advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पहले प्लेऑफ में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से है. इन दोनों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच में हारने वाली टीम को हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन और एलेक्स हेल्स.
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन
इस बेहद अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
चेन्नई की टीम में सैम बिलिंग्स के स्थान पर ऑलराउंडर शेन वॉट्सन आए हैं तो वहीं केन विलियमसन ने अपनी हैदराबाद टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है. नजर डालिए दोनों टीमों पर...
चेन्नई के लिए क्वालीफायर में ड्रीम स्टार्ट हुई है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मैच की पहली ही गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन को बोल्ड कर दिया है.
धवन का विकेट पहली ही गेंद पर खोने के बाद हैदराबाद की पारी को कप्तान विलियमसन ने तेजी दी है. पहले ही ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके मारे. अभी तक वो चार चौके लगा चुके हैं और दूसरे ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं.
श्रीवत्स गोस्वामी को लुंगी एंगिडी ने कैच एंड बोल्ड कर दिया है. लेफ्ट आर्म बल्लेबाजी गोस्वामी ने एंगिडी की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा एंगिडी के हाथों में समा गई. श्रीवत्स ने 9 गेंद पर 12 रन बनाए.
हैदराबाद की टीम को ये जोरदार झटका लगा है. उनके सबसे कामयाब बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन शार्दूल ठाकुर की एक लेग साइड वाइड गेंद पर जोरदार शॉट खेलने के प्रयास में विकेट कीपर धोनी को कैच थमा बैठे. हैदराबाद यहां बड़ी मुश्किल में. विलियमसन ने 15 गेंद पर 24 रन बनाए.
शाकिब भी बिल्कुल अपने कप्तान विलियमसन के अंदाज में आउट हुए हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो की लेग साइड की ओर वाइड जाती गेंद से छेड़छाड़ की और धोनी को कैच थमा बैठे. हैदराबाद की पारी अब बिखरती जा रही है. शाकिब ने सिर्फ 12 रन बनाए.
मनीष पांडे और यूसुफ पठान अब क्रीज पर हैं और दोनों ही बल्लेबाजों पर हैदराबाद को मुश्किल से निकालकर अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है. फिलहाल दोनों ही सीधे हाथ के बल्लेबाज बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
सनराइजर्स को पांचवां झटका भी लगा है. मनीष पांडे कैच एंड बोल्ड आउट हो गए हैं. रवींद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी में पांडे उलझ गए. पांडे ने सिर्फ 8 रन बनाए.
आज हैदराबाद के खिलाड़ी एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं. पहले दो खिलाड़ी लेग वाइड छेड़कर धोनी को कैच थमा बैठे और अब इसी पारी में यूसुफ पठान कैच एंड बोल्ड होने वाले तीसरे बल्लेबाज हो गए.शायद ये अपने आप में एक रिकॉर्ड भी हो सकता है. पठान ने 24 रन बनाए.
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ब्रैथवेट ने शार्दूल ठाकुर की लगातार गेंदों पर छक्के मारे और हैदराबाद को 100 पार कर दिया है. अब हैदराबाद को कार्लोस से ही उम्मीदें हैं कि वो उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाएं.
लुंगी एंगिडी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पारी के 19वें और अपने स्पेल के चौथे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए है. एंगिडी ने इस मैच में 20 रन देकर एक विकेट लिया.
आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट ने दो छक्के और एक चौका लगाया और हैदराबाद के स्कोर को 139/7 तक ले गए. ब्रैथवेट ने 29 गेंद में 43 रन बनाए. आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर (7) रन आउट हुए.
चेन्नई के स्टार ओपनर शेन वॉट्सन जीरो पर आउट हो गए हैं. हैदराबाद के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. मुकाबला रोमांचक होने वाला है दोस्तों!!
पॉवरप्ले से पहले चेन्नई को लगातार दो झटके लगे हैं. सुरेश रैना और अंबाती रायडू पवेलियन लौट गए. सिद्धार्थ कौल की गेंद पर दोनों खिलाड़ी बोल्ड हो गए. रैना ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए थे. इसके बाद रायडू क्रीज पर आए और अपनी पहली ही गेंद बोल्ड हो गए. अब कप्तान धोनी और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं.
लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी में चेन्नई के कप्तान को फंसाया और उन्हें बोल्ड कर दिया. धोनी ने 18 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाए. चेन्नई अब यहां काफी मुश्किल में है.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी अब ढहती जा रही है. ड्वेन ब्रावो भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राशिद खान की गेंद पर ब्रावो स्लिप में खड़े धवन को कैच थमा बैठे.
रवींद्र जडेजा को संदीप शर्मा ने कैच एंड बोल्ड आउट कर दिया है. जडेजा ने सिर्फ 3 रन बनाए. इस मैच का ये चौथा कैच एंड बोल्ड है.
राशिद खान ने अपने आखिरी ओवर में भी सिर्फ 1 रन दिया. एक तरीके से राशिद ने अपने दम पर ये मैच हैदराबाद की ओर मोड़ दिया है. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 11 रन दिए और 2 विकेट झटके.
हरभजन सिंह और डुप्लेसी क्रीज पर हैं. 18वें ओवर में गेंद ब्रैथवेट के पास है.
18वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर डुप्लेसी ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की लेकिन 2 रन चुराने के चक्कर में उन्होंने हरभजन को रन आउट करा दिया. राशिद खान ने एक्सट्रा कवर में गजब की फील्डिंग की ओर तेज थ्रो फेंककर हरभजन को रन आउट कर दिया. 13 गेंद पर 27 की जरूरत
19वें ओवर की शुरुआती दो गेंद ने ठाकुर के बल्ले का किनारा लिया और बाउंड्री पार गई. उसके बाद सिद्धार्थ कौल की आखिरी गेंद पर उन्होंने दनदनाता चौका जड़ा और ओवर से कुल 17 रन उड़ा लिए. चेन्नई को अब 6 गेंद पर 6 रन चाहिए.
आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार को 6 गेंद में 6 रन बचाने थे लेकिन पहली ही गेंद पर फाफ डुप्लेसी ने शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलकर छक्का मारा और चेन्नई को बड़े ही स्टाइल से आईपीएल 2018 के फाइनल में एंट्री करा दी.
चेन्नई की इस जीत में डुप्लेसी तो हीरा हैं ही, लेकिन आखिर में शार्दूल ठाकुर के 5 गेंद में 15 रन भी बहुत काम आए. इन दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए सिर्फ 8 गेंद में 27 रनों की साझेदारी हुई. हैदराबाद को समझ ही नहीं आया कि कब-कब में चेन्नई ने उनके मुंह से जीत छीन ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)