advertisement
IPL-11 में रोहित ब्रिगेड ने पहली जीत हासिल कर ली है. टॉस हारकर मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस ने पहले बैंगलोर के सामने 214 रनों की चुनौती रखी. बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी.
बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 62 गेंदें खेलीं और सात चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले, मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 94 रनों की पारी खेली जबकि इविन लुइस ने 65 रन बनाए.
बैंगलोर के लिए उमेश यादव और कोरी एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला.
लक्ष्य- 214
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. 41 गेंद पर 122 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बना लिए.
6 गेंद पर 5 रन बनाकर सरफराज खान भी आउट हो गए. अब कोहली और क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 214
इस बीच हार्दिक पांड्या का एक डायरेक्ट थ्रो सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के दाएं आंख की साइड में लगा और वो मैदान पर गिरकर बहुत बुरी तरह से कराहने लगे. 19 साल के युवा खिलाड़ी ईशान को गेंद बहुत तेज लगी जिसके बाद मैदान पर फिजियो आए और उन्हें वापिस पवेलियन ले गए. ईशान जब उठ कर बाहर जा रहे थे तो उनकी आंख के आसपास बहुत ज्यादा सूजन थी.
ईशान की जगह पर अब आदित्य तारे विकेटकीपिंग करने आए हैं.
बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई. वॉशिंगटन सुंदर 8 गेंद पर 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 214
मनदीप का विकेट गिरने के बाद कोरी एंडरसन क्रीज पर आए. लेकिन पहली गेंद पर आउट हो गए. अब कोहली और सुंदर क्रीज पर हैं.
बैंगलोर का तीसरा विकेट भी गिर गया है. 14 गेंद पर 16 रन बनाकर मनदीप सिंह पवेलियन लौट लिए.
लक्ष्य- 214
2 गेंद पर 1 रन बनाकर डिविलियर्स भी कैच आउट हो गए. मिचेल मैक्लेघन की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कैच पकड़ा. अब कोहली और मनदीप क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 214
बैंगलोर का पहला विकेट गिर गया है. क्विंटन डी कॉक 12 गेंद पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब कोहली और अब्राहम डिविलियर्स क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 214
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कप्तान कोहली और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर हैं. पहले ओवर में टीम ने 7 रन बना लिए हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ‘टीम विराट’ को 214 रनों का लक्ष्य दिया है. रोहित शर्मा (94) और इवन लुइस (65) के बदौलत मुंबई ने 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए.
बैंगलोर के लिए उमेश यादव और कोरी एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला.
ओवर की आखिरी गेंद से पहले कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए.
क्रुणाल पांड्या के रूप में मुंबई को चौथा झटका लगा. 12 गेंद पर 15 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर डटे हुए हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने 2 छक्को और 6 चौको की मदद से 33 गेंदों पर 50 रन बना लिए.
शानदार प्रदर्शन में चल रहे इविन लुइस आउट हो गए. कोरी एंडरसन की गेंद पर क्विंटन डी कॉक के हाथो लपके गए. लुइस ने 5 छक्को और 6 चौको की मदद से 42 गेंदों पर 65 रन बनाए. अब कप्तान रोहित शर्मा और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं.
इविन लुइस ने अर्धशतक जड़ दिया है. 3 छक्को और 6 चौको की मदद से लुइस ने 34 गेंद पर 51 रन बना लिए. उनके साथ क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा हैं.
शुरुआत में दो बड़े झटके के बाद रोहित शर्मा और लुइस ने मिलकर टीम को संभाल लिया. 7 ओवर में मुंबई का स्कोर 63 रन तक पहुंचा दिया. 2 छक्को और 5 चौको की मदद से लुइस ने 27 गेंद पर 38 रन बना दिए.
उमेश यादव ने पहले ही ओवर की दो गेंदों पर दो विकेट ले लिए. पहला विकेट सूर्यकुमार यादव और दूसरा विकेट ईशान किशन. अब कप्तान रोहित शर्मा और लुइस क्रीज पर हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे मुंबई इंडियंस को पहली ही गेंद पर झटका लग गया. सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), इविन लुइस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लेघन, मयंक मरक डे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान.
बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. रोहित शर्मा ने लगातार चौथे मैच में टॉस हारा है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया IPL-11 का 14वां मैच
मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मुंबई इंडियंस ने RCB को 46 रनों से हराया
मुंबई और बैंगलोर ने 4 में से सिर्फ 1-1 मैच ही जीता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)