Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018: हैदराबाद टेबल टॉपर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 7वीं हार

IPL 2018: हैदराबाद टेबल टॉपर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 7वीं हार

टीम हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बरकरार

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Updated:
टीम हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बरकरार
i
टीम हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बरकरार
(फोटो: IPL)

advertisement

हैदराबाद ने RCB को 5 रनों से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रनों से मात दे दी. बैंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से टारगेट को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके.

15 ओवर का हाल

बैंगलोर की ओर से मनदीप सिंह (10) और कॉलिन डी ग्रांडहोम (8) क्रीज पर हैं. जीतने के लिए 30 गेंद पर 45 रन चाहिए.

बेंगलोर- 102/5

लक्ष्य- 147

बैंगलोर के सामने मुश्किल और बढ़ी

बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई. मोईन अली 7 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. बैंगलोर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब मनदीप सिंह और कॉलिन डी ग्रांडहोम क्रीज पर हैं.

11.4 ओवर में बेंगलोर- 84/5

लक्ष्य- 147

एबी डिविलियर्स भी लौटे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. कोहली के बाद डिविलियर्स भी आउट हो गए. 8 गेंद पर 5 रन ही बना सके थे कि राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब मोईन अली और मनदीप सिंह क्रीज पर हैं.

10.4 ओवर में बेंगलोर- 80/4

लक्ष्य- 147

विराट कोहली कैच आउट

(फोटो: IPL)

बेंगलोर को तीसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान विराट कोहली 30 गेंद पर 39 रन बनाकर कैच आउट हो गए. शाकिब की गेंद पर कोहली ने पीछे की ओर गेंद बाउंड्री पार पहुंचानी चाही, लेकिन यूसुफ पठान ने कैच पकड़ लिया. अब एबी डिविलियर्स और मोईन अली क्रीज पर हैं.

9.5 ओवर में बेंगलोर- 74/3

लक्ष्य- 147

बेंगलोर को दूसरा झटका

मेनन वोहरा 10 गेंद पर 8 रन बनाकर लौट लिए. संदीप शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं.

7.1 ओवर में बेंगलोर- 60/2

लक्ष्य- 147

4 चौके जड़कर पार्थिव पटेल लौटे

पार्थिव पटेल ने बेंगलोर को पहला झटका दिया है. 13 गेंद पर 4 चौके मारने वाले पटेल शाकिब की गेंद पर lbw हो गए. पटेल ने 13 गेंद पर 20 रन बनाए. अब मेनन वोहरा और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं.

2.5 ओवर में बेंगलोर- 24/1

लक्ष्य- 147

'टीम विराट' की बल्लेबाजी शुरू

हैदराबाद की 147 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए ‘टीम विराट’ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. मेनन वोहरा और पार्थिव पटेल क्रीज पर हैं. संदीप शर्मा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

हैदराबाद ने बेंगलोर को दिया 147 का टारगेट

केन विलियमसन (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर बेंगलोर को 147 रन की चुनौती दी.

हैदराबाद ने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंद पर सिद्वार्थ कौल और संदीप शर्मा का विकेट खो दिया. 20 ओवर तक हैदराबाद के सभी विकेट गिर गए. भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्वार्थ कौल ने 1-1 रन बनाए. 9 रन एक्स्ट्रा हासिल किए.

राशिद खान ने बनाया 1 रन

हैदराबाद के एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अब राशिद खान भी आउट हो गए. इन्होंने 3 गेंद खेली और सिर्फ 1 रन बनाया.

19.2 ओवर में हैदराबाद- 144/8

रिद्धिमान साहा बोल्ड

एक और विकेट रिद्धिमान साहा के नाम का गिर गया. साहा 5 गेंद पर सिर्फ 8 रन ही बना सके.

19 ओवर में हैदराबाद- 143/7

यूसुफ पठान का भी विकेट गिरा

हैदराबाद को छठा झटका लगा है. यूसुफ पठान ने 7 गेंदें खेली और 2 चौको की मदद से 12 रन बनाए. इसके बाद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब रिद्धिमान साहा और राशिद खान क्रीज पर हैं.

18.1 ओवर में हैदराबाद- 134/6

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शाकिब अल हसन कैच आउट

32 गेंद पर 35 रन बनाकर शाकिब अल हसन पवेलियन लौट लिए. इन्हें टिम साउदी की गेंद पर उमेश यादव ने लपक लिया. शाकिव ने अपनी पारी में 5 चौके जड़े हैं. अब यूसुफ पठान और रिद्धिमान साहा क्रीज पर हैं. हैदराबाद के पास 16 गेंदें शेष बची हैं.

17.2 ओवर में हैदराबाद- 124/5

अर्धशतक बनाकर विलियमसन आउट

केन विलियमसन (फोटो: IPL)

हैदराबाद को चौथा बड़ झटका लगा है. कप्तान विलियमसन 39 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. उमेश यादव की गेंद पर मनदीप सिंह ने लपक लिया.

16 ओवर में हैदराबाद- 112/4

हैदराबाद की पारी में आई तेजी

शाकिब और केन ने अब तेजी से खेलना शुरू कर दिया है. पारी के 14वें ओवर में उमेश यादव को 14 रन पड़े तो वहीं चहल को 15वें ओवर में 11 रन पड़े.

15 ओवर में हैदराबाद- 105/3

शाकिब और विलियमसन ने संभाली पारी

हैदराबाद के कप्तान विलियमसन और ऑलराउंडर शाकिब अलहसन ने हैदराबाद की पारी को संभाल लिया है. दोनों ही धीरे-धीरे सनराइजर्स की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल हैदराबाद का रनरेट बहुत धीमा है.

13 ओवर में हैदराबाद- 80/3

कोहली ने हैदराबाद को दिया एक और झटका

(फोटो: IPL)

हैदराबाद को तीसरा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा है. पांडे 7 गेंद पर सिर्फ 5 रन ही बना सके. युजवेंज चहल की गेंद पर विराट कोहली ने कैच पकड़ लिया. अब केन विलियमसन और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं.

कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर डटे हुए हैं. इन्होंने अभी तक सर्वाधिक 19 गेंद पर 22 रन बना लिए हैं.

8.2 ओवर में हैदराबाद- 48/3

शिखर धवन आउट

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई है. पॉवर प्ले से पहले हैदराबाद का एक और विकेट भी गिर गया. धवन 19 गेंद पर सिर्फ 13 रन ही बना सके. मोहम्मद सिराज की गेंद पर टिम साउदी के हाथो लपके गए. अब केन विलियमसन और मनीष पांडे क्रीज पर हैं.

5.5 ओवर में हैदराबाद- 38/2

हैदराबाद को पहला झटका

एलेक्स हेल्स ने हैदराबाद को पहला झटका दे दिया है. हेल्स 5 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टिम साउदी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब कप्तान केन विलियमसन और शिखर धवन क्रीज पर हैं.

2.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर- 15/1

SRH v RCB: हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम हैदराबाद मैदान पर उतर चुकी है. शिखर धवन और एलेक्स हेल्स क्रीज पर हैं. जबकि मोईन अली पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

ये रही टीमें-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), मेनन वोहरा, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रांडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

(फोटो: IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्वार्थ कौल, संदीप शर्मा.

(फोटो: IPL)

RCB ने जीता टॉस, 'टीम विराट' ने चुनी पहले गेंदबाजी

विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. जबकि हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद की शानदार जीत


आईपीएल-11 में खेले गए 10 मैचों में से बैंगलोर की ये 7वीं हार है, जबकि हैदराबाद की 8वीं जीत है.आईपीएल-11 में खेले गए 10 मैचों में से बैंगलोर की ये 7वीं हार है, जबकि हैदराबाद की 8वीं जीत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 May 2018,06:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT