Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केकेआर ने पुणे को सात विकेट से हराया, IPL 10 की नंबर-1 टीम बनी 

केकेआर ने पुणे को सात विकेट से हराया, IPL 10 की नंबर-1 टीम बनी 

पुणे को हराकर केकेआर प्वाइंट्स टेबल में सारी टीमों से ऊपर पहुंच गई है

शशांक याज्ञनिक
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: IANS)
i
(फोटो: IANS)
null

advertisement

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स को खूब रास आया. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए. उसके जवाब में केकेआर ने दूसरी पारी में जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.

उथप्पा का चल गया जादू

दूसरी पारी में 183 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए सुनील नरेन और गौतम गंभीर की जोड़ी को तीसरे ही ओवर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने तोड़ दिया. नरेन अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन उनको धोनी ने अपने ही स्टाइल से रन आउट कर दिया.

लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उत्थप्पा ने गंभीर के साथ पारी को संभाला और 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 45 रन था. छठे ओवर के बाद गंभीर ने एक छोर संभाले रखा और दूसरे छोर से उथप्पा लगातार पुणे के गेंदबाजों पर बरसते रहे. इसी के साथ सिर्फ 26 गेंदों में उथप्पा ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.

गंभीर और उथप्पा ने 158 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की. उथप्पा ने 47 गेंदों में 87 रन की लाजवाब पारी खेली.

दूसरी पारी में पुणे एक बार भी केकेआर के ऊपर दबाव नहीं बना पाया और सिर्फ 35 गेंदों में गंभीर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. गंभीर 46 गेंदों में 62 रन और उत्थप्पा 47 गेंदों में 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए. गंभीर और उत्थप्पा की 158 रनों की साझेदारी की मदद से केकेआर ने मैच को अपने नाम कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने ओपनर अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी की मदद से पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए थे. हालांकि, 7वें ओवर में राहुल त्रिपाठी को 36 रन पर एक मौका मिला. लेकिन त्रिपाठी इस मौके को भुनाने में असफल रहे और इस आईपीएल सीजन में अपना तीसरा मैच खेल रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला की गेंद पर 38 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

त्रिपाठी के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने रहाणे का भरपूर साथ दिया. लेकिन अपने अर्धशतक के करीब पहुंचते ही रहाणे पर प्रेशर साफ दिखने लगा था. सुनील नरेन ने इसका फायदा उठाते हुए रहाणे (46) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 37 गेंदों 51 रन बनाए और टीम को 182 के स्कोर तक पहुंचाया.

रहाणे की जगह बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने आते ही 4 गेंदों पर 13 रन जड़ दिए. लेकिन इस स्कोर को धोनी केवल 23 रन तक ही ले जा सके और चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर चकमा खाते हुए अपना विकेट गंवा बैठे. उसी ओवर में कुलदीप यादव ने मनोज तिवारी को भी 1 रन पर चलता किया.

IPL 10 की पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Apr 2017,11:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT