Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2023 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें CSK और GT को कितनी मिलेगी रकम?

IPL 2023 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें CSK और GT को कितनी मिलेगी रकम?

IPL 2023 Prize Money:IPL 2023 में कुल प्राइज पर्स 46.5 करोड़ रुपये हैं जो किसी क्रिकेट खेल के लिए सबसे बड़ी राशि है.

priya Sharma
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2023 Prize Money</p></div>
i

IPL 2023 Prize Money

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

IPL 2023 Prize Money: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच (IPL 2023 Final Match) का इंतजार हर किसी को है. चेन्नई सुपर किंग्स  (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)  के बीच रविवार, 28 मई को बारिश के कारण फाइनल धुलने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ही सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि इस बार आईपीएल जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और रनरअप रहने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी?

पहले सीजन में जीतने वाली टीम को मिली थी 4.8 करोड़ रुपये

शुरुआत से लेकर अब तक आईपीएल के प्राइज मनी में काफी वृद्धि देखने को मिली है. दरअसल, जब साल 2008 में IPL टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, उस समय यानी पहले सीजन में खिताब जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे. जबकि, साल 2008 और 2009 के दो सीजन में रनरअप को 2.4 करोड़ रुपयों से नावाजा गया था. हालांकि उस समय, ये प्राइज मनी किसी भी क्रिकेट आयोजन के लिए सबसे बड़ी राशि थी, लेकिन उस सीजन के बाद से ही आईपीएल के प्राइज मनी बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ.  

15 साल बाद, आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. वहीं इस सीजन को जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिलने वाली है. इसके अलावा हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. जो पहले सीजन के तुलना में प्राइज मनी में चार गुना वृद्धि हुई है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आने वाले सत्रों में इस प्राइज मनी को और बढ़ाने की योजना बनाई गई है, लेकिन इस आंकड़े को लेकर अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

IPL 2023 में कुल प्राइज पर्स 46.5 करोड़ रुपये

  • विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये

  • उप-विजेता- 13 करोड़ रुपये

  • तीसरे नंबर वाली टीम (मुंबई इंडियंस)- 7 करोड़ रुपये

  • चौथे नंबर वाली टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स)- 6.5 करोड़ रुपये

  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 20 लाख रुपये

  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये

  • ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये

  • पर्पल कैप- 15 लाख रुपये

  • मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

  • सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड- 12 लाख रुपये

  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT