस को पहली ही गेंद पर झटका लग गया. सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

ये रही टीमें-

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लुइस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लेघन, मयंक मरक डे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान.

(फोटो: IPL)

बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.

(फोटो: IPL)

कोहली ने जीता टॉस, मुंबई की पहले बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. रोहित शर्मा ने लगातार चौथे मैच में टॉस हारा है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया IPL-11 का 14वां मैच

मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मुंबई इंडियंस ने RCB को 46 रनों से हराया

मुंबई और बैंगलोर ने 4 में से सिर्फ 1-1 मैच ही जीता है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Apr 2018,07:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT