Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019समर स्लैम: भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल की WWE चैंपियनशिप बरकरार

समर स्लैम: भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल की WWE चैंपियनशिप बरकरार

फैटल-4 मैच में ब्रॉक लेसनर ने जीत दर्ज की. 

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
भारतीय मूल के कनाडाई पहलवान जिंदर महल
i
भारतीय मूल के कनाडाई पहलवान जिंदर महल
फोटो: WWE समरस्लैम

advertisement

WWE के इस महीने के मेन इवेंट से भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मूल के पहलवान जिंदर महल अपनी WWE चैंपियनशिप बचाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने एक छोटे मैच में ही अपने प्रतिद्वंदी शिनशुके नाकामुरा को हराने में कामयाबी पाई.

वहीं समरस्लैम के मेन इवेंट फैटल फोर मैच में ब्रॉक लेसनर ने जीत दर्ज कर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बरकरार रखी. फैटल फोर मैच में कुल चार फाइटर्स होते हैं, जो आपस में फाइट करते हैं.

ब्रॉक लेसनर ने बरकरार रखी चैंपियनशिप

फैटल फोर मैच में ब्रॉक लेसनर के अलावा ब्रॉउन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रीन फाइट में हिस्सा ले रहे थे. इस मैच में ब्रॉक लेसनर की स्ट्रोमैन ने जमकर धुनाई की. शुरूआती दौर में लग रहा था कि ब्रॉक अपना टाइटल बचाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

उन्हें दो बार स्ट्रोमैन ने अनाउंसर टेबल पर बैक बॉडी ड्रॉप लगाया. लेकिन ब्रॉक ने दमखम दिखाते हुए हार नहीं मानी. आखिरकार उन्होंने रोमन रीन पर अपना फिनिशर ‘एफ-5’ लगाया और जीत दर्ज की.

जिंदर महल भी जीते

जिंदर महल के सामने इस बार कड़ी चुनौती थी. उनके सामने जापानी फाइटर नाकामुरा थे. महल को इस मैच में कमजोर माना जा रहा था. शुरूआत में महल, नाकामुरा के सामने सुस्त और मायूस भी दिखाई दे रहे थे.

लेकिन मैच के बीच में महल के दोस्त सिंह ब्रदर्स ने अडंगा लगाना शुरू कर दिया. इसके चलते नाकामुरा का ध्यान भटक गया और महल ने मौके का फायदा उठाते हुए अपना फिनिशिंग मूव ‘खल्लास’ लगा दिया. इस तरह मैच में महल ने जीत दर्ज की.

महल भारतीय मूल के कनाडाई रेसलर हैं. वह पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जिन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Aug 2017,10:25 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT