Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018 के नियमों में 4 बड़े बदलाव, जान लीजिए वर्ना मजा नहीं आएगा

IPL 2018 के नियमों में 4 बड़े बदलाव, जान लीजिए वर्ना मजा नहीं आएगा

जरूरी है कि इस बार जो टूर्नामेंट के नियमों में बदलाव आए हैं, उन्हें आप जान लें

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
आईपीएल सीजन-9 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान खिलाड़ी  (फोटो: BCCI)
i
आईपीएल सीजन-9 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान खिलाड़ी (फोटो: BCCI)
null

advertisement

आईपीएल 2018 शुरू होने ही वाला है. अगले वीकेंड से आप अपने घर में टीवी रिमोट पर कब्जा जमाकर बैठ जाएंगे. भारतीय क्रिकेट का वार्षिक त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी टूर्नामेंट में 8 टीमें रहेंगी और सबसे ज्यादा मजे वाली बात ये कि दो साल का बैन झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इस हाई प्रोफाइल लीग में वापसी कर रही हैं. ये क्रिकेट टूर्नामेंट देखने में आपको पूरा मजा आए इसके लिए ये जरूरी है कि इस बार जो टूर्नामेंट के नियमों में बदलाव आए हैं, उन्हें आप जान लें.

* पहली बार DRS का इस्तेमाल

अपने 11वें सीजन में आईपीएल UDRS सिस्टम का इस्तेमाल करने जा रहा है. हर किसी टीम को एक पारी में एक रिव्यू मिलेगा और थर्ड अंपायर के पास बॉल ट्रैकिंग और अल्ट्रा एज के जरिए फैसला सुनाने की तकनीक होगी. पाकिस्तान सुपर लीग UDRS का इस्तेमाल करने वाली पहला टी20 टूर्नामेंट है. 2017 सीजन के प्लेऑफ के दौरान पीएसएल में इस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2018 शुरू होने वाला है, अपनी फेवरेट टीम का टाइमटेबल जान लीजिए

** दो-दो जर्सी

IPL 2017 के दौरान अपनी दूसरी जर्सी में टीम आरसीबी(फोटो: IPLT20.COM)

इस सीजन टीमों के पास अपनी दो-दो जर्सियां होंगी. एक घरेलू मैदान के लिए और एक विरोधी टीम के मैदान के लिए. हर एक टीम 14 मैच खेलेगी जिसमें से 7 मैच वो अपने घर में तो वहीं 7 मैच विरोधी के मैदान पर खेलेगी. इस तरीके की चीजें फुटबॉल में होती आई हैं, अब इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भी ऐसा होने जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

*** मिड सीजन ट्रांसफर

ये नियम सिर्फ विदेशी और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए ही है जबकि भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. नए नियम के मुताबिक, 25वें मैच के बाद अनकैप्ड और विदेशी खिलाड़ी दूसरी टीम को ट्रांसफर हो सकता है, जैसा कि फुटबॉल में होता है. दो टीमें आपस में बात करके ऐसा कर सकती हैं. हालांकि जिन विदेशी खिलाड़ियों ने सिर्फ 2 या उससे कम मैच खेले हों वो ही इस नियम के तहत ट्रांसफर हो सकते हैं.

**** वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलॉजी

VR टेक्नोलॉजी के जरिए अब दर्शक घर बैठे की स्टेडियम वाला फील ले पाएंगे(फोटो: Star Media)

ये तकनीक के मामले में एक बहुत बड़ा कदम है. क्रिकेट को देखने का मजा अब एक अलग ही लेवल पर जाने वाला है. VR टेक्नोलॉजी के जरिए अब दर्शक घर बैठे की स्टेडियम वाला फील ले पाएंगे. घर और ऑफिस में बैठे ही आप VR टेक्नोलॉजी के जरिए ये फैसला कर पाएंगे कि मैदान पर किस एंगल से आपको मैच देखना है. इसके अलावा दर्शक 6 अलग-अलग भाषाओं में भी कमेंट्री सुन पाएंगे. इसके लिए आपको HOTSTAR पर जाना होगा और VR बॉक्स को ऑन करना पड़ेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Mar 2018,06:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT