Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201912 साल पहले शुरू हुआ था IPL,वो 12 बातें जो इसे बनाती हैं खास

12 साल पहले शुरू हुआ था IPL,वो 12 बातें जो इसे बनाती हैं खास

तमाम विवादों के बाद भी IPL दर्शकों और फैन्स के बीच लोकप्रिय बना हुआ है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
12 साल पहले आज ही शुरू हुआ था IPL,वो 12 बातें जो इसे बनाती हैं खास
i
12 साल पहले आज ही शुरू हुआ था IPL,वो 12 बातें जो इसे बनाती हैं खास
(फोटो: IPL)

advertisement

18 अप्रैल 2008 को बंगलुरु में ब्रैंडन मैक्कलम की तूफानी पारी के साथ क्रिकेट के एक नए टूर्नामेंट का आगाज हुआ. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट T20 की तेज तर्रार स्टाइल को ग्लैमर के तड़के के साथ पेश किया गया और नाम दिया गया- इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL. BCCI ने बागी क्रिकेट लीग ICL के जवाब में IPL की शुरुआत की थी. ICL तो बंद हो गया, लेकिन IPL ने संभावनाओं के सैकड़ों दरवाजे खोल दिए. IPL की चकाचौंध ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया.

समय कम, नाम-दाम ज्यादा

कम समय में ज्यादा नाम और ज्यादा दाम. पिछले 12 साल से यही IPL की USP रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, IPL ने भारतीय टीम समेत अलग अलग देशों की टीमों में भी नए खिलाड़ियों के आने का रास्ता खोला है. इन 12 साल में IPL ने ऊंचाईयों को भी छुआ है, तो कई विवाद भी इससे जुड़ते रहे. नजर डालते हैं IPL की 12 ऐसी बातों पर जिन्होंने लोगों के दिलो-दिमाग पर छाप छोड़ दी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12 साल, 12 बड़ी बातें

  1. IPL दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है. 2018 में लीग की ब्रांड वैल्यू 6.3 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई.
  2. चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस IPL इतिहास की 2 सबसे सफल टीमें हैं. दोनों ने ही ये खिताब 3-3 बार जीता है.
  3. युवराज सिंह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लीग के 2015 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी युवराज को 14 करोड़ में खरीदा था, जो उस वक्त का रिकॉर्ड था.
  4. 8 टीमों के साथ IPL शुरू हुआ था. चौथे सीजन में टीमों की संख्या बढाकर 10 की गई. कोच्चि टस्कर्स और सहारा पुणे वॉरियर्स 2011 सीजन में IPL में शामिल हुई थीं. हालांकि विवाद के कारण एक सीजन के बाद ही कोच्चि लीग से बाहर हो गई. विवादों ने पुणे वॉरियर्स का भी साथ नहीं छोड़ा और पुणे की टीम भी सिर्फ 3 सीजन तक ही IPL में टिक पाई.
  5. भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका में भी IPL के एक सीजन (2009) का आयोजन किया जा चुका है. 2009 में लोकसभा चुनाव होने के कारण दक्षिण अफ्रीका में IPL का आयोजन किया गया. हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जर्स ने उस साल टाइटल जीता था.
  6. 2014 में भी IPL भारत से बाहर गया. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीजन 7 के शुरुआती 20 मैच UAE में खेले गए. ये मैच अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेले गए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर खिताब जीता था.
  7. विराट कोहली 5226 रन के साथ IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन सबसे पहले सुरेश रैना ने 5000 रन पूरे किए थे. वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने IPL में सबसे ज्यादा 318 छक्के लगाए हैं. सबसे ज्यादा 6 सेंचुरी भी क्रिस गेल ने लगाई हैं.
  8. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 161 विकेट के साथ लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं सबसे ज्यादा 3 हैटट्रिक अमित मिश्रा ने ली हैं.
  9. कम ही लोगों को याद होगा कि IPL के साथ ही एक और T20 टूर्नामेंट शुरू किया- चैंपियंस लीग T20. इसमें IPL के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग की टीमें हिस्सा लेती थीं. 2009 में शुरु हुआ या टूर्नामेंट 2014 तक चला. इसे सबसे ज्यादा 2-2 बार चेन्नई और मुंबई ने जीता.
  10. 2013 में IPL में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी का साया पड़ा और लीग पर सवाल उठने लगे. फिक्सिंग में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम सामने आया- एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला. जांच में दोषी पाए जाने पर पर बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.
  11. फिक्सिंग के साथ ही सट्टेबाजी में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के प्रबंधन से जुड़े लोगों का नाम सामने आया. राजस्थान के को-ऑनर राज कुंद्रा, चेन्नई के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन और विंदु दारा सिंह का नाम सामने आया. जिसके बाद रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस लोढा की कमिटी ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर 2-2 साल का प्रतिबंध लगा दिया.
  12. चेन्नई और राजस्थान पर लगे प्रतिबंध के कारण 2 नई टीमों को शामिल किया गया- गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स. चेन्नई की टीम में साथ रहे एमएस धोनी (पुणे) और सुरेश रैना (गुजरात) इन दोनों टीमों के कप्तान बने. 2018 में राजस्थान और चेन्नई की फिर से लीग में वापसी हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Apr 2019,08:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT