advertisement
अगर महेंद्र सिंह धोनी को हाल के समय का सबसे सफल कप्तान माना जाए, तो यह गलत नहीं होगा. उनके कप्तानी से रिटायरमेंट पर कई दिग्गज खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. ये दर्शाती हैं कि उनके साथी खिलाड़ी उनके और उनके खेल के बारे में क्या राय रखते हैं.
यहां हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट के दिग्गजों की धोनी के बारे में क्या राय है.
धोनी को लेकर विराट काफी भावनात्मक नजर आते हैं. विराट का कहना है कि उन्हें कप्तानी की प्रेरणा धोनी और पॉन्टिंग से मिली. विराट ने एक वीडियो मैसेज के जरिए धोनी के लिए अपनी बात कही है.
सुनील गावस्कर ने धोनी के फैसले को बिल्कुल सही ठहराया. वे धोनी को कितना पसंद करते हैं, इसका अंदाजा आप इन शब्दों से लगा सकते हैं.
जब धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब पॉटिंग ने बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान कहा था कि हम भूल गए हैं कि साल दर साल धोनी ने कितना ज्यादा क्रिकेट खेला है. धोनी के लिए पॉन्टिंग के शब्द कुछ यूं थे.
इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज धोनी का जबरदस्त फैन है. धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पीटरसन ने कुछ इन शब्दों में धोनी को तौला था.
अॉस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइक हसी चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. उन्होंने धोनी के साथ खेलते हुए उनके व्यक्तित्व के हर पहलू को परखा है, तभी वो कहते हैं ‘धोनी एक प्रेरणा देने वाले कप्तान हैं. मुझे उनकी कप्तानी में खेलने में मजा आया.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)