IPL- 2019, Match 41: CSKvSRH, कब और कहां देखें LIVE?  

हैदराबाद अपने पिछले 2 मैच जीती है, जबकि चेन्नई लगातार 2 मैच हार चुकी है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में धोनी के बिना ही उतरी थी चेन्नई की टीम
i
हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में धोनी के बिना ही उतरी थी चेन्नई की टीम
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 के 41वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. चेन्नई लगातार 2 मैच हार चुकी है. पिछले मैच में बैंगलोर के खिलाफ 1 रन से हार गई थी, जिसके कारण टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. चेन्नई के पास एमए चिदंबरम स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल करने का अच्छा मौका है. वहीं, डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की शानदार बैटिंग के दम पर पिछला मैच जीतने वाली हैदराबाद तीसरे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगी.

पिछली बार जब दोनों टीमें हैदराबाद में भिड़ीं थीं, तो उस मैच में धोनी नहीं खेल पाए थे. इसका असर भी चेन्नई के प्रदर्शन पर पड़ा था और टीम सर्फ 132 रन पर ढ़ेर हो गयी थी. हैदराबाद ने वो मैच भी आसानी से जीत लिया था.

कब, कहां और कैसे देखें चेन्नई vs हैदराबाद?

  • कहां होगा मैच- चेन्नई और हैदराबाद का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कितने बजे शुरू होगा मैच- इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार 7.30 बजे होगा. पहली इनिंग रात 8 बजे शुरू होगी.
  • कहां देखें- चेन्नई और हैदराबाद के बीच IPL का 41वां मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
  • हिंदी कमेंट्री- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.
  • ऑनलाइन कहां देखें- मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hot Star पर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये हैं CSK और SRH के स्क्वॉड

चेन्नई : अंबाती रायडु, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT