Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जॉन्टी रोड्स ने चुने 5 वर्ल्ड बेस्ट फील्डर, नंबर 1 पर है ये इंडियन

जॉन्टी रोड्स ने चुने 5 वर्ल्ड बेस्ट फील्डर, नंबर 1 पर है ये इंडियन

जॉन्टी रोड्स ने बताया कि कौन हैं दुनिया के पांच बेस्ट फील्डर

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
जॉन्टी रोड्स ने बताया कि कौन हैं दुनिया के पांच बेस्ट फील्डर
i
जॉन्टी रोड्स ने बताया कि कौन हैं दुनिया के पांच बेस्ट फील्डर
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के सबसे शानदार फील्डर कहे जाने वाले जॉन्टी रोड्स ने एक लिस्ट जारी की है. आईसीसी ने रोड्स से पूछा कि उन्हें दुनिया में सबसे अच्छे पांच फील्डर कौन लगते हैं. इस लिस्ट में जॉन्टी ने एक ऑस्ट्रेलियाई, दो द. अफ्रीकी, एक इंग्लैंड से और एक भारतीय फील्डर का नाम लिया. सबसे अच्छी बात ये कि रोड्स की लिस्ट में सबसे ऊपर का नाम उसी भारतीय खिलाड़ी का रहा. जॉन्टी रोड्स के मुताबिक दुनिया में इस वक्त सबसे अच्छे फील्डर भारत के सुरेश रैना हैं.

जॉन्टी रोड्स ने अपनी लिस्ट में एंड्रयू सायमंड्स, हर्शल गिब्स, पॉल कॉलिंगवुड और एबी डिविलियर्स जैसे वर्ल्ड क्लास फील्डर्स का नाम लिया लेकिन उन्होंने फील्डिंग डिपार्टमेंट में सबसे ऊंचा दर्जा दिया सुरेश रैना को. 

इसमें कोई शक नहीं कि रैना जितने अच्छे बल्लेबाज हैं, उससे कहीं ज्यादा अच्छे फील्डर हैं. सर्कल के बाहर हों या अंदर सुरेश रैना के आसपास से गेंद निकालना बल्लेबाज के लिए बड़ी परेशानी है. रैना निर्भीक होकर फील्डिंग करते आए हैं. रोड्स शुरुआत से ही रैना की फील्डिंग की तारीफ करते रहे हैं. आईपीएल के दौरान जॉन्टी ने ट्विटर पर भी रैना की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी.

एक बार जब उनसे पूछा गया था कि भारत में उन्हें कौन सा फील्डर सबसे अच्छा लगता है तो उन्होंने कहा था.....

युवराज और कैफ दोनों ही अच्छे फील्डर रहे हैं. विराट कोहली ठीक हैं लेकिन मेरे लिए सुरेश रैना भारत के बेस्ट फील्डर हैं. 
जॉन्टी रोड्स, पूर्व क्रिकेटर, साउथ अफ्रीका

आपको बता दें कि सुरेश रैना ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 167 कैच पकड़े हैं. रैना ने 226 वनडे में 5615, 78 टी20 में 1605 और 18 टेस्ट में 768 रन बनाए हैं. फिलहाल खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से सुरेश रैना टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नीच देखिए सुरेश रैना की बेस्ट कैच और फील्डिंग.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT