Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Auction 2019: नीलामी खत्म, युवराज को मुंबई ने 1 Cr में खरीदा

IPL Auction 2019: नीलामी खत्म, युवराज को मुंबई ने 1 Cr में खरीदा

IPL 2019 से पहले जयपुर में हुआ ऑक्शन, खिलाड़ियों की नीलामी से जुड़ी हर एक अपडेट यहां है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
आईपीएल 2019 के लिए नीलामी होने जा रही है
i
आईपीएल 2019 के लिए नीलामी होने जा रही है
(फोटो: The Quint)

advertisement

IPL 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो गई है. मंगलवार को आठ फ्रेचाइंजी ने 351 खिलाड़ियों में से 60 पर बोली लगाई, जिसमें से 20 विदेशी हैं. चेन्नई, दिल्ली और राजस्थान ने अपनी टीम में 25-25 खिलाड़ी पूरे कर लिए.

जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती पर सबसे ज्यादा बोली लगी. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने दोनों को अपनी-अपनी टीम में 8.4 करोड़ में खरीदा. वहीं दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को भी एक करोड़ में खरीद लिया.

जयपुर में हो रहा है ऑक्शन

आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन 2019 इस बार जयपुर में होने जा रहा है. नीलामी 18 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे शुरू हो जाएगी.

खिलाड़ियों के लिए 70 जगह खाली, 145.25 करोड़ रुपए दांव पर

आईपीएल 2019 की नीलामी से पहले कुल 130 खिलाड़ी आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने रिटेन किए थे, इन खिलाड़ियों में से 44 विदेशी थे. हर टीम में मैक्सिमम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, और उनमें से ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. उस लिहाज से अब कुल 70 खिलाड़ियों की जगह बनती है- 50 देसी और 20 विदेशी. सभी टीमों के पास कुल पैसा 145.25 करोड़ रुपए है.

किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा 36.20 करोड़ रुपए हैं और उनके पास सबसे ज्यादा 15 जगह खाली हैं.

Video: एक नजर डालिए किस टीम के पास कितना पर्स बाकी

अपडेट- दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा ऑक्शन

IPL Auction 2019: इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इस बार खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइज 2 करोड़ है. पहली बार खेलने वाले खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइज 40 लाख रखा गया है. भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट,1.5 करोड़ (2018 के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी) इस साल सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले कैटेगरी में हैं. उनके अलावा 4 अन्य खिलाड़ि‍यों- युवराज सिंह, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल 1 करोड़ वाली बेस प्राइस की कैटेगरी में हैं.

एक नई शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के लिए इस बार ऑक्शनर रिचर्ड मैडली को बदल दिया गया. वे पिछले 11 साल से नीलामी में काम करते आ रहे थे. इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनकी जगह ह्यू एडमिडस को मौका दिया.

IPL Auction 2019: शुरू होने जा रही है नीलामी

जयपुर में आईपीएल 2019 के लिए नीलामी शुरू होने ही जा रही है. सभी टीमों के अधिकारी अपनी-अपनी सीटों पर बैठ गए हैं. जल्द ही 351 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. जुड़े रहिए हमारे साथ!

आईपीएल नीलामी शुरू

जयपुर में खिलाड़ियों की बोलियां लगनी शुरू हो गई हैं.

मनोज तिवारी अनसोल्ड

आईपीएल 2019 के लिए ऑक्शन में सबसे पहले मनोज तिवारी का नाम आया, उनका बेस प्राइज 50 लाख था लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं खरीदा.

चेतेश्वर पुजारा अनसोल्ड

अगला नंबर भारतीय टेस्ट टीम के बड़े खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का रहा, लेकिन उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा.

हनुमा विहारी- 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स

इस आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले किसी खिलाड़ी पर अगर बोली लगी है तो वो हनुमा विहारी हैं. उनका बेस प्राइज 50 लाख है और वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. काफी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाह रही हैं. फिलहाल उनकी बोली 2 करोड़ पर है और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया. हनुमा विहारी 2 करोड़ में दिल्ली के लिए खेलेंगे.

शिमरॉन हेटमायर- 4.20 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा

वेस्टइंडीज के युवा लेफ्टी बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की बोलियां लग रही हैं. उनका बेस प्राइज सिर्फ 50 लाख था लेकिन अभी तक वो 4 करोड़ के पार जा चुके हैं. पंजाब, दिल्ली और राजस्थान उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए काफी इंट्रस्टिड नजर आ रहे हैं. लेकिन अचानक से अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आए और उन्होंने हेटमायर को 4 करोड़ 20 लाख में खरीद लिया.

ब्रैंडन मैक्कलम और मार्टिन गप्टिल रहे अनसोल्ड

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम को किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. साथ ही न्यूजीलैंड के ही मार्टिन गप्टिल के लिए किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई.

कार्लोस ब्रैथवेट- 5 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स

वेस्टइंडीज के धासूं ऑलराउंडर और टी20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं. ब्रैथवेट का बेस प्राइज 75 लाख है. उनके लिए किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त होड़ मची है. दोनों टीमें लगातार बोलियां लगाए जा रही हैं और आंकड़ा 4 करोड़ के पार हो चुका है. अब आखिरी बोली केकेआर ने लगाई है और 5 करोड़ में उन्होंने ब्रेथवेट को अपने नाम कर लिया है.

गुरकीरत मान- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पंजाब के ऑलराउंडर गुरकीरत सिंह मान को उनके 50 लाख बेस प्राइज में आरसीबी ने खरीद लिया है.

युवराज सिंह नहीं बिके

भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे रहे युवराज सिंह को आईपीएल ऑक्शन 2019 में किसी ने भी नहीं खरीदा. युवराज का बेस प्राइज सिर्फ 1 करोड़ रुपए था लेकिन किसी ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई.

मोइसे हेनरिके- किंग्स इलेवन पंजाब

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइसे हेनरिके को उनके बेस प्राइज- 1 करोड़ में ही किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया.

अक्षर पटेल- 5 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली ने अपने साथ जोड़ लिया है. अक्षर का बेस प्राइज 1 करोड़ था, उनके लिए पंजाब और दिल्ली के बीच जमकर लड़ाई चली और आखिर में कैपिटल्स ने ही उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

जॉनी बेयरस्टो 2.20 करोड़ में हैदराबाद पहुंचे

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है. बेयरस्टो का बेस प्राइज 1.50 करोड़ था.

निकोलस पूरन- 4.20 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

वेस्टइंडीज के नए नवेले आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन की अच्छी बोलियां लगीं. पूरन ने भारत के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. उनका बेस प्राइज सिर्फ 75 लाख है लेकिन 4 करोड़ 20 लाख में उन्हें पंजाब ने खरीद लिया.

ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने खरीदा

साहा का बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था और अब उन्हें 1.20 करोड़ में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया.

जयदेव उनादकट 8.4 करोड़ में फिर से राजस्थान रॉयल्स के पास पहुंचे

भारत के लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट को लेकर बोलियां लग रही हैं. उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ और तेजी से उनके लिए टीमें अपने हाथ उठा रही हैं. दिल्ली और राजस्थान में उनको खरीदने के लिए जबरदस्त होड़ लगी है. अब बोली 3 करोड़ से ऊपर गई तो दिल्ली ने हाथ खींच लिए हैं और अब चेन्नई मैदान में कूद पड़े हैं. किंग्स इलेवन पंजाब भी अचानक रेस में हैं. देखते ही देखते बोली 8 करोड़ के पार चली गई है और अब आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने ही उनादकट को 8.40 करोड़ में खरीद लिया. आपको बता दें कि पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने ही उनादकट को 11.50 करोड़ में खरीदा.

ईशांत शर्मा - दिल्ली कैपिटल्स

ईशांत शर्मा की भी चांदी हो गई है. पिछले साल वो अनसोल्ड थे, इस बार दिल्ली ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख में खरीद लिया. उनका बेस प्राइज 75 लाख था.

IPL Auction 2019: मलिंगा मुंबई इंडियंस में

लसिथ मलिंगा की खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में री-एंट्री हो गई है. पिछले साल वो मुंबई के कोच थे लेकिन अबकी बार एक खिलाड़ी के तौर पर मुंबई ने उन्हें उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में ही खरीद लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोहम्मद शमी को मिले 4 करोड़ 80 लाख

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चांदी हो गई है. उन्हें 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा गया, जबकि उनका टी20 रिकॉर्ड काफी खराब है. शमी का बेस प्राइज 1 करोड़ था और उन्हें पंजाब ने 4.80 करोड़ में खरीद लिया.

वरुण एरॉन भी बिके

तेज गेंदबाज वरुण एरॉन का बेस प्राइज 50 लाख था लेकिन राजस्थान ने उन्हें 2 करोड़ 40 लाख में खरीद लिया.

मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में खरीद लिया है. मोहित ने अपने करियर की शुरुआत सीएसके के साथ ही की थी और अब वो फिर से धोनी की कप्तानी में खेलेंगे.

एडम जैम्पा नहीं बिके

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर और वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 5 गेंदबाज एडम जैम्पा को किसी ने नहीं खरीदा.

मनन वोहरा, सचिन बेबी और अंकित बावने नहीं बिके

सरफराज खान सिर्फ 25 लाख में बिके

कभी आईपीएल के सबसे चमकते सितारे कहे जाने वाले सरफराज खान अब आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ 25 लाख में बिके हैं. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.

शिवम दुबे 5 करोड़ में बिके

इस युवा बल्लेबाज के लिए पहले से ही बातेंं हो रही थीं कि इन्हें आईपीएल में अच्छे दाम मिल सकते हैं. अब आरसीबी ने शिवम दुबे को 5 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है. शिवम ने आज तक कभी भी आईपीएल में शिरकत नहीं की है.

वरुण चक्रवर्ती - 8.4 करोड़

इस खिलाड़ी का आपने आज से पहले शायद ही कभी नाम सुना हो लेकिन इस आईपीएल ऑक्शन में उन्हें पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीद लिया है. वरुण को तमिलनाडु प्रीमियर लीग और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला. वरुण एक रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज हैं.

किस टीम के पास कितना पैसा बचा?

कॉलिन इंग्रम- 6.4 करोड़

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर कॉलिन इंग्रम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा है. इंग्रम साउथ अफ्रीका के टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं उस लिहाज से उनको अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी.

शॉन मार्श, हाशिम अमला और एंजेलो मैथ्यूज नहीं बिके

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म बल्लेबाज शॉन मार्श को किसी ने नहीं खरीदा है. इसके अलावा हाशिम अमला को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला साथ ही एंजेलो मैथ्यूज के हाथ भी खाली ही रहे. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को भी किसी ने नहीं खरीदा. इन सभी के बेस प्राइज 2 करोड़ थे.

सैम कुरेन- 7.20 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले सैम कुरेन के लिए अच्छी बोलियां लग रही हैं. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ है. आखिरकार पंजाब ने उन्हें 7.20 करोड़ में खरीदकर अपना बॉलिंग लाइन अप और ज्यादा मजबूत कर लिया है.

डेल स्टेन, मॉर्कल अनसोल्ड

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी की धुरी डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल को किसी ने नहीं खरीदा.

अभी तक बिके हैं 27 खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी में फिलहाल ब्रेक चल रहा है. अभी तक कुल 27 खिलाड़ी बिक चुके हैं और अभी भी 43 जगहों के लिए नीलामी होनी बाकी है. कौन होंगे वो खुशनसीब 43 खिलाड़ी जिन्हें दूसरे सेशन में मिलेंगे खरीदार, ये जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

शरफेन रदरफोर्ड 2 करोड़ में बिके

सिर्फ 20 साल का वेस्टइंडीज के ये बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. रदरफोर्ड ने कैरेबियाई टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें 40 लाख के बेस प्राइज से दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीद लिया.

20 लाख रुपये में बिके खिलाड़ी

  • मिलिंद कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
  • देवदत्त पादिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
  • पंकज जायसवाल (मुंबई इंडियंस)
  • निखिल नाईक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • अर्शदीप सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
  • नाथू सिंह (दिल्ली कैपिटल्स)

17 साल के प्रभसिमरन सिंह को मिले 4.8 करोड़

17 साल के विकेट कीपर प्रभसिमरन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. प्रभसिमरन की बोली की शुरुआत 20 लाख के बेस प्राइज से हुई. पंजाब और बैंगलोर ने जमकर प्रभसिमरन पर बोली लगाई. आखिर में पंजाब ने अपने टीम में ले लिया.

15 साल के प्रयास बर्मन को मिले 1.5 करोड़

प्रयास रे बर्मन की उम्र सिर्फ 15 साल है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.

युवराज सिंह को मुंबई ने 1 करोड़ में खरीदा

भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे युवराज सिंह आखिरकार आईपीएल ऑक्शन 2019 में बिक गए हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.

2 करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ी (नहीं बिके)

  • ब्रैंडन मैक्कुलम (बल्लेबाज)
  • क्रिस वॉक्स (ऑल राउंडर)
  • शॉन मार्श (बल्लेबाज)
  • कोरी एंडरसन (ऑल राउंडर)
  • एंजेलो मैथ्यूज (ऑल राउंडर)

RCB के साथ अक्षदीप नाथ

ऑल राउंडर खिलाड़ी अक्षदीप नाथ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में ले लिया है. आरसीबी ने 3.6 करोड़ में खरीदा. पिछली बार भी अक्षदीप पर अच्छी बोली लगी थी.

हाशिम अमला नहीं बिके

साउथ अफ्रीका के बैट्समैन हाशिम अमला को आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.

चेन्नई और दिल्ली के 25 खिलाड़ी पूरे

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में 25-25 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं. चेन्नई के पास 3.20 करोड़ और दिल्ली के पास 7.70 करोड़ रुपये बाकी है.

IPL Action खत्म, किस टीम में कितने खिलाड़ी

आखिरी नीलामी

राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी राउंड में तीन खिलाड़ी अपनी टीम में लिए. फ्रेंचाइजी ने मनन वोहरा (20 लाख), एश्टन टर्नर (50 लाख और रियान पराग (20 लाख) को उनके बेस प्राइज पर ही खरीदा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2018,02:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT