advertisement
केरल हाई कोर्ट ने पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत पर बीसीसीआइ की ओर से लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है.श्रीसंत उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन पर साल 2013 में हुए IPL सीजन-6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था.
इसके बाद सितंबर 2013 में बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लाइफटाइम बैन लगा दिया था. इस मामले में दिल्ली की एक अदालत श्रीसंत को पहले ही बरी कर चुकी है हालांकि, बीसीसीआइ ने इस फैसले के बावजूद उनपर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया था.
श्रीसंथ ने बीसीसीआइ से अपने ऊपर लगा प्रतिबंध हटाने और स्कॉटलैंड लीग में मैच खेलने की इजाजत मांगी थी, लेकिन बीसीसीआइ ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी थी. इसके बाद ही श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
श्रीसंत ने केरल हाई कोर्ट में बीसीसीआइ की अनुशासन समिति की ओर से लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के फैसले को चुनौती दी थी. श्रीसंत का कहना था कि मामले की जांच करने वाले बीसीसीआइ पैनल ने दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दी थी. उन्होंने कहा था कि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)