advertisement
रूस की महिला टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के नमूने में मेलडोनियम की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई गई है. इस बात की घोषणा रूस के खेल मंत्री विताली मुटको ने की. समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, मुटको ने मैच टीवी को दिए गए साक्षात्कार में कहा,
इससे पहले इसी साल मार्च में शारापोवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान लिए गए उनके खून के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम पाया गया है.
इस पदार्थ को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने एक जनवरी, 2016 को ही प्रतिबंधित पदार्थ की सूची में शामिल किया था.
इसके बाद शारापोवा को अस्थायी रूप से 12 मार्च को खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)