advertisement
साल 2016 में हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन में जो-विल्फ्रेड सोंगा और बॉल गर्ल की यह पिक्चर काफी सुर्खियों में रही थी. टेनिस खिलाड़ी सोंगा को उसी बॉल गर्ल ने अब एक लेटर भेजा है, जिसे सोंगा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसके बाद वहीं फोटो एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं है.
बॉल गर्ल ने लेटर में जो-विल्फ्रेड से अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पाने के लिए माफी मांगी और सहारा देने के लिए शुक्रिया कहा.
दरअसल, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में दूसरा राउंड खेल रहे सोंगा का ध्यान अचानक एक बॉल गर्ल पर गया. उस गर्ल को टेनिस बॉल लग गई थी और वह दर्द के कारण रो रही थी. जो-विल्फ्रेड से यह देखा नहीं गया और उन्होंने बीच में ही अपना खेल रोककर बॉल गर्ल को सहारा दिया.
बॉल गर्ल ने अपने लेटर में शर्मिंदा होते हुए कहा, “उस दिन मैं चाह कर भी अपना कार्य पूरी क्षमता के साथ नहीं कर पाई थी, इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगती हूं. मुझे वायरल इंफेक्शन था और मैं कोर्ट सर्विस भी ठीक से नहीं कर पाई”
पत्र के आखिर में बॉल गर्ल ने "ऑल द बेस्ट" कहते हुए "Giuliana, AO Ballkid no. 180" लिखा.
दुनिया के 12 नंबर के खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड सोंगा इस ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं. अब उनका मुकाबला 2014 के चैंपियन स्विस स्टार स्टैन वावरिंका से होगा.
- स्रोत बीबीसी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)