advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अब तक धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लीग के गेंदबाजों को चेतावनी जारी की है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से पहले रसेल ने कहा है कि वो किसी गेंदबाज की परवाह नहीं करते. रसेल ने IPL में अभी तक लगभग सभी टीमों के खिलाफ धुंआधार बैटिंग कर KKR की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है.
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ से बात करते हुए रसेल ने कहा कि वो गेंदबाजों की चिंता नहीं करते, बल्कि गेंदबाज उनके बारे में सोचते हैं. रसेल ने अपनी बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा-
रसेल ने कहा कि वो किसी भी गेंदबाज को बख्शने के बारे में नहीं सोचते. रसेल ने कहा- “मैं सिर्फ एक तरह से खेलता हूं और वो है पॉजिटिव रहो. मैं इस मामले में क्रूर हूं. मैं ऐसा नहीं सोचता कि चलो ठीक है और फिर कुछ बॉलर्स को आराम से खेलने लगूं. मैं हमेशा टीम के लिए कुछ करना चाहता हूं.”
रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में भी RCB के हाथों से जीत छीन ली थी. उस मैच में रसेल ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 13 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से तूफानी 48 रन बना डाले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)