advertisement
इस बात का यकीन तो हर एक क्रिकेट फैन को था कि बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्के छप्पर फाड़ के लगेंगे लेकिन कोई शॉट सीधा स्टेडियम के बाहर ही चला जाएगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने तीसरे टी-20 में ऐसा छक्का मारा कि गेंद प्रेस बॉक्स की छत पर गिरते हुए स्टेडियम के बाहर ही चली गई.
राहुल के इस झन्नाटेदार छक्के का शिकार मोइन अली बने. भारतीय पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद थी, मोइन के स्पेल का पहला ही ओवर था और राहुल ने आगे बढ़कर ऐसा शॉट ताना की गेंद बिल्कुल सीधी स्टेडियम की छत पर गिरी. शॉट इतना ज्यादा भयंकर था कि छक्का खाने के बाद मोइन अली का चेहरा उतर गया. नीचे देखिए वीडियो.
भारतीय टीम की पारी में चौकों से ज्यादा छक्के लगे. आलम ये था कि छक्कों की संख्या थी 12 तो वहीं चौके लगे सिर्फ 11. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 5 छक्के सुरेश रैना ने लगाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)