Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL: Vivo का जाना थोड़ा झटका है लेकिन वित्तीय संकट नहीं-गांगुली

IPL: Vivo का जाना थोड़ा झटका है लेकिन वित्तीय संकट नहीं-गांगुली

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया गया है. 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
IPL: Vivo का जाना थोड़ा झटका है लेकिन वित्तीय संकट नहीं-गांगुली
i
IPL: Vivo का जाना थोड़ा झटका है लेकिन वित्तीय संकट नहीं-गांगुली
(फोटोः BCCI)

advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वीवो का आईपीएल के 13वें सीजन के मुख्य प्रायोजक के तौर पर बाहर जाने को वित्तीय संकट के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते वीवो के साथ आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार को खत्म कर दिया था. यह फैसला वीवो से करार कायम रखने के बाद बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निग काउंसिल की आलोचना के बाद लिया गया है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली ने लर्नफ्लिक्स द्वारा आयोजित वेबीनार में कहा, "मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा. यह थोड़ा सा झटका है और आप इससे तभी निपट सकते हैं जब आप कुछ समय तक पेशेवर तौर पर मजबूत रहेंगे तो."

बीसीसीआई इससे निपट लेगी: गांगुली

उन्होंने कहा, "लेकिन चीजें एक रात में नहीं आती हैं. और बड़ी चीजें एक रात में नहीं जातीं. आपकी लंबे समय तक तैयारी आपको नुकसान के लिए तैयार करती हैं, आपको सफलता के लिए तैयार करती हैं."

उन्होंने कहा, "आप दोनों विकल्प खुले रखते हो. यह प्लान-ए या प्लान-बी की तरह होता है. समझदार लोग करते हैं. समझदार ब्रांड ऐसे ही करते हैं. बीसीसीआई काफी मजबूत संस्थान है- पहले के खेल, खिलाड़ी, प्रशासकों ने इस खेल को इतना मजबूत बनाया है कि बीसीसीआई इस तरह के छोटे झटके से निपट लेगी.

19 सितंबर से शुरू होगा, 10 नवंबर को फाइनल

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर को कराने का फैसला किया गया है. 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया है. टूर्नामेंट में 10 डबल हैडर यानी दिन में दो मैच खेले जाएंगे और शाम के मैचों की शुरुआत 7:30 बजे से होगी. दोपहर के मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT