Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: करो-मरो के मुकाबले में आज टकराएंगे कोलकाता और राजस्थान

IPL 2019: करो-मरो के मुकाबले में आज टकराएंगे कोलकाता और राजस्थान

इस सीजन में कोलकाता लगातार 5 मैच हार चुकी है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
पिछले मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था.
i
पिछले मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था.
(फोटोः IPL)

advertisement

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग का बहुत ही खास मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को अपने सभी मैच जीतने होंगे.

कोलकाता को मिल रही लगातार हार

दो बार की चैंपियन कोलकाता ने सीजन की बेहतरीन शुरुआत की थी और 5 मैचों में 4 जीते थे.

लेकिन फिर टीम के हारने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी तक नहीं रुका है. KKR लगातार 5 मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सिर्फ 4 जीत के साथ 8 पॉइंट्स लेकर छठवें स्थान पर है.

कोलकाता की परेशानी का कारण सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों पर निर्भरता है. KKR के लिए अभी तक सिर्फ आंद्रे रसेल ने निरंतर रन बनाए हैं. रसेल के अलावा नीतीश राणा और क्रिस लिन ने कुछ पारियों में रन बनाए हैं. सुनील नरेन भी कुछ मौकों पर अच्छी शुरुआत दिला सके हैं, लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल और रॉबिन उथप्पा की खराब फॉर्म टीम के लिए परेशानी का कारण बनी है.

कार्तिक ने लीग के 10 मैचों में अब तक केवल 117 रन ही बनाए हैं. इसके साथ ही उनकी कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. अच्छी फॉर्म में चल रहे रसेल को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर न उतारने की गलती भी टीम पर भारी पड़ी है. बैटिंग के साथ ही गेंदबाजी भी कुछ असर डालने में नाकाम रही है. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रसेल ने ही सबसे ज्यादा 7 विकेट भी लिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान को रहाणे-स्मिथ से उम्मीद

दूसरी तरफ, राजस्थान के लिए भी अब यह टूनार्मेंट करो या मरो वाला हो गया है. टीम को प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.

बैंगलोर की पंजाब पर जीत के बाद राजस्थान टेबल में 7वें से 8वें स्थान पर लुढक गई. टीम 10 मैचों में सिर्फ 3 ही जीत पाई है, जबकि 7 में हार झेलनी पड़ी. नए कप्तान स्मिथ के नेतृत्व में टीम को एक जीत और एक हार मिली है.

कप्तानी का बोझ हटने के बाद रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी खेली थी. टीम चाहेगी कि रहाणे इसी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखें. वहीं, स्मिथ ने भी लगातार 2 अर्धशतक लगातार अच्छी लय में दिख रहे हैं.

ये हैं KKR और RR के स्क्वॉड

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, के.सी. करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

राजस्थान : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT