advertisement
क्रिकेट जगत में आईपीएल के समापन के बाद आज से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना काल में टी20 वर्ल्ड कप ओमान और यूएई में खेला जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी की मेन्टोरशिप में भारतीय क्रिकेट टीम की भी निगाहें विश्व कप जीतने पर हैं.
वर्ल्ड कप के पहले दिन यानी आज दो मुकाबले होने हैं, पहला मुकाबला ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच हो रहा है और दूसरा मैच बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड के बीच होगा. पांच साल बाद होने जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में इस बार क्या नियम होंगे आइए हम आपको बताते हैं.
कोरोना काल के मद्देनजर इस बार दर्शकों की संख्या स्वाभविक रूप से पहले जितनी नहीं होगी. ओमान में होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए सिर्फ 3000 दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति होगी तो वहीं दूसरी ओर ओमान में 70 फीसदी तक दर्शकों को स्टेडियम प्रवेश की अनुमति होगी.
प्रत्येक जीतने वाली टीम को दो पॉइंट मिलेंगे और हारने वाली टीम को शून्य. अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपरओवर के द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
प्रत्येक जीतने वाली टीम को दो पॉइंट मिलेंगे और हारने वाली टीम को शून्य. अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपरओवर के द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
सुपरओवर टाई हो जाने पर एक और सुपरओवर कराया जायेगा. किसी वजह से अगर सुपरओवर नहीं हो पाता तो दोनों टीमों में पॉइंट बंट जाएंगे.
सेमीफइनल में अगर कोई नतीजा नहीं निकल पाया तो सुपर 12 स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल में अगर किसी कारणवश कोई फैसला नहीं हो पाता तो दोनों टीमों को विजेता माना जाएगा.
डीआरएस यानी की डिसीजन रिव्यु सिस्टम का इस्तेमाल प्रत्येक टीम एक पारी में दो बार कर सकती है. यह विश्व कप में पहली बार इस्तेमाल होने जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)