Home Sports IPL 2019, MATCH 46: दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची, RCB की उम्मीदें खत्म
IPL 2019, MATCH 46: दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची, RCB की उम्मीदें खत्म
दिल्ली ने इस सीजन में पहले भी एक बार बैंगलोर को हराया है.
सुमित सुन्द्रियाल
स्पोर्ट्स
Updated:
i
null
(फोटोः IPL)
✕
advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को 16 रन हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. प्ले-ऑफ में जाने वाली दिल्ली दूसरी टीम है. इसके साथ ही दिल्ली पॉइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर आ गई है. दिल्ली के 187 रन के जवाब में बैंगलोर सिर्फ 171 रन बना पाई. बैंगलोर के लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए.
वहीं, हार के साथ ही बैंगलोर की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. 12 मैचों में 8 हार के साथ बैंगलोर टेबल में आखिरी स्थान पर है.
MATCH 46, DCvRCB: क्या है कप्तानी में कोहली और अय्यर का रिकॉर्ड?
IPL में कोहली का कप्तानी में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. कोहली की कप्तानी में बैंगलोर ने 50 पर्सेंट से भी कम मैच जीते हैं.
कोहली को बतौर कप्तान ज्यादा सफलता नहीं मिली है.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला
MATCH 46, DCvRCB: बैंगलोर ने किए 3 बदलाव
बैंगलोर ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं.
अक्षदीप नाथ, मोईन अली और टिम साउदी बाहर
शिवम दुबे, हैनरिख क्लैसन और गुरकीरत को मिला है मौका
बैंगलोर ने पिछले मैच की टीम में 3 बदलाव किए हैं.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली की टीम में संदीप को फिर से मौका
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर क्रिस मौरिस की जगह स्पिनर संदीप लामिछाने को टीम में जगह दी है.
प्लेइंग इलेवनः श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.
दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: पढिए मैच प्रिव्यू
दोनों टीमें इस वक्त फॉर्म में हैं. दिल्ली जीत के साथ प्ले-ऑफ में पहुंच जाएगी, तो बैंगलोर के लिए लीग में बने रहने की चुनौती है. क्या है इस मैच में जानने लायक बातें, पढिए इस प्रिव्यू में -
ओपनिंग के लिए धवन और शॉ आए हैं. उमेश यादव ने पहला ओवर किया, जिसमें 5 रन मिले.
MATCH 46, DCvRCB: वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए
बैंगलोर के लिए दूसरे छोर से वॉशिंगटन सुंदर अपनी स्पिन से शुरुआत कर रहे हैं. इस सीजन में आम तौर पर बैंगलोर के लिए दोनों तरफ से तेज गेंदबाजों ने ही शुरुआत की है.
MATCH 46, DCvRCB: सुंदर के ओवर में 10 रन
दिल्ली ने दूसरे ओवर में 10 रन निकाले. सुंदर के इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने लगातार 2 चौके लगाए. दिल्ली का स्कोर 15/0
पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई और सुंदर पर लगातार 2 चौके लगाए.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: एक बार फिर स्पिनर, चहल अटैक पर
बैंगलोर के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल तीसरा ओवर कराने आए हैं और धवन ने पहली गेंद पर स्ट्रेट बाउंड्री के पार छक्का जड़ दिया.
MATCH 46, DCvRCB: चहल भी महंगे साबित हुए, दिल्ली 30 रन पर पहुंची.
धवन ने एक छक्का और एक चौका चहल के ओवर में जड़ा. आखिरी बॉल पर शॉ ने भी एक चौका मारा. इस तरह से दिल्ली ने तीसरे ओवर में 15 रन बनाए और स्कोर 30 रन हो गया है.
धवन ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत की है.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली को पहला झटका, शॉ आउट
उमेश यादव की बॉल पर पृथ्वी शॉ कीपर पार्थिव पटेल को कैच दे बैठे.
शॉ आक्रामक मूड में दिख रहे थे और सिर्फ 9 बॉल पर 18 रन बना चुके थे, लेकिन 10वीं गेंद पर पैवेलियन लॉट गए.
एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बाद शॉ जल्दी आउट हो गए.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: सैनी का भी 6 लगाकर स्वागत
चहल के बाद अब धवन ने नवदीप सैनी की भी पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया.
बैंगलोर का पांचवा ओवर है और चौथे गेंदबाज.
MATCH 46, DCvRCB: 5 ओवर में दिल्ली के 50 रन
दिल्ली ने 5वें ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. दिल्ली को एक झटका जरूर लगा है, लेकिन धवन आज भी अच्छे रंग में दिख रहे हैं.
अभी धवन 24 और अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
MATCH 46, DCvRCB: पावर-प्ले में 59 रन
पृथ्वी शॉ का विकेट खोकर दिल्ली ने पहले 6 ओवरों में 59 रन बना लिए हैं.
धवन ने सिर्फ 19 बॉल पर 30 रन बना लिए हैं. उनके साथ कप्तान अय्यर मौजूद हैं.
MATCH 46, DCvRCB: 12वें ओवर में 100 रन पूरे, धवन की फिफ्टी
अच्छी फॉर्म में चल रहे ओपनर शिखर धवन ने एक और अर्धशतक लगाया है. ये धवन का इस सीजन में पांचवा अर्धशतक है.
धवन की अच्छी फॉर्म लगातार जारी है और एक बार फिर अर्धशतक लगाया(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: धवन आउट, दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद धवन आउट हो गए हैं. चहल की गेंद पर धवन आउट हुए.
धवन ने 37 गेंद में 50 रन बनाए.
12.2 ओवर में दिल्ली का स्केर- 103/2
शुरुआत में महंगे साबित हुए चहल ने खतरनाक दिख रहे धवन को आउट किया.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: श्रेयस अय्यर की फिफ्टी, पंत आउट
कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद पर जड़ा इस सीजन का तीसरा अर्धशतक
7 गेंद पर 7 रन बनाकर ऋषभ पंत पवेलियन लौटे, चहल ने किया lbw
श्रेयस अय्यर ने तेजी से अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: श्रेयस भी आउट, सुंदर ने लिया विकेट
श्रेयस अय्यर भी फिफ्टी लगाने के बाद तुरंत आउट हो गए. उन्हें 52 रन के स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने कोहली के हाथों कैच करवाया. दिल्ली का स्कोर अब 131/4 हो गया है.
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली को एक और झटका, इंग्राम भी चलते बने
दिल्ली को 5वां झटका लगा है. कॉलिन इंग्राम सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए.
नवदीप सैनी पर लगातार एक चाैका और एक छक्का लगाकर अगली ही गेंद पर इंग्राम आउट हो गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
MATCH 46, DCvRCB: 5 ओवर में 39 रन, 4 विकेट
ये दिल्ली का पिछले 5 ओवर में हाल है.
13वें ओवर से लेकर 17वें ओवर तक दिल्ली ने 39 रन बनाए, लेकिन धवन, अय्यर, पंत और इंग्राम के विकेट भी खो दिए.
नवदीप सैनी समेत बैंगलोर के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: 19वें ओवर में 150 रन के पार हुई दिल्ली
शेरफेन रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने आते ही कुछ बड़े शॉट्स लगाए और दिल्ली को 150 के पार पहुंचाया.
19वें ओवर में रदरफोर्ड और पटेल ने उमेश यादव पर एक छक्का और 2 चौके समेत 16 रन मारे.
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली ने 20 ओवर में बनाए 187 रन, धवन-अय्यर की फिफ्टी
20वां ओवर कराने आए नवदीप सैनी पर रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा.
इस ओवर से दोनों ने 20 रन निकाले और दिल्ली को 187 रन तक पहुंचाया.
दोनों ने सिर्फ 19 गेंद पर 46 रन की पार्टनरशिप की और दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए.
रदरफोर्ड और पटेल ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: बैंगलोर की पारी शुरू, पार्थिव-कोहली क्रीज पर
दोनों ने ही इस सीजन के कुछ मैचों में बैंगलोर को अच्छी शुरुआत दिलाई है. आज भी RCB को उनसे धमाकेदार बैटिंग की उम्मीद होगी.
MATCH 46, DCvRCB: बैंगलोर की तूफानी शुरुआत
पार्थिव पटेल ने बैंगलोर को शानदार शुरुआत दिलवाई है. RCB ने सिर्फ 4 ओवर में 45 रन बना दिए.
पार्थिव पटेल ने सिर्फ 18 बॉल में 35 रन बना दिए.
पार्थिव पटेल ने तेजी से रन बनाए और बैंगलोर को 50 के पार पहुंचाया(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: आउट होते होते बचे कोहली
ईशांत शर्मा की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेलने के चक्कर में कोहली विकेटकीपर की तरफ कैच दे बैठे. पंत ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा. लेकिन तीसरे अंपायर ने रिप्ले के जरिए नॉट-आउट दिया क्योंकि बॉल पंत के ग्लव्स में जाने से पहले ही मैदान में टकरा गई थी.
MATCH 46, DCvRCB: पार्थिव पटेल आउट, बैंगलोर को पहला झटका
शानदार शुरुआत करने वाले पार्थिव पटेल छठवें ओवर में आउट हो गए हैं. अक्षर पटेल ने बेहतरीन कैच पकड़ा.
पार्थिव ने 20 बॉल पर 39 रन बनाए. राबाडा ने विकेट लिया
MATCH 46, DCvRCB: 6 ओवर के बाद RCB के 64 रन
पार्थिव और विराट की धमाकेदार बैटिंग के चलते सिर्फ 6 ओवरों में 64 रन बना लिए हैं. हालांकि पार्थिव आउट हो गए हैं.
MATCH 46, DCvRCB: बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, विराट भी आउट
अक्षर पटेल की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश में विराट बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. विराट ने 17 बॉल पर 23 रन बनाए.
कोटला में कोई कमाल नहीं दिखा पाए विराट कोहली(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: 10 ओवर में 90 पर पहुंची RCB
बैंगलोर ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. इस वक्त क्रीज पर एबी डिविलियर्स और शिवम दुबे मौजूद हैं.
MATCH 46, DCvRCB: 11 ओवर के बाद 100 के पार RCB, एबी आउट
डिविलियर्स आज कोई धमाका नहीं कर पाए और बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. एबी ने 17 रन बनाए. अक्षर पटेल ने अच्छा कैच पकड़ा.
MATCH 46, DCvRCB: पंत का शानदार कैच, क्लैसन भी आउट
अमित मिश्रा ने बैंगलोर को चौथा झटका दिया है. हैनरिख क्लैसन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
ऋषभ पंत ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा.
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली के बेहतरीन बॉलिंग और फील्डिंग जारी, 5 आउट
धवन ने शिवम दुबे का शानदार कैच पकड़ा. दुबे 24 रन बनाकर आउट.
RCB की पारी लड़खड़ाने लगी है और इसके लिए दिल्ली की बेहतरीन फील्डिंग को श्रेय जाता है.
MATCH 46, DCvRCB: आखिरी 2 ओवर में 30 रन की जरूरत
मार्कस स्टॉयनिस और गुरकीरत ने तेजी से 30 बॉल में 47 रन जोड़ डाले और RCB को 150 के पार पहुंचााया.
MATCH 46, DCvRCB: गुरकीरत आउट, पंत का एक और बेहतरीन कैच
ऋषभ पंत ने एक बार फिर बेहतरीन कीपिंग का नजारा दिखाया है. पंत ने गुरकीरत को शानदार कैच कर पैवेलियन भेजा.
गुरकीरत ने 27 रन बनाए.
MATCH 46, DCvRCB: 7वां विकेट भी गिरा, बैंगलोर की हार लगभग तय,
MATCH 46, DCvRCB: दिल्ली ने किया प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई, बैंगलोर बाहर
दिल्ली ने बैंगलोर को 16 रन से हरा दिया है. बैंगलोर 20 ओवर में सिर्फ 171 रन बना पाई.
इस जीत के साथ ही दिल्ली प्ले-ऑफ में पहुंच गई है. साथ ही टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है.
MATCH 46, DCvRCB: शिखर धवन मैन ऑफ द मैच
दिल्ली के लिए 37 बॉल पर 50 रन बनाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
शिखर धवन ने इस सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा.(फोटोः IPL)
MATCH 46, DCvRCB: टॉप पर पहुंची दिल्ली
इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं RCB आखिरी स्थान पर ही रह गई है.
चेन्नई की टीम खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.(फोटोः IPL)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)