advertisement
इंग्लैंड दौरे से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत बुरी खबर आई है. उंगली में चोट की वजह से भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. बुमराह जल्द ही अब देश लौट आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि 1 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वो फिट हो जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी. छोटे फॉर्मेट में बुमराह टीम इंडिया के सबसे मुख्य गेंदबाज हैं. ऐसे में टीम को उनकी बहुत ज्यादा कमी खलने वाली है. इंग्लैंड की टीम जो इस वक्त बहुत शानदार फॉर्म में है, वो ये खबर सुनकर राहत की सांस ले रहे होंगे.
बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर या फिर दीपक चाहर को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है. ये दोनों ही गेंदबाज फिलहाल इंडिया-ए के साथ इंग्लैंड के दौरे पर ही हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही हाल ही में आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स में भी इन दोनों के पास बड़ी भूमिका थी. ऐसे में उम्मीद है कि इन दोनों में से किसी एक को ही मौका मिले. भारतीय टीम 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी तो वहीं उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)