Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: स्पिनर्स के खिलाफ कामयाबी का राज है ये ‘खास’ शॉट

IPL 2019: स्पिनर्स के खिलाफ कामयाबी का राज है ये ‘खास’ शॉट

हैदराबाद के खिलाफ शेन वॉटसन ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया और चेन्नई को जीत दिलाई

शिवेंद्र कुमार सिंह
स्पोर्ट्स
Published:
स्वीप शॉट ने बल्लेबाजों को रन बनाने के अच्छे मौके दिए हैं.
i
स्वीप शॉट ने बल्लेबाजों को रन बनाने के अच्छे मौके दिए हैं.
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में स्पिनर्स की कामयाबी की चर्चा हर तरफ हो रही है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की फेहरिस्त में इमरान ताहिर और युजवेंद्र चहल शामिल हैं. सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और राशिद खान जैसे स्पिनर्स शामिल हैं. बावजूद इसके कुछ बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी रन बटोरने का तरीका खोज लिया है.

‘आड़ा शॉट’- जिसे खेलने के लिए कोच भी मना करते हैं

ये क्रिकेट में हर रोज आने वाली तकनीकों का ही कमाल है कि अब बल्लेबाज हों या गेंदबाज उन्हें एक दूसरे के खिलाफ ‘स्पेसिफिक’ रणनीति बनाने का मौका मिल जाता है. शेन वॉटसन, सुरेश रैना और काफी हद तक डेविड वॉर्नर इन स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने में कामयाब रहे हैं.

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ये वो शॉट है जिसे खेलने से क्रिकेट कोच कई बार मना भी करते हैं. क्रिकेट की रूल-बुक ऐसे शॉट्स खेलने की सलाह कम ही देती है. लेकिन सच्चाई यही है कि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कामयाबी चाहिए तो बल्लेबाजों को यही शॉट खेलना पड़ता है.

क्रिकेट की देसी भाषा में इसे ‘आड़ा’ शॉट कहते हैं. यानी ‘एक्रॉस दी लाइन’ शॉट्स खेलना. क्रिकेटिंग भाषा में आप इसे ‘स्वीप शॉट’ के नाम से जानते हैं. चेन्नई के बल्लेबाज ये शॉट खेलने में सबसे ज्यादा माहिर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वीप शॉट की सफलता के गवाह हैं ये आंकड़े-

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में यही बात देखने को मिली. राशिद खान के खिलाफ सुरेश रैना और शेन वॉटसन ने इसी रणनीति के साथ बल्लेबाजी की. ये आंकड़े देखिए-

चेन्नई के बल्लेबाजों ने राशिद खान के खिलाफ स्वीप शॉट का बखूबी इस्तेमाल किया(इंफोग्राफिक्स- अनूप मिश्रा)

राशिद खान तो बस एक उदाहरण के तौर पर हमने बताया. ऐसा भी नहीं कि ये सारे शॉट्स ‘एक्रॉस द लाइन’ ही खेले गए. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज आम तौर पर स्पिनर्स के खिलाफ इसी रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं.

समझिए ‘एक्रॉस द लाइन’ खेलने का तकनीकी पक्ष

‘एक्रॉस द लाइन’ शॉट खेलने पर गेंद उस दिशा में जाती है, जहां आम तौर पर फील्डर नहीं रहते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर भी कुछ कुछ इसी रणनीति के साथ पिछले मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने हरभजन सिंह की कई गेंदों को ‘एक्रॉस द लाइन’ ही खेला और रन बनाए. ‘एक्रॉस द लाइन’ यानी स्वीप शॉट को खेलने के लिए बल्लेबाज के लिए गेंद की लाइन – लेंथ को पकड़ना बहुत जरूरी होता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज इस शॉट का इस्तेमाल लेग स्पिन या बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा करते हैं.

दरअसल, आधुनिक क्रिकेट में बल्लेबाजी 360 डिग्री हो गई है. एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को 360 डिग्री बल्लेबाज कहा भी जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये बल्लेबाज विकेट पर किसी भी दिशा में घूमकर आड़े तिरछे रन बनाना जानते हैं. ऐसे में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप शॉट अपने दौर के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम गूच या माइक गैटिंग जैसे बल्लेबाजों की याद दिलाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि जिन वीडियो ‘क्लिपिंग्स’ को देखकर बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ये रणनीति बनाई है, अब उन्हीं बल्लेबाजों की क्लिप गेंदबाजों ने भी देखना शुरू कर दिया होगा...वो भी इसकी कोई ना कोई काट जल्दी ही निकालेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT