Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2018 Eliminator: राजस्थान का सफर खत्म, क्वालीफायर-2 में KKR

IPL 2018 Eliminator: राजस्थान का सफर खत्म, क्वालीफायर-2 में KKR

अब क्वालीफायर-2 में कोलकाता का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा

तरुण अग्रवाल
स्पोर्ट्स
Updated:
KKR की 25 रन से जीत
i
KKR की 25 रन से जीत
(फोटो: IPL)

advertisement

एलिमिनेटर मैच में KKR-RR आमने-सामने

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन कोलकाता के मुख्य हथियार हैं. इसके बाद, राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए उसके पास कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, पीयूष चावला हैं.

कार्तिक ने इस सीजन में कोलकाता के लिए 438 रन बनाए हैं. उन्होंने 412 रन 13 पारियों में ही बनाए थे, वहीं केरन पोलार्ड ने 17 पारियों में साल 2013 में 419 रन बनाए थे.

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी को न्योता दिया है.

ये रही टीमें-

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, जेवोन सियर्ल्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

(फोटो: IPL)

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हेनरीक क्लासेन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, आई सोढ़ी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन.

(फोटो: IPL)

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. क्रिस लिन और सुनील नरेन क्रीज पर हैं. कृष्णप्पा गौतम पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.

कोलकाता को पहले ही ओवर में झटका

कोलकाता को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया है. ओपनर सुनील नरेन ने अपनी पहली गेंद पर चौका जड़ा. लेकिन दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर हेनरीक क्लासेन ने स्टम्प कर दिया. अब क्रिस लिन और उथप्पा क्रीज पर हैं.

0.2 ओवर में कोलकाता- 4/1

कोलकाता को दूसरा झटका

सुनील नरेल के बाद रोबिन उथप्पा भी पवेलियन लौट गए. 3 गेंद पर 7 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर उन्हीं के हाथो कैच आउट हो गए. ये दोनों विकेट गौतम को मिल गए हैं. अब लिन और नीतीश राणा क्रीज पर हैं.

2.1 ओवर में कोलकाता- 17/2

नीतीश राणा आउट

पहले चार ओवर में ही कोलकाता को तीन झटके लग गए हैं. अब नीतीश राणा भी आउट हो गए. राणा ने 5 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जयदेव उनादकट ने कैच पकड़ लिया. अब कप्तान दिनेश कार्तिक और क्रिस लिन क्रीज पर हैं.

3.4 ओवर में कोलकाता- 24/3

कोलकाता का एक और बड़ा विकेट गया

क्रिस लिन(फोटो: IPL)

राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता का बहुत बड़ा विकेट मिल गया है. क्रिस लिन 22 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर लिन को लपक लिया. अब कप्तान दिनेश और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

8 ओवर में कोलकाता- 51/4

13 ओवर का हाल

कप्तान दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की पारी संभाल ली है. अब तक कार्तिक ने 34 रन बना लिए हैं और उनके पार्टनर शुभमन गिल ने 13 रन बनाए हैं.

13 ओवर में कोलकाता- 82/4

कोलकाता की आधी टीम आउट

कोलकाता को 5वां झटका लग गया है. शुभमन गिल 17 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर हेनरीक क्लासेन ने उन्हें लपक लिया. अब दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.

14.2 ओवर में कोलकाता- 106/5

दिनेश कार्तिक ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की खराब शुरुआत को संभाल लिया है. कार्तिक ने 36 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. उनके साथ क्रीज पर आंद्रे रसेल (18) क्रीज पर हैं.

(फोटो: IPL)

16.4 ओवर में कोलकाता- 133/5

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिनेश कार्तिक ने आउट

अर्धशतक जड़ने के बाद दिनेश कार्तिक आउट हो गए. ये कोलकाता का छठा विकेट है. कार्तिक 38 गेंद पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बेन लाफलिन की गेंद पर हेनरीक क्लासेन ने उन्हें लपक लिया. अब आंद्रे रसेल और जेवोन सियर्ल्स क्रीज पर हैं.

17.1 ओवर में कोलकाता- 135/6

जेवोन सियर्ल्स आउट

आखिरी ओवर में कोलकाता का एक और विकेट गिर गया. जेवोन सियर्ल्स 5 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए.

19.4 ओवर में कोलकाता- 164/7

राजस्थान के सामने 170 का लक्ष्य

कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए और राजस्थान को 170 का टारगेट दिया है. आंद्रे रसेल (49) और पीयूष चावला (0) क्रीज पर रहे. रसेल अपना अर्धशतक बनाने से बस एक रन दूर रहे. जबकि कप्तान कार्तिक ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

170 रनों का टारगेट हासिल करने के लिए राजस्थान की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है. कप्तान अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर हैं. आंद्रे रसेल पहले ओवर के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.

राजस्थान की शुरुआत अच्छी

राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई है. कप्तान अजिंक्य रहाणे (26) और राहुल त्रिपाठी (20) क्रीज पर हैं. 5 ओवर में राजस्थान ने अभी तक कोई विकेट नहीं गंवाया है. दोनों की पार्टनरशिप ने 3 छक्के और 4 चौको की मदद से 47 रन बना लिए हैं.

राजस्थान को पहला झटका

पीयूष चावला ने पकड़ा कैच(फोटो: IPL)

5 ओवर के खेल के बाद राहुल त्रिपाठी ने राजस्थान को पहला झटका दे दिया है. राहुल ने 13 गेंद पर 20 रन ही बनाए थे कि पीयूष चावला ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया. अब अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.

5.1 ओवर में राजस्थान- 47/1

लक्ष्य- 170

10 ओवर का हाल

कोलकाता के मुकाबले राजस्थान की टीम काफी अच्छा खेल रही है. जहां 10 ओवर से पहले कोलकाता ने 4 विकेट गंवा दिए थे, वहीं राजस्थान ने अभी तक सिर्फ एक विकेट ही खोया है.

कप्तान अजिंक्य रहाणे (37) और संजू सैमसन (29) क्रीज पर हैं. राजस्थान को जीतने के लिए 60 गेंद पर सिर्फ 83 रन चाहिए.

(फोटो: IPL)

10 ओवर में राजस्थान- 87/1

लक्ष्य- 170

कप्तान आउट

राजस्थान को दूसरा बड़ा झटका लगा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे अर्धशतक ठोकने से पहले ही कैच आउट गए. उन्होंने 41 गेंद पर 46 बनाए. कुलदीप यादव ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया. अब संजू सैमसन और हेनरीक क्लासेन क्रीज पर हैं.

14.1 ओवर में राजस्थान- 109/2

लक्ष्य- 170

संजू सैमसन भी लौटे

संजू सैमसन के रूप में राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. 38 गेंद पर अर्धशतक जड़कर संजू सैमसन पवेलियन लौट गए. पीयूष चावला की गेंद पर जेवोन सियर्ल्स ने लपक लिया.

16.5 ओवर में राजस्थान- 126/3

लक्ष्य- 170

स्टुअर्ट बिन्नी कैच आउट

18वें ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी बिना रन बनाए चलते बने. हालांकि उन्होंने 3 गेंदें खेलीं. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर क्रिस लिन ने लपक लिया. अब हेनरीक क्लासेन और कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर हैं. राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंद में चाहिए 40 रन.

18 ओवर में राजस्थान- 130/4

लक्ष्य- 170

कोलकाता की धमाकेदार जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से करारी शिकस्त दी है. अजिंक्य रहाणे (46) और संजू सैमसन (50) ने पारी की शुरुआत अच्छी की, लेकिन राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी.

अब क्वालीफायर-2 में कोलकाता का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इसके बाद इनमें से जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

25 मई को क्वालीफायर-2 में कोलकाता का मुकाबला हैदराबाद से होगा(फोटो: IPL)

एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए और राजस्थान को 170 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2018,06:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT