Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL क्वॉलीफायर: मुंबई को हराकर फाइनल में पुणे, 20 रन से जीता मैच

IPL क्वॉलीफायर: मुंबई को हराकर फाइनल में पुणे, 20 रन से जीता मैच

वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है मुंबई और पुणे के बीच पहला क्वॉलीफायर मुकाबला

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:


(फोटो: BCCI)
i
(फोटो: BCCI)
null

advertisement

पुणे फाइनल में

पुणे ने कमाल का खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में हरा दिया और आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल का टिकट कटवाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुंबई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 142/9 रन ही बना पाई. मुंबई की ओर से सिर्फ पार्थिव पटेल (52 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए.

पुणे की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं जयदेव उनादकट और ल्यूक फर्गसन को भी एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले आखिरी ओवर में एम एस धोनी (40*)और मनोज तिवारी (58) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत पुणे ने 20 ओवर में 162/4 रन बनाए. ऊपरी क्रम में अजिंक्या रहाणे ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए.

अब मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा जब वो शुक्रवार को दूसरे क्वॉलीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेंगे. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. ये मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा

मुंबई को आखिरी ओवर में चाहिए 30 रन

शार्दुल ठाकुर फेंक रहे हैं ओवर...

पहली गेंद - 1 रन

दूसरी गेंद - 0 रन

तीसरी गेंद - मैक्लेघन आउट, 9वां विकेट

चौथी गेंद - 1 रन

पांचवी गेंद - 1 रन

आखिरी गेंद - 6 रन

राइजिंग पुणे सुपर जायंट ने 20 रन से मैच जीता और आईपीएल 2017 के फाइनल में पहुंचे

8वां विकेट भी गिरा, जीत के करीब पुणे

पुणे की टीम जीत के करीब पहुंच गई है. कर्ण शर्मा के रूप में मुंबई का 8वां विकेट गिर गया. जयदेव उनादकट की एक धीमी गेंद पर कर्ण शर्मा धोनी को कैच थमा बैठे.

मुंबई का स्कोर- 17 ओवर में 111/8, 18 गेंद में चाहिए 52 रन

अर्धशतक बनाकर पार्थिव पटेल आउट

मुंबई की जीत की आखिरी बड़ी उम्मीद पार्थिव पटेल आउट हो गए हैं. पार्थिव 52 रनों की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए. मुंबई का ये 7वां विकेट था. इससे पहले इसी ओवर में क्रुणाल पांड्या भी आउट हुए. क्रुणाल ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए. कमाल की बात ये कि दोनों ही बल्लेबाजों का कैच डेनियल क्रिस्चियन ने पकड़ा.

पार्थिव पटेल ने 40 गेंदों में 52 रन बनाए (फोटो: BCCI)

मुंबई का स्कोर- 15 ओवर में 103/7, 30 गेंद में चाहिए 60 रन

मुंबई की आधी टीम लौटी पवेलियन

मुंबई इंडियंस के 5 टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. हार्दिक पांड्या के रूप में मुंबई का 5वां विकेट गिरा. हार्दिक ल्यूक फर्गसन की गेंद पर कैचआउट हुए.

हालांकि पार्थिव पटेल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या उनका साथ दे रहे हैं.

मुंबई का स्कोर- 11.1 ओवर में 75/4, लक्ष्य- 163

पोलार्ड भी आउट

मुंबई की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. युवा वॉशिंगटन सुंदर ने अपना तीसरा शिकार केरन पोलार्ड को बनाया. सिर्फ 7 रन बनाकर पोवार्ड स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे.

मुंबई का स्कोर- 8 ओवर में 51/4, लक्ष्य- 163

रोहित-रायडू आउट

मुंबई की टीम अचानक मुश्किल में आ गई है. कप्तान रोहित शर्मा और अंबाति रायडू एक ही ओवर में आउट हुए. दोनों ही बल्लेबाज युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की बॉलिंग का शिकार हुए. रोहित ने जहां सिर्फ 1 रन बनाया तो वहीं रायडू खाता भी नहीं खोल पाए.

मुंबई का स्कोर- 6 ओवर में 42/3, लक्ष्य- 163

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडियंस को लगा पहला झटका

मुंबई इंडियंस को पहला झटका लग गया है. लेंडल सिमंस 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने एक स्ट्रेट ड्राइव मारा जो सीधा ठाकुर के हाथ से लगकर विकेट में घुस गया. क्रीज से बाहर खड़े सिमंस आउट हो गए.

मुंबई का स्कोर- 4.3 ओवर में 35/1, लक्ष्य- 163

मुंबई की पारी शुरू

163 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम ने शुरुआत कर दी है. पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस ओपनिंग पर उतरे हैं.

मुंबई का स्कोर- 3 ओवर में 19/0, लक्ष्य- 163

धोनी धमाका!

आखिरी ओवर में धोनी ने आईपीएल-10 के सबसे बढ़िया डेथ बॉलर जसप्रीत बुमराह की जमकर मार लगाई. धोनी ने आखिरी ओवर में बुमराह की गेंद पर 2 छक्के लगाए और 15 रन बटोरे. आखिरी 2 गेंद पर हालांकि धोनी को बुमराह ने जबरदस्त यॉर्कर फेंकी और कोई रन नहीं बनने दिया. मनोज तिवारी (58) आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. धोनी ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. जिसमें 5 छक्के शामिल थे

पुणे का स्कोर- 20 ओवर में 162/4

19वें ओवर में बने 26 रन

पुणे की धीमी पारी में अचानक से तेजी तब आई जब मनोज तिवारी और एम एस धोनी मिचेल मैक्लेघन के आखिरी और पारी के 19वें ओवर में 26 रन जोड़े. पहली नो बॉल गेंद पर चौका खाने के बाद मैक्लेघन ने तिवारी और धोनी से 3 छक्के खाए.

पुणे का स्कोर- 19 ओवर में 147/3

मनोज तिवारी की फिफ्टी

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनोज तिवारी ने 45 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.

पुणे का स्कोर- 18.1 ओवर में 132/3

17 ओवर में पुणे- 114/3

वानखेड़े में खेले जा रहे पहले क्वॉलीफायर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं. पुणे की ओर से ओपनर अजिंक्या रहाणे ने 43 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली.

अजिंक्या रहाणे (फोटो: BCCI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 May 2017,09:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT