advertisement
विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए. बैंगलोर ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
कप्तान विराट कोहली ने 40 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के लगाए. डिविलियर्स ने 37 गेंदों में छह छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली.
8 गेंद पर 11 रन बनाकर सरफराज खान कैच आउट हो गए. हर्फल पटेल की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने उन्हें लपक लिया. अब एबी डिविलियर्स और कोलिन डी ग्रांडहोमे क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 182
एबी डिविलियर्स (59) और सरफराज खान (3) क्रीज पर हैं. दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर को जीतने के लिए 18 गेंद पर 24 रन चाहिए.
लक्ष्य- 182
दिल्ली को ये चौथा झटका है. मनदीप 14 गेंद में 13 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए.
लक्ष्य- 182
एबी डिविलियर्स (54) और मनदीप सिंह (10) क्रीज पर हैं. दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर को जीतने के लिए 30 गेंद पर 35 रन चाहिए.
लक्ष्य- 182
अर्धशतक ठोककर विराट कोहली क्रीज से वापस लौट चुके हैं. कोहली ने 40 गेंद पर 70 रन बनाए. अमित मिश्रा की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें लपक लिया. कोहली ने अपनी बैटिंग से बैंगलोर को टारगेट (182) के करीब पहुंचा दिया. अब एबी डिविलियर्स और मनदीप सिंह क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 182
शुरुआती ओवर में दो झटके खाने के बाद कोहली और डिविलियर्स ने बैंगलोर की पारी संभाल ली है. कोहली और डिविलियर्स क्रीज शानदार खेल रहे हैं. दोनों ने अर्धशतक ठोक दिया है.
लक्ष्य- 182
अली के बाद पृथ्वी पटेल का विकेट भी गिर गया. पृथ्वी 8 गेंद पर 6 रन बनाने के बाद संदीप की बॉल पर lbw हो गए. अब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 182
बैंगलोर को पहला झटका लग गया है. मोइन अली 3 गेंद पर 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने उन्हें लपक लिया.
लक्ष्य- 182
दिल्ली की चुनौती हासिल करने के लिए बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर चुकी है. पृथ्वी पटेल और मोइन अली क्रीज पर हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने बैंगलोर को 182 रनों की चुनौती दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए.
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अब क्रीज से लौट गए हैं. सिराज की गेंद पर विराट कोहली ने उन्हें लपक लिया. 35 गेंद पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. अब विजय शंकर और अभिषेक शर्मा क्रीज पर हैं.
अर्धशतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत पवेलियन लौट गए हैं. पंत ने 5 चौके और 4 छक्को की मदद से 34 गेंद पर 61 रन बनाए. लेकिन इसके बाद मोइन अली की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने इन्हें लपक लिया.
श्रेयस अय्यर (12) और ऋषभ पंत (18) क्रीज पर हैं. दिल्ली को शुरुआती दौर में 2 झटके लग गए थे लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी संभाल ली है.
जेसन रॉय ने दिल्ली को दूसरा झटका दे दिया है. जेसन भी युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए. 9 गेंद पर 12 रन ही बना सके. अब श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
पहले ओवर में ही दिल्ली को पहला झटका लग गया है. पृथ्वी शॉ 4 गेंद पर 2 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए.
टॉस हारकर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. पृथ्वी शॉ और जेसन रॉय क्रीज पर हैं. युजवेंद्र चहल पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, जेसन रॉय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, हर्ष पटेल, अभिषेक शर्मा, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने, जुनियर डाला, ट्रेंट बोल्ट.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, पृथ्वी पटेल, सरफराज खान, मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोमे, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. जबकि श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली डेयरडेविल्स पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)