Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: रसेल की चुनौती, कहा- मैं नहीं करता किसी गेंदबाज की परवाह

IPL 2019: रसेल की चुनौती, कहा- मैं नहीं करता किसी गेंदबाज की परवाह

बंगलुरु में RCB के खिलाफ KKR की जीत के हीरो थे रसेल.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
आंद्रे रसेल की तूफानी बैटिंग ने कई मैच में KKR को हार से बचाया है.
i
आंद्रे रसेल की तूफानी बैटिंग ने कई मैच में KKR को हार से बचाया है.
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अब तक धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लीग के गेंदबाजों को चेतावनी जारी की है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से पहले रसेल ने कहा है कि वो किसी गेंदबाज की परवाह नहीं करते. रसेल ने IPL में अभी तक लगभग सभी टीमों के खिलाफ धुंआधार बैटिंग कर KKR की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है.

बॉलर्स की नहीं कोई फिक्र

अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ से बात करते हुए रसेल ने कहा कि वो गेंदबाजों की चिंता नहीं करते, बल्कि गेंदबाज उनके बारे में सोचते हैं. रसेल ने अपनी बैटिंग के बारे में बात करते हुए कहा-

<b>मैं किसी गेंदबाज की फिक्र नहीं करता. गेंदबाज मेरे बारे में चिंता करते हैं. मैं आउट होने से नहीं डरता, फेल होने से भी नहीं डरता. अगर आप आउट होने से डरते हो, तो आप सही से शॉट नहीं मार पाओगे और मैं ऐसा नहीं हूं. किसी गेंदबाज को छक्का मारने के लिए मैं खराब गेंद का इंतजार नहीं करता.</b>
आंद्रे रसेल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलर्स को बख्शना पसंद नहीं

रसेल ने कहा कि वो किसी भी गेंदबाज को बख्शने के बारे में नहीं सोचते. रसेल ने कहा- “मैं सिर्फ एक तरह से खेलता हूं और वो है पॉजिटिव रहो. मैं इस मामले में क्रूर हूं. मैं ऐसा नहीं सोचता कि चलो ठीक है और फिर कुछ बॉलर्स को आराम से खेलने लगूं. मैं हमेशा टीम के लिए कुछ करना चाहता हूं.”

रसेल की बातें IPL-12 में उनकी बैटिंग में दिखी भी हैं. इस सीजन में रसेल अभी तक 8 मैचों में 312 रन बना चुके हैं. रसेल ने 30 छक्के भी ठोके हैं. ये इस सीजन में सबसे ज्यादा हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान रसेल का स्ट्राइक रेट 213.69 रहा है और इसमें भी वो सबसे ऊपर हैं.

रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में भी RCB के हाथों से जीत छीन ली थी. उस मैच में रसेल ने अंतिम ओवरों में सिर्फ 13 गेंद पर 7 छक्कों की मदद से तूफानी 48 रन बना डाले थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Apr 2019,05:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT