Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Auction 2023: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी..सैम करन, कैमरून ने तोड़े रिकॉर्ड

IPL Auction 2023: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी..सैम करन, कैमरून ने तोड़े रिकॉर्ड

IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 10 फ्रेंचाइजी उतरी हैं

सुजीत कुमार
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL Auction 2023: सैम करन,कैमरून, स्टोक्स.. बोलियां लगती गयीं,रिकॉर्ड टूटते गए</p></div>
i

IPL Auction 2023: सैम करन,कैमरून, स्टोक्स.. बोलियां लगती गयीं,रिकॉर्ड टूटते गए

(Photo- Altered By Quint)

advertisement

हर साल IPL (Indian Premier League) ऑक्शन का नया स्तर दिखता है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 10 फ्रेंचाइजी उतरी हैं. हर बार हर टीम के पर्स में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. IPL 16 के लिए अबतक 126 खिलाड़ियों की बोली लगी हैं जिनमें से 57 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीद लिया है और 69 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर किसी ने बोली नहीं लगाई.

आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में IPL के इतिहास की सबसे महंगी बोली लगी. सैम करन को इस साल पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. दोनों ही खिलाड़ी अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. आइए जानते हैं अबतक ऐसे कौन से प्लेयर्स हैं जो सबसे महंगे बिके हैं.

आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

सैम करन (Sam Curran)

सैम करन अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

IPL 2023 के ऑक्शन में सैम करन के लिए हर टीम ने बोली पर बोली लगाई. आखिर में पंजाब किंग्स की टीम ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. करन इंग्लैंड के टीम के लिए खेलते हैं. करन गेंदबाजी के साथ-साथ दमदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

कैमरून ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

IPL के इतिहास में कैमरून ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कैमरून पर बोली पर बोली लगी. कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस की टीम 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की टीम में हैं और ऑल-राउंडर के रूप में पश्चिमी और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं. कैमरून को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

बेन स्टोक्स महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इंग्लैड के ऑल-राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इस साल भी अच्छी कीमत मिली. स्टोक्स को चेन्नई की टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

क्रिस मॉरिस (Chris Morris)

क्रिस मॉरिस भी महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

2021 के IPL में क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ की बोली के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे. मॉरिस को राजस्थान की टीम ने खरीदा था.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

युवराज सिंह 2015 के IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

युवराज सिंह साल 2015 में हुए IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने युवराज को 16 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT