Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: बैंगलोर को बड़ा झटका, डेल स्टेन चोट के कारण IPL से बाहर

IPL 2019: बैंगलोर को बड़ा झटका, डेल स्टेन चोट के कारण IPL से बाहर

2016 के बाद से स्टेन लगातार चोट से परेशान रहे हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
स्टेन ने बैंगलोर के लिए 2 मैच में 4 विकेट लिए
i
स्टेन ने बैंगलोर के लिए 2 मैच में 4 विकेट लिए
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में लगातार तीन मैच जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में टीम में शामिल किए गए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. स्टेन अब IPL के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे.

लगातार चोट से जूझ रहे स्टेन ने आखिरी बार 2016 में IPL में हिस्सा लिया था. बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन-कूल्टर-नाइल के चोटिल होने के कारण टीम ने स्टेन को शामिल किया था. स्टेन सिर्फ 2 मैच खेल पाए, लेकिन कंधे की चोट के कारण स्टेन पंजाब के खिलाफ मैच से बाहर हो गए.

बैंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने एक बयान में कहा-

स्टेन को कंधे में चोट है. उन्हें आराम की जरूरत है. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वो IPL के मौजूदा सीजन में बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टेन के आने से मजबूत हुई थी बैंगलोर

डेल स्टेन के आने से पहले बैंगलोर 8 मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. स्टेन के जुड़ने के बाद से बैंगलोर लगातार 3 मैच जीत चुकी है. स्टेन ने RCB के लिए 2 मैच में 4 विकेट लिए.

RCB पर स्टेन के असर को इस बात से समझा जा सकता है-

शुरू के 8 मैचों में बैंगलोर के गेंदबाज पावर प्ले में सिर्फ 3 विकेट ले पाए थे. लेकिन स्टेन के आने के बाद अगले 2 मैचों में ही 7 विकेट ले लिए. स्टेन ने कोलकाता और चेन्नई के खिलाफ शुरुआती झटके देकर बैंगलोर को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

स्टेन के RCB पर असर को लेकर चेयरमैन चुरीवाला ने कहा -

उनकी मौजूदगी से टीम को काफी मदद मिली. वह टीम में जिस तरह का जुनून लेकर आए, उसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं. टीम को उनकी कमी खलेगी. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

स्टेन को वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. इस लिहाज से स्टेन, अफ्रीकी टीम और उनके फैन्स को जल्द से जल्द स्टेन के ठीक होने की उम्मीद होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT