Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL नीलामी: 2018 में Unsold थे ये 5 सितारे, अब की बार कौन खरीदेगा?

IPL नीलामी: 2018 में Unsold थे ये 5 सितारे, अब की बार कौन खरीदेगा?

आईपीएल 2019 के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में होगी खिलाड़ियों की नीलमी

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
IPL नीलामी: 2018 में Unsold थे ये 5 सितारे, अबकी बार कौन खरीदेगा?
i
IPL नीलामी: 2018 में Unsold थे ये 5 सितारे, अबकी बार कौन खरीदेगा?
(फोटो: The Quint)

advertisement

एक बार फिर क्रिकेट की सबसे बड़ी और महंगी लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए बोली लगने जा रही है. मार्च 2019 में होने वाले आईपीएल के 12वें सीजन के लिए 18 दिसंबर को सभी फ्रैंचाइजी मिलेंगी और खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. टीमें अपनी अपनी रणनीति के हिसाब से बैठेंगी और पिछले सीजन नीलामी में खिलाड़ियों की खरीदारी को लेकर की गई गलतियों से सबक लेते हुए इस बार और अच्छे खिलाड़ियों को खुद के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगी. अब ऐसे में नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जिन्हें पिछले सीजन कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन इस बार वो नीलामी में हॉट-फेवरेट साबित हो सकते हैं.

1. हाशिम अमला

आईपीएल में शतक लगाने के बाद हाशिम अमला (फोटो: BCCI )

साल 2017 में अमला ने पंजाब के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 60 की औसत से 420 रन बनाए थे जिसमें दो शतक भी शामिल थे लेकिन तब भी साल 2018 में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. अमला अपनी कंसिस्टेंसी के लिए जाने जाते हैं, साथ ही ओपनिंग स्लॉट पर वो पावरप्ले के दौरान शानदार स्ट्रोक प्लेअर हैं. जिन टीमों को ओपनिंग पर एक रेगुलर रन मेकिंग मशीन चाहिए वो इस बार अमला को नजरअंदाज नहीं करेंगे. उनके टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो

T20 रिकॉर्ड : मैच - 114, रन - 4176, औसत - 32.37, स्ट्रा. रेट - 127.78

2. एडम जैम्पा

साल 2016 में इस युवा लेग स्पिनर ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए एक मैच में 6/19 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था(फोटो: BCCI)

साल 2016 में इस युवा लेग स्पिनर ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए एक मैच में 6/19 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था लेकिन फिर 2017 में उनका प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. नतीजा ये रहा कि साल 2018 में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. हालांकि टी20 फॉर्मेट में लेग स्पिनर तुरुप का इक्का हैं लेकिन फिर भी आईपीएल के 11वें सीजन में उन्हें किसी ने नहीं पूछा.

पिछले कुछ समय में जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त खेल दिखाया है. हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 14.67 की औसत और अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की, कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाजों को परेशान भी किया. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार उनकी ऊंची बोली लग सकती है.

T20 रिकॉर्ड : मैच - 100, विकेट - 112, औसत - 21.65, इकॉ. रेट - 7.24

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. डेल स्टेन

डेल स्टेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज थे लेकिन चोट ने उन्हें काफी परेशान करते हुए साइडलाइन कर दिया और नौबत यहां तक आई कि वो 2018 में अनसोल्ड रहे. लेकिन अब ‘स्टेन गन’ चोट से उबर गई है और धाएं-धाएं तेज गेंदबाजी कर रही है. स्टेन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी फॉर्म दिखाई और 150 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं.

टी20 फॉर्मेट में स्टेन बहुत अच्छी इकॉनमी रेट रखते हैं साथ ही विकेट के लिए उनकी भूख देखने लायक है. इस बार कई टीमों उन्हें खुद के साथ जोड़ने के बारे में सोच रही होंगी.

T20 रिकॉर्ड : मैच - 194, विकेट - 220, औसत - 21.85, इकॉ. रेट - 6.69

4. निकोलस पूरन

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान निकोलस पूरन(फोटो: AP)

वेस्टइंडीज के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टी20 में काफी अंडररेट किया जाता है. उन्हें 2018 में किसी ने नहीं खरीदा था, 2017 में वो मुंबई के साथ थे लेकिन आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. मौजूदा फॉर्म देखें तो उन्होंने टी10 लीग में 245.45 के स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए और अपनी टीम नॉर्दन वॉरियर्स को खिताब जितवाया.

पूरन कैरेबियन प्रेमियर लीग, बांग्लादेश प्रेमीयर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते रहे हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका अच्छा रिकॉर्ड है. भारत के खिलाफ भी बीते नवंबर में उन्होंने 25 गेंद में हाफ सेंचुरी ठोक दी थी. ऐसे में नीलामी के दौरान तमाम फ्रैंचाइजी इनके नाम पर गौर करेंगी.

T20 रिकॉर्ड : मैच - 78, रन - 1249, औसत - 19.51, स्ट्रा. रेट - 141.12

5. जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अहम खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने टी10 लीग में 24 गेंद पर 84 रन ठोककर बताया कि वो तेज तर्रार बल्लेबाजी भी करते हैं. बेयरस्टो लंबी पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं और आसानी से छक्के मारना उनकी फितरत है. जो भी फ्रैंचाइजी अपने मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंतित हैं, बेयरस्टो उनकी टेंशन दूर कर सकते हैं.

T20 रिकॉर्ड : मैच - 96, रन - 1649, औसत - 24.61, स्ट्रा. रेट - 126.45

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Dec 2018,10:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT