Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जयदेव उनादकट...IPL नीलामी में 30 लाख से 11.5 करोड़ तक का सफर

जयदेव उनादकट...IPL नीलामी में 30 लाख से 11.5 करोड़ तक का सफर

सिर्फ इतना ही नहीं इस नीलामी में बेन स्टोक्स के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
जयदेव उनादकट सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए
i
जयदेव उनादकट सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए
(फोटो: BCCI)

advertisement

लेफ्ट आर्म मीडियम पेस गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल नीलामी में अबतक के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस नीलामी में बेन स्टोक्स के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं. जयदेव उनादकट को खरीदने के लिए पंजाब और चेन्नई में कड़ी टक्कर चली.

इस बीच राजस्थान रॉयल्स भी मैदान में कूद पड़ी और आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर जयदेव को खरीद लिया है.

पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन

पिछले सीजन में पुणे ने उन्हें महज 30 लाख रुपये में खरीदा था. सीजन की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए, इस दौरान उनकी इकनॉमी रही 7.02.

आईपीएल के अबतक के करियर में जयदेव ने कुल 47 मैच खेले हैं इनमें वो 56 विकेट हासिल कर पाए हैं. सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए घरेलु सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसका इनाम उन्हें आईपीएल की इस नीलामी में मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Jan 2018,11:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT