advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम को आखिरी ओवर में 14 रनों की दरकार थी लेकिन उमेश यादव वो रन बचा नहीं पाए और टीम इंडिया को हार नसीब हुई. उसके बाद से उमेश यादव की काफी आलोचना हो रही है लेकिन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उमेश यादव का बचाव किया है. बुमराह के मुताबिक उमेश ने अपना पूरी कोशिश की लेकिन अगर वो सफल नहीं हुए तो कोई बात नहीं, ऐसा होता है.
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो रन दिए थे और 127 के आसान से लक्ष्य को पाने के लिए आखिरी 6 गेंद पर मेहमान टीम को 14 रनों की दरकार थी. उमेश यादव ने आखिरी ओवर फेंका लेकिन वो टीम इंडिया को जिता नहीं पाए.
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा कि, “ऐसा होता है, हर हालात में डेथ ओवरों में बॉलिंग बहुत मुश्किल है. ये हमेशा 50-50 का मामला होता है. ”
बुमराह के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए वो विकेट थोड़ा मुश्किल था और 140-145 का स्कोर वहां विनिंग स्कोर होता.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. ये टी20 सीरीज का आखिरी मैच होगा जहां टीम इंडिया वापसी की कोशिश करेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भारतीय सरजमीं पर पहली टी20 सीरीज जीत की फिराक में होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)