Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सहवाग को पहली मुलाकात में ही कर दिया था विराट कोहली ने चैलेंज!

सहवाग को पहली मुलाकात में ही कर दिया था विराट कोहली ने चैलेंज!

कोच अनिल कुंबले भी विराट की गलती मान लेने वाली क्वालिटी के कायल हैं.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:


(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा कि विराट को जब मुझसे पहली बार मिलवाया गया था, तब कहा गया था कि एक लड़का है जो आपको भी पछाड़ देगा. ये उस वक्त की बात है जब कोहली दिल्ली की रणजी टीम में हुआ करते थे.

सहवाग ने ये बातें मीडिया से साथ विराट कोहली पर लिखी गई किताब 'ड्रिवन' के लॉन्च पर शेयर की. ये किताब सीनियर जर्नलिस्ट विजय पल्ली ने लिखी है.

वो प्रदीप सांगवान थे जो मेरे पास आए और बोले, ‘’भईया एक लड़का है जो आपको भी पीछे पछाड़ देगा.’’ मैं इस लड़के के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हो गया था.
वीरेंद्र सहवाग
‘ड्रिवन’ विराट कोहली पर लिखी गई एक किताब का नाम है (फोटो: PTI)

सहवाग को बाद में महसूस हुआ था कि सांगवान का अपने टीम मेट विराट के लिए इतना भरोसा गलत नहीं था. इसके बाद कोहली का बखान करते हुए सहवाग ने कहा,

वो मैच था जिसमें कोहली ने अच्छे शॉट लगाए. लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ दोनों ही थे फिर भी विराट की बॉल बाउंडरी के बाहर जा रही थी. मैं जानता था वो टैलेंटेड है. लेकिन वो इतने सालों में विनम्र भी रहा.

कोहली अपनी गलती मान लेते हैं: कोच अनिल कुंबले

इंडियन क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले सिर्फ कोहली की लीडरशिप क्वालिटी से ही प्रभावित नहीं है बल्कि परिस्थिति के हिसाब से ढल जाने की क्वालिटी से भी खुश हैं.

जिस तरह से विराट मैच की तैयारी करता है वो मुझे काफी अच्छा लगता है. वो सिर्फ सबके लिए उदाहरण ही नहीं बनता बल्कि जब गलती करता है तो अपनी गलती भी मान लेता है. वो (विराट) आपके पास आएगा और कहेगा, ‘’ओके ये गलती मैंने की है. क्या हम इस बात कर सकते हैं?’’ मुझे विश्वास है कि जब वो आगे चलकर अपने करियर को देखेगा, तो उसे अपनी उपलब्धियों पर गर्व होगा.
अनिल कुंबले, इंडियन क्रिकेट कोच

टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कोहली के लिए कहा कि वो ऐसे रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं जहां उन्हें दुनिया महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद करेगी. अनिल कुंबले ने कहा कि विराट सिर्फ मैच ही नहीं खेलते हैं, बल्कि उनके पास एक अच्छा 'सेंस ऑफ ह्यूमर' भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT