Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खलील अहमद का ‘सर’ राहुल द्रविड़ को शुक्रिया, कहा- जहीर जैसा बनूंगा

खलील अहमद का ‘सर’ राहुल द्रविड़ को शुक्रिया, कहा- जहीर जैसा बनूंगा

खलील अहमद को एशिया कप 2018 खेलने जा रही टीम इंडिया में शामिल किया गया है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
खलील अहमद को एशिया कप 2018 खेलने जा रही टीम इंडिया में शामिल किया गया है
i
खलील अहमद को एशिया कप 2018 खेलने जा रही टीम इंडिया में शामिल किया गया है
(फोटो: Facebook @KhaleelAhmed)

advertisement

क्रिकेट एशिया कप 2018 के लिए टीम इंडिया का चुनाव हो चुका है. भारत की 16 सदस्यीय टीम में एक चौंकाने वाला नाम है- खलील अहमद. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद सिर्फ 20 साल के हैं और सबसे बड़ी बात ये कि वो राहुल द्रविड़ के चेले हैं. जी हां. ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे अंडर-19 खिलाड़ियों को टीम इंडिया की राह दिखाने के बाद अब कोच राहुल के एक और शिष्य को ब्लू जर्सी मिलने वाली है.

खलील अहमद भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं. 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम के स्ट्राइक बॉलर थे. 15 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद खलील अहमद ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और कहा....

मैं सचमुच इस वक्त कांप रहा हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं भारतीय टीम का हिस्सा हूं. ये सचमुच सपना सच होने जैसा है. मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा और मेरा यही फोकस था. हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है कि वो देश के लिए खेले. मैं राहुल द्रविड़ सर का बहुत थैंक्यू करना चाहूंगा कि उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. उन्होंने ही मुझे नर्वस लड़के से एक कॉन्फिडेंट गेंदबाज में तब्दील किया.
खलील अहमद, क्रिकेटर, भारत

खलील ने अपने क्रिकेट करियर का पूरा श्रेय राहुल द्रविड़ को ही दिया है. खलील के मुताबिक वो बहुत ज्यादा नर्वस गेंदबाज थे और अक्सर गलतियां किया करते थे लेकिन राहुल द्रविड़ ने हर कदम पर उनको सही दिशा दिखाई.

जहीर खान जैसा बनना चाहता है खलील

खलील पहले भी कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो भारत के दिग्गज लेफ्ट आर्म पेसर जहीर खान जैसा बनना चाहते हैं. खलील के मुताबिक वो हमेशा से उन्हें अपना आदर्श मानते आए हैं. खलील के मुताबिक अगर वो जहीर खान की उपलब्धियों के जरा भी पास पहुंच गए तो अपने आपको बहुत खुशनसीब मानेंगे.

जहीर खान 2011 वर्ल्ड कप के दौरान (फोटो: Reuters)

खलील अहमद के करियर पर एक नजर...

2016 अंडर-19 वर्ल्डकप खेलने के बाद खलील अहमद को उसी साल दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के लिए 10 लाख रुपये में खरीदा. उस वक्त दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच राहुल द्रविड़ थे और कप्तान जहीर खान. 2018 आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले खलील को 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. घरेलू क्रिकेट में खलील राजस्थान के लिए खेलते हैं. अभी तक उन्होंने 17 लिस्ट-ए मैचों में 22.50 की अच्छी औसत के साथ 28 विकेट अपने नाम किए हैं.

खलील काफी तेज गेंदबाजी करते हैं. 2018 के सैयद मुश्ताक अली टूर्नमेंट में खलील ने 10 मैचों में 17 विकेट लिए और टूर्नमेंट दूसरे नंबर पर रहे. हाल ही में भारत-ए के लिए उन्होंने चार देशों के टूर्नामेंट में चार मैचों में सात विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT