advertisement
शनिवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर की हुई. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने मुंबई को 8 विकेट से हरा दिया. पंजाब कि ओर से सबसे ज्यादा केएल राहुल ने 71 रन बनाए. साथ ही क्रिस गेल ने इस मैच में खेलते हुए IPL में सबसे पहले 300 छक्के बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने मुंबई के 176 रन पर 7 बल्लेबाज आउट किए. वहीं पंजाब कि ओर से मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
मुंबई कि ओर से सबसे ज्यादा क्विंटन डे कॉक ने 60 रन बनाए. मुंबई ने तेज शुरुआत तो की थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई कि ओर से क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पंजाब ने 8 विकेट हाथ में रहते 19वें ओवर में ही मुंबई को हरा दिया. 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में गेल की 40 और केएल राहुल की हाफ सेंचुरी ने टीम को मजबूती दी.
पंजाब को जीत के लिए 3 ओवर में 13 रन की जरूरत है. क्रीज पर केअल राहुल और डेविड मिलर मौजूद हैं.
केएल राहुल ने 45 गेंदों में बनाए 52 रन. इस पारी में राहुल ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल 52 रन और डेविड मिलर 9 रन बनाकर मौजूद हैं.
मयंक अग्रवाल 21 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में मयंक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए और 14वें ओवर में क्रुणाल पांड्या की एक बॉल पर उनको ही अपना कैच थमा बैठे.
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 12 ओवर में 103 रन बनाए हैं. क्रिस गेल के 40 रन पर आउट हो जाने के बाद लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला.
अपने छक्कों के लिए मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में 300 छक्के पूरे कर लिए हैं. ये रिकॉर्ड गेल ने 114 पारियों में बनाया है.
इससे पहले गेल ने 69 पारियों में 200 और 37 पारियों में 100 छक्के लगाए थे.
क्रिस गेल 24 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में क्रिस गेल ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. क्रुणाल पांड्या की बॉल पर गेल हार्दिक पांड्या को अपना कैच थमा बैठे.
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने पावरप्ले में बहुत धीमी बल्लेबाजी की है. पहले 6 ओवर में पंजाब ने सिर्फ 38 रन बनाए हैं. इस दौरान पंजाब ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. क्रीज पर क्रिस गेल(28) और लोकेश राहुल(10) मौजूद हैं.
मोहाली में चल रहे मुकाबले में मुंबई इंडि इंडियंस ने पहली पारी में खेलते हुए 7 विकेट खो कर 176 रन बनाए. मुंबई कि ओर से सबसे ज्यादा क्विंटन डे कॉक ने 60 रन की पारी खेली. पहली पारी में मुंबई की टीम ने 20 चौके और 3 छक्के लगाए. मुंबई ने पारी की तेज शुरुआत की थी और पहले 6 ओवर में 1 विकेट खो कर 61 रन बनाए थे.
हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का भी लगाया.
हरडस विलजोएन की बॉल पर क्रुणाल पांड्या मुरुगन अश्विन को कैच थमा बैठे और 5 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. इस पारी में क्रुणाल ने 2 चौके भी लगाए.
मुंबई इंडियन्स ने कीरोन पोलार्ड के रूप में पांचवा विकेट खोया. पोलार्ड एंड्रयू टाई की बॉल पर मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे और 7 रन बनाकर आउट हो गए.
मुरुगन अश्विन की बॉल पर युवराज सिंह, मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे. युवराज ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए और 18 रन बनाकर आउट हो गए.
फिलहाल क्रीज पर कीरोन पोलार्ड(3 रन) और हार्दिक पांड्या(10 रन) मौजूद हैं.
मुंबई इंडियन्स के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डे कॉक 13वें ओवर में मोहम्मद शमी की तेज गेंद का शिकार हो गए. डे कॉक ने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए.
क्विंटन डे कॉक ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए.
मोहाली में चल रहे मैच की पहली पारी में मुंबई ने 80 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए हैं. फिलहाल क्रीज पर युवराज सिंह(2 रन) और क्विंटन डे कॉक(36रन) मौजूद हैं.
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 6 बॉल पर 11 रन बनाकर हुए आउट. मुरुगन अश्विन ने बनाया शिकार रोहित के आउट होने के बाद यादव ने छठे ओवर में लगातार 2 चौके भी लगाए थे.
MI Vs KXIP Live Score: मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हुए आउट
रोहित शर्मा 32 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गए. पहली पारी के छठे ओवर में हरडस विलोजेन की बॉल का शिकार हो कर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा.
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा, मयंक मारकंडे, क्विंटन डीकॉक, मिशेल मैकक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव.
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, मुरुगन अश्विन और एम सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. घरेलू मैदान में कप्तान अश्विन जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. वहीं मुंबई की टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए आज मोहाली में खेलने वाली है.
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई की टीम 22 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुके हैं. जिसमें से मुंबई ने 22 बार और पंजाब ने 10 बार जीत दर्ज की है.
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर शरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह