advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीनपार्क स्टेडियम में अपना ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम ने शुरुआत तो सधी हुई की, लेकिन पारी खत्म होने तक लड़खड़ा गई. शुक्रवार को खेल जारी रखते हुए टीम इंडिया 318 रन का स्कोर बना आॅल आउट हो गई.
गुरुवार को खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरिज के पहले मैच में टीम इंडिया ने नौ विकेट खोकर 291 रन का स्कोर खड़ा किया था.
कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने अगले दो सेशन में अपने आठ विकेट खो दिए. दिन का खेल खत्म होने पर रवीन्द्र जडेजा 16 और उमेश यादव आठ रन पर नाबाद लौटे.
टीम इंडिया अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकामयाब रही.
कप्तान कोहली मैदान पर उतरे लेकिन दो चौकों की मदद से नौ रन बनाने के बाद तेज बॅालर नील वेगनर का शिकार हो कर वापस पवेलियन लौट गए. इश सोढ़ी ने 59वें ओवर में सेट बल्लेबाज विजय को विकेट के पीछे कैच करा भारत को तीसरा झटका दिया.
उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (18) भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके.
मेहमानों ने नियमित अंतराल पर चार विकेट लेकर भारत को दबाव में डाल दिया. भारतीय टीम ने 209 के स्कोर पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद रोहित शर्मा (35) और रविचन्द्रन अश्विन (40) ने छठें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला.
कीवी टीम की तरफ से बाउल्ट और सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. नील वेगनर, मार्क क्रेग और सोढ़ी को 1-1 सफलता मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)