Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाह इसे कहते हैं कमबैक! वॉट्सन ने चेन्नई को IPL 2018 चैंपियन बनाया

वाह इसे कहते हैं कमबैक! वॉट्सन ने चेन्नई को IPL 2018 चैंपियन बनाया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2018 फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया और जीता खिताब 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को हराकर जीता आईपीएल खिताब 
i
चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को हराकर जीता आईपीएल खिताब 
(फोटो: IPL)

advertisement

शेन वॉट्सन ने 57 गेंदों में नाबाद 117 रन जड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का विजेता बना दिया. वॉट्सन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने 11वें सीजन के फाइनल में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा उसके दूसरे खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था. हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखकर लग रहा था कि चेन्नई के लिए यह जीत बेहद मुश्किल होगी, लेकिन वॉट्सन ने एक छोर पर अकेले खड़े होकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और चेन्नई को 18.3 ओवरों में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. चेन्नई ने सिर्फ दो विकेट खोए.

दो साल बाद लीग में वापसी करने वाली चेन्नई की यह तीसरी खिताबी जीत है. इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसी के साथ वो सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है. दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं.

यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऑफ में जगह बनाई .

चैंपियन बनने के बाद चेन्नई की टीम का जश्न(फोटो: IPL)

हैदराबाद के इस सीजन के प्रदर्शन को देखकर लग रहा था कि मुकाबला रोमांचक तो होगा ही, लेकिन 11 चौके और आठ छक्के मारने वाले वॉट्सन ने इसे रोमांचक से ज्यादा मनोरंजक बना दिया. वॉट्सन का यह इस सीजन में दूसरा शतक है. वो एक आईपीएल के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही वो आईपीएल फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

अपनी पारी के दौरान शेन वॉट्सन(फोटो: IPL)

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को वॉट्सन और उनके जोड़ीदार फाफ डुप्लेसी (10) ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने दोनों को बांधे रखा. इसी दबाव में डुप्लेसी ने संयम खो दिया और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में संदीप की गेंद पर उन्हीं के द्वारा लपके गए.

लगा हैदराबाद हावी हो जाएगी लेकिन वॉटसन ने ऐसा होने नहीं दिया और इसमें सुरेश रैना ने उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. रैना को कार्लोस ब्रैथवेट ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर 133 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. रैना ने 24 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए. वॉट्सन ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर इस सीजन में अपना दूसरा शतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 51 गेंदें लीं.

वॉटसन के साथ अंबाती रायडू 19 गेंदों में एक चौका और एक छक्का मार लौटे. उन्होंने चौका मार चेन्नई को विजेता बनाया.

हैदराबाद ने दिया बनाए थे 178/6

इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हैदराबाद के लिए अंत में ब्रैथवेट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए. वहीं यूसुफ पठान का बल्ला इस मैच में चल पड़ा और वो 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों ने आखिरी के तीन ओवरों में 34 रन जोड़ अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया.

उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन(47), शिखर धवन(26) और शाकिब अल हसन(23) ने भी अपना योगदान दिया. चेन्नई की ओर से आखिर में शार्दूल ठाकुर और लुंगी एंगिडी ने अच्छी गेंदबाजी की.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT