advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में लगातार तीन मैच जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में टीम में शामिल किए गए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. स्टेन अब IPL के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे.
लगातार चोट से जूझ रहे स्टेन ने आखिरी बार 2016 में IPL में हिस्सा लिया था. बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन-कूल्टर-नाइल के चोटिल होने के कारण टीम ने स्टेन को शामिल किया था. स्टेन सिर्फ 2 मैच खेल पाए, लेकिन कंधे की चोट के कारण स्टेन पंजाब के खिलाफ मैच से बाहर हो गए.
बैंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने एक बयान में कहा-
डेल स्टेन के आने से पहले बैंगलोर 8 मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. स्टेन के जुड़ने के बाद से बैंगलोर लगातार 3 मैच जीत चुकी है. स्टेन ने RCB के लिए 2 मैच में 4 विकेट लिए.
RCB पर स्टेन के असर को इस बात से समझा जा सकता है-
स्टेन के RCB पर असर को लेकर चेयरमैन चुरीवाला ने कहा -
स्टेन को वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. इस लिहाज से स्टेन, अफ्रीकी टीम और उनके फैन्स को जल्द से जल्द स्टेन के ठीक होने की उम्मीद होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)