advertisement
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रनों से मात दे दी. बैंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से टारगेट को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके.
बैंगलोर की ओर से मनदीप सिंह (10) और कॉलिन डी ग्रांडहोम (8) क्रीज पर हैं. जीतने के लिए 30 गेंद पर 45 रन चाहिए.
लक्ष्य- 147
बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई. मोईन अली 7 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. बैंगलोर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब मनदीप सिंह और कॉलिन डी ग्रांडहोम क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 147
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. कोहली के बाद डिविलियर्स भी आउट हो गए. 8 गेंद पर 5 रन ही बना सके थे कि राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब मोईन अली और मनदीप सिंह क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 147
बेंगलोर को तीसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान विराट कोहली 30 गेंद पर 39 रन बनाकर कैच आउट हो गए. शाकिब की गेंद पर कोहली ने पीछे की ओर गेंद बाउंड्री पार पहुंचानी चाही, लेकिन यूसुफ पठान ने कैच पकड़ लिया. अब एबी डिविलियर्स और मोईन अली क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 147
मेनन वोहरा 10 गेंद पर 8 रन बनाकर लौट लिए. संदीप शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 147
पार्थिव पटेल ने बेंगलोर को पहला झटका दिया है. 13 गेंद पर 4 चौके मारने वाले पटेल शाकिब की गेंद पर lbw हो गए. पटेल ने 13 गेंद पर 20 रन बनाए. अब मेनन वोहरा और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं.
लक्ष्य- 147
हैदराबाद की 147 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए ‘टीम विराट’ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. मेनन वोहरा और पार्थिव पटेल क्रीज पर हैं. संदीप शर्मा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
केन विलियमसन (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर बेंगलोर को 147 रन की चुनौती दी.
हैदराबाद ने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंद पर सिद्वार्थ कौल और संदीप शर्मा का विकेट खो दिया. 20 ओवर तक हैदराबाद के सभी विकेट गिर गए. भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्वार्थ कौल ने 1-1 रन बनाए. 9 रन एक्स्ट्रा हासिल किए.
हैदराबाद के एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अब राशिद खान भी आउट हो गए. इन्होंने 3 गेंद खेली और सिर्फ 1 रन बनाया.
एक और विकेट रिद्धिमान साहा के नाम का गिर गया. साहा 5 गेंद पर सिर्फ 8 रन ही बना सके.
हैदराबाद को छठा झटका लगा है. यूसुफ पठान ने 7 गेंदें खेली और 2 चौको की मदद से 12 रन बनाए. इसके बाद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब रिद्धिमान साहा और राशिद खान क्रीज पर हैं.
32 गेंद पर 35 रन बनाकर शाकिब अल हसन पवेलियन लौट लिए. इन्हें टिम साउदी की गेंद पर उमेश यादव ने लपक लिया. शाकिव ने अपनी पारी में 5 चौके जड़े हैं. अब यूसुफ पठान और रिद्धिमान साहा क्रीज पर हैं. हैदराबाद के पास 16 गेंदें शेष बची हैं.
हैदराबाद को चौथा बड़ झटका लगा है. कप्तान विलियमसन 39 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. उमेश यादव की गेंद पर मनदीप सिंह ने लपक लिया.
शाकिब और केन ने अब तेजी से खेलना शुरू कर दिया है. पारी के 14वें ओवर में उमेश यादव को 14 रन पड़े तो वहीं चहल को 15वें ओवर में 11 रन पड़े.
हैदराबाद के कप्तान विलियमसन और ऑलराउंडर शाकिब अलहसन ने हैदराबाद की पारी को संभाल लिया है. दोनों ही धीरे-धीरे सनराइजर्स की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल हैदराबाद का रनरेट बहुत धीमा है.
हैदराबाद को तीसरा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा है. पांडे 7 गेंद पर सिर्फ 5 रन ही बना सके. युजवेंज चहल की गेंद पर विराट कोहली ने कैच पकड़ लिया. अब केन विलियमसन और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं.
कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर डटे हुए हैं. इन्होंने अभी तक सर्वाधिक 19 गेंद पर 22 रन बना लिए हैं.
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई है. पॉवर प्ले से पहले हैदराबाद का एक और विकेट भी गिर गया. धवन 19 गेंद पर सिर्फ 13 रन ही बना सके. मोहम्मद सिराज की गेंद पर टिम साउदी के हाथो लपके गए. अब केन विलियमसन और मनीष पांडे क्रीज पर हैं.
एलेक्स हेल्स ने हैदराबाद को पहला झटका दे दिया है. हेल्स 5 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टिम साउदी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब कप्तान केन विलियमसन और शिखर धवन क्रीज पर हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम हैदराबाद मैदान पर उतर चुकी है. शिखर धवन और एलेक्स हेल्स क्रीज पर हैं. जबकि मोईन अली पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), मेनन वोहरा, पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रांडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्वार्थ कौल, संदीप शर्मा.
विराट कोहली के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. जबकि हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
आईपीएल-11 में खेले गए 10 मैचों में से बैंगलोर की ये 7वीं हार है, जबकि हैदराबाद की 8वीं जीत है.आईपीएल-11 में खेले गए 10 मैचों में से बैंगलोर की ये 7वीं हार है, जबकि हैदराबाद की 8वीं जीत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)