Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली का अर्द्धशतक बेकार, KKR ने दी RCB को 5 विकेट से मात

कोहली का अर्द्धशतक बेकार, KKR ने दी RCB को 5 विकेट से मात

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 10 मैचों में से 7 में बैंगलोर को करनी होगी जीत दर्ज

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
IPL 2019 में लगातार पांचवी बार हारी RCB
i
IPL 2019 में लगातार पांचवी बार हारी RCB
(फोटो: IPL)

advertisement

शुक्रवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने कोलकाता को 206 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे बैगलोर ने 19.1 ओवर में ही बना लिया.

टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने ताबड़तोड़ 205 रन बनाए. बैंगलोर कि ओर सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली ने 84 रन बनाए. कोहली ने अपनी पारी 9 चौके और 2 छक्के लगाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एबी डिविलियर्स ने भी 63 रन की तूफानी पारी खेली. डिविलियर्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 5 चौके लगाए. बैंगलोर ने 3 विकेट खो कर 205 रन बनाए. केकेआर कि ओर से नीतीश राणा, कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिया.

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने पावरप्ले में तेज शुरुआत कर पहले 6 ओवर में 59 रन बनाए. केकेआर की पारी डेथ ओवर में थोड़ी धीमी हो गई. वहीं दूसरी ओर केकेआर के 5 विकेट भी गिर गए. आखिरी के ओवरों में जब आंद्रे रसेल बैटिंग के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने केकेआर की पारी को संभाला और तेजी से रन बनाने शुरू किए.

केकेआर को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में ही रसेल ने 28 रन बनाए और मैच के केकेआर को अपने हाथ में कर जीत सुनिश्चित कर लिया. बैंगलोर की तरफ से पवन नेगी और नवदीप सैनी ने 2-2 और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया.

मैच के हाईलाइट्स यहां देखिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

KKRvsRCB | Andre Russell ने बनाए 13 बॉल पर 48 रन

केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने महज 13 बॉल पर 48 रन बनाए. रसेल ने अपनी पारी में 7 छक्के और 1 चौका लगाया. सबसे खास रहा 19वां ओवर जिसमें रसेल ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया.

19वे ओवर में रसेल ने खेली तूफानी पारी

आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर में 28 रन बनाकर तूफानी पारी खेली. इस ओवर में रसेल ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया.

KKR vs RCB | केकेआर को जीत के लिए चाहिए 2 ओवर में 30 रन

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 30 रनों की दरकार है. क्रीज पर केकेआर को विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और शुभमन गिल मौजूद हैं.

केकेआर के कप्तान कार्तिक आउट

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर पवेलियन लॉट गए हैें. 15 बॉल का सामना करते हुए कार्तिक ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए. 17वें ओवर में नवदीप सैनी की एक बॉल पर युजवेंद्र चहल को अपना कैच थमा बैठे कार्तिक.

नीतीश राणा आउट!

केकेआर को चौथा झटका नीतीश राणा के रूप में लगा. राणा ने 23 बॉल का सामना करते हुए 37 रन की पारी खेली. राणा ने इस पारी में 2 छक्के और एक भी चौका लगाया.

10 ओवर का खेल खत्म होने तक केकेआर 94-2

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खो कर 94 रन बनाए हैं. फिलहाल क्रीज पर क्रिस लिन(43) और नीतीश राणा(8) मौजूद हैं.

पावरप्ले तक केकेआर का स्कोर 59-1

केकेआर ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट खो कर 59 रन बनाए. केकेआर ने सुनील नरेन के जल्दी आउट हो जाने के बाद भी रन बनाने की गति बरकार रखी. फिलहाल क्रीज पर क्रिस लिन(30) और रॉबिन उथप्पा(12) मौजूद हैं.

RCB vs KKR | कोहली ने बनाए IPL में सबसे ज्यादा रन

केकेआर को लगा पहला झटका

आरसीबी को पहली सफलता मिली है. केकेआर के ओपनर सुनील नरेन ने दूसरे ओवर में नवदीप सैनी की बॉल पर पवन नेगी को कैच थमा दी और 10 रन बनाकर आउट हो गए.

कोलकाता को मिला 206 रन का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का विराट स्कोर खड़ा किया. RCB कि ओर से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 84 रन बनाए. एबी डिविलियर्स ने 63 और मार्कस स्टॉयनिस ने 13 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.

KKRvsRCB | एबी डिविलियर्स आउट!

तूफानी पारी खेलने के बाद एबी डिविलियर्स 19वें ओवर में आउट हो गए. एबी डिविलियर्स का विकेट सुनील नरेन ने लिया. डिविलियर्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए.

KKR vs RCB | विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली 49 बॉल पर 84 रन की आतिशी पारी खेल कर आउट हो गए. 17वें ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर कॉट आउट हो गए. विराट ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

कोहली और डिविलियर्स की धाकड़ पार्टनर शिप

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच दूसरे विकेट की पार्टनरशिप हुई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 पर 101 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KKR vs RCB| एबी डिविलियर्स का तूफानी अर्द्धशतक

RCB के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेल कर अपना अर्द्धशतक बनाया है. एबी ने अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगाए. एबी ने 28 गेंदों पर 51 रन पूरे किए हैं. बता दें कि डिविलियर्स में अपने 200 छक्के पूरे करने से बस 2 छक्के पीछे हैं.

Virat Kohli की हाफ सेंचुरी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने IPL में अपनी 35वीं हाफ सेंचुरी लगाई है. विराट ने 7 चौको की मदद से 31 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की.

10 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाए 78 रन

पावर प्ले में तेजी के बाद बैंगलोर का पहला विकेट गिरा और स्कोर बोर्ड पर रन धीरे से बढ़ने लगे. पहले 6 ओवर में बैंगलोर ने 53 रन बनाए थे वहीं अगले 4 ओवर में वो 25 रन बना सकी. फिलहाल क्रीज पर एबी डिविलियर्स और विराट कोहली मौजूद हैं.

KKR vs RCB | बैंगलोर को लगा पहला झटका

RCB का पहला विकेट गिरा, नीतीश राणा ने लिया पार्थिव पटेल का विकेट. पार्थिव पटेल 25 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इस पारी में पटेल ने 3 चौके भी लगाए.

KKRvsRCB | पावरप्ले में दिखा रॉयल चैलेंजर्स का दम

पहले 6 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रन बनाए. RCB के कप्तान विराट कोहली ने 5न चौको की मदद से 29 रन बनाए. पार्थिव पटेल ने 3 चौको की मदद से 24 रन बनाए. पहले 6 ओवर में RCB का स्कोर 53 रन बिना किसी नुकसान के है.

पहले ओवर में विराट ने की शानदार शुरुआत

पहले ओवर में कोलकाता कि ओर प्रसिद्ध कृष्ण ने बॉलिंग की इसमें विराट कोहली ने 2 चौके लगाए. साथ ही एक चौका पार्थिव पटेल ने भी लगाया. पहले ओवर में बैंगलोर का स्कोर 13 रन बिना किसी नुकसान के है.

कप्तान vs कप्तान

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक कुल 100 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से वो 45 मैचों में अपनी टीम को जीत दिला सके हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने 25 मैचों में कप्तानी की और 13 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई.

KKRvRCB, IPL 2019: बैंगलोर की प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, पवन नेगी, टिम साउथी, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी.

KKRvRCB, IPL 2019: कोलकाता की प्लेइंग XI

दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शुभमन गिल, और प्रसिद्ध कृष्णा

KKRvRCB, IPL 2019: कोलकाता ने जीता टॉस

KKR vs RCB, IPL 2019: हेड टू हेड में कौन आगे?

दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 22 बार आमने सामने आ चुकी हैं. लेकिन कोलकाता, बैंगलोर से हेड टू हेड में आगे है. कोलकाता ने 22 में से 13 मैच जीते हैं और बैंगलोर ने 9 मैच जीते हैं.

KKR vs RCB, IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

KKR vs RCB, IPL 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कॉलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउथी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.

Published: 05 Apr 2019,07:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT